ईरानी हैकरों ने हैक की अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट, बदले का दिया संदेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 5, 2020

ईरानी हैकरों ने हैक की अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट, बदले का दिया संदेश



  • राष्ट्रीय समाचार01:57 pm रविवार 5 जनवरी, 2020 वाशिंगटन खुद को ईरान के हैकर्स बताने वाले एक संगठन ने अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली और उस पर वाशिंगटन द्वारा ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के लिए बदले का संदेश लिख दिया। समाचार पत्र 'द गार्जियन' के अनुसार, अमेरिका की फेडरल डिपोजिटरी लाइब्रेरी प्रोग्राम की वेबसाइट के स्थान पर शनिवार को 'ईरानी हैकर्स' शीर्षक के साथ एक पेज खुलने लगा। इस पेज पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडा दिख रहा था।पेज पर लिखा था, "सुलेमानी की शहादत..सालों तक उनके अथक प्रयासों का इनाम था।" पेज पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे पर ईरान से छोड़ी गई एक मुट्ठी से घूंसा पड़ रहा है और मिलाइलें उड़ रही हैं। तस्वीर पर आगे लिखा है, "उनके जाने और ईश्वर की ताकत के साथ उनका काम और रास्ता बंद नहीं होगा और उनके खून और अन्य शहीदों के खून से अपने गंदे हाथ रंगने वाले उन अपराधियों से बदला लिया जाएगा।" काली बैकग्राउंड के पेज पर सफेद रंग से एक और कैप्शन लिखा था, "ईरान की साइबर क्षमता का यह छोटा-सा नमूना है।"इराक में शुक्रवार तड़के एक ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत होने के बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि सुलेमानी बगदाद में अमेरिका कर्मियों पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अमेरिका ने ईरान के 52 ठिकानों पर निशाना लगाया हुआ है और अगर ईरान ने बदले की भावना के तहत अमेरिकी लोगों या संपत्तियों पर हमला किया तो अमेरिका उन ठिकानों पर 'तुरंत और घातक' हमला करेगा।



Post Top Ad