एन0आई0आर0डी0 व पी0आर0, हैदराबाद के सहयोग से पी0ई0एस0 एप्लीकेशन पर राष्ट्र स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2020

एन0आई0आर0डी0 व पी0आर0, हैदराबाद के सहयोग से पी0ई0एस0 एप्लीकेशन पर राष्ट्र स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया 

लखनऊः 5:55 p.m. मंगलवार21 जनवरी, 2020

पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज स्थित पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) लखनऊ में एन0आई0आर0डी0 व पी0आर0, हैदराबाद के सहयोग से पी0ई0एस0 एप्लीकेशन पर राष्ट्र स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड, पंजाब, उत्तराखण्ड, गुजरात सहित 10 प्रदेशो, एन0आई0आर0डी0 व पी0आर0, हैदराबाद तथा भारत सरकार के 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

      यह जानकारी संयुक्त निदेशक पंचायतीराज श्री के0एस0अवस्थी ने दी है। उन्होने बताया कि कार्यशाला का शुभारम्भ श्री आलोक प्रेम नागर, संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार व सुश्री किंजल सिंह, आई0ए0एस0 निदेशक पंचायती राज, उ0प्र0 द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस अवसर पर श्री आलोक प्रेम नागर, संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार ने पंचायत के विभिन्न साफ्टवेयरों की जानकारी दी तथा उनके लाभ के विषय में विस्तार से बताया। श्री नागर ने एक्शन साॅफ्ट, प्लान प्लस का उदाहरण देते हुए बताया कि इन साफ्टवेयरों पर कार्य करना बहुत सरल है। श्री नागर ने बताया कि देश की यह पहली कार्यशाला है जो उत्तर प्रदेश (लखनऊ) में आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश एक केन्द्र स्थल है तथा लखनऊ में पंचायत साफ्टवेयर में बहुत कार्य हुआ है और यहां साफ्टवेयर की एक अच्छी टीम है। इस प्रकार की कार्यशाला अन्य प्रान्तो में भी आयोजित करने की जानकारी भी दी।

      इस अवसर पर निदेशक पंचायती राज श्रीमती किंजल सिंह ने एन0आई0आर0डी0 व पी0आर0, हैदराबाद व भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय का प्रिट लखनऊ में ट्रेनिंग आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा पंचायत ई-साफ्टवेयर के लाभ तथा इसको लागू करने में आने वाली कठिनाईयों पर चर्चा की और कार्यशाला में आये अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि वे अपने प्रान्त में पंचायतो में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ई-पंचायत के विभिन्न साफ्टवेयर पर कार्य करने हेतु प्रशिक्षित करे।

      इस अवसर पर संयुक्त निदेशक के0 एस0 अवस्थी ने पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार, एन0आई0आर0डी0 व पी0आर0, हैदराबाद एवं एन0आई0सी0 तथा विभिन्न प्रान्तों से आए समस्त जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वागत किया और कार्यशाला में पी0ई0एस0 एप्लीकेशन पर प्रभावी ढंग से चर्चा करने की सलाह दी।

      इस अवसर पर श्री आर0एस0 चैधरी, उप निदेशक (पं0)/नोडल अधिकारी, राज्य वित्त आयोग ने वित्तीय व्यवस्था के विषय में जानकारी दी।

Post Top Ad