गो-सेवा आयोग के अध्यक्ष ने राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चक गंजरिया का निरीक्षण किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2020

गो-सेवा आयोग के अध्यक्ष ने राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चक गंजरिया का निरीक्षण किया

लखनऊ: 6:20 p.m.सोमवार 20 जनवरी, 2020

     उ0प्र0 गो-सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्यामनंदन सिंह द्वारा आज राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चक गंजरिया, पशुपालन विभाग, निबलेट बाराबंकी के अधीन कार्यरत इकाईयां जैसे साहीवाल डेरी फार्म, मिल्क पार्लर, पशु चिकित्सालय, भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला, कुक्कुट फार्म, बटेर फार्म, बायोगैस, फीड प्लांट इन्सीनेटर आदि का निरीक्षण किया गया। 

यह जानकारी सचिव गो-सेवा आयोग, उ0प्र0 लखनऊ ने आज यहां देते हुए बताया कि गो-सेवा आयोग अध्यक्ष ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक, राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चक गंजरिया पशुपालन विभाग निबलेट बाराबंकी से गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के विषय में वार्ता की और इसके साथ ही भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि भू्रण प्रत्यारोपण तकनीक को गोशालाओं में भी लागू किये जाने की सम्भावना पर विचार किया गया।

Post Top Ad