इराक: बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास फिर हमला, दागे 5 रॉकेट- मध्‍य पूर्व में बढ़ सकता है तनाव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 27, 2020

इराक: बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास फिर हमला, दागे 5 रॉकेट- मध्‍य पूर्व में बढ़ सकता है तनाव




  • अंतर्राष्ट्रीय10:05 am सोमवार 27 जनवरी, 2020 बगदाद इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, दूतावास के पास 5 रॉकेट गिरे हैं। हमले में किसी के घायल होने की या जान जाने की जानकारी नहीं है। हालांकि, अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। कुछ दिन पहले भी ऐसे रॉकेट हमले किए गए थे जिसके आरोप ईरान पर लगे। अमेरिका ने इसके लिए ईरान को बड़ा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच संबंध बिगड़ गए हैं। अमेरिका ने कमांडर सुलेमानी को इराक में मार दिया था।बता दें कि कुछ दिन पहले ही बगदाद में ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागे गए थे। ग्रीन जोन मध्य बगदाद में है, जहां सरकारी इमारतें और राजनयिक दूतावास स्थित हैं। बता दें कि ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हवाई हमले में मौत के बाद से ही क्षेत्र में ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ा है।दूसरी ओर बगदाद में इराकी सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार के कामकाज के तरीके और अमेरिकी सुरक्षा बलों के लगातार देश में बने रहने को लेकर कई सप्ताह से चल रहे प्रदर्शनों के चलते इराक में काफी तनाव का माहौल बना हुआ है। 





 


Post Top Ad