हरदोई शाखा की क्षमता वृद्धि हेतु 6 करोड़ 30 लाख रुपये स्वीकृत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2020

हरदोई शाखा की क्षमता वृद्धि हेतु 6 करोड़ 30 लाख रुपये स्वीकृत

लखनऊ: 5:55 p.m. सोमवार20 जनवरी, 2020

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा हरदोई शाखा के 159.291 किमी0 से 251.093 किमी0 तक क्षमता स्थापित करने की परियोजना हेतु नरामदनापुर तथा मझगंवा तालाबों के लिए पुनरोद्धार हेतु प्राविधानित धनराशि, जो बचत की है अर्थात कुल धनराशि 630 लाख रुपये धनराशि को अंतरण के माध्यम से व्यय किये जाने की वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन को निर्देश दिए गये हैं।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इस संबंध में आज जारी शासनादेश में कहा गया है कि अवमुक्त की जा रही धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों पर नियमानुसार सेन्टेज चार्ज एवं लेबर सेस का भुगतान तथा व्यय प्रबंधन एवं शासकीय व्यय में मितव्ययिता के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों का विशेष रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समय से पूर्व कराये जाने की जिम्मेदारी मुख्य अभियन्ता द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी।

Post Top Ad