एडवेंचर विलेज में आये युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया -प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 15, 2020

एडवेंचर विलेज में आये युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया -प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा

साहसिक गतिविधियां युवाओं के शारीरिक और मानसिक 

विकास में सहायक

राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 में एडवेंचर विलेज का  भव्य समापन


लखनऊ: 8:45 p.m.बुधवार15 जनवरी, 2020   


 उत्तर प्रदेश में आयोजित 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अन्तर्गत जेल रोड स्थित पीआरडी ग्राउंड में बने ‘एडवेंचर विलेज’ में सोमवार से शुरू हुए साहसिक खेलों का समापन आज युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चले एडवेंचर विलेज में युवाओं ने बहुत उत्साह एवं मनोयोग से प्रतिभाग किया और इन साहसिक खेलकूद की गतिविधियों से युवाओं में शारीरिक एवं मानसिक आत्मविश्वास और दृढ़ता बढ़ेगी। उन्होंने युवाओं को अंत तक हिम्मत न हारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना।

प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि एडवेंचर विलेज में देश के विभिन्न प्रदेशों से आये युवाओं ने विभिन्न साहसिक गतिविधियों जैसे जीप लाइन, वर्मा ब्रिज, आर्टिफिशियल राक वाल, तीरंदाजी, गन शूटिंग, कमांडों नेट, स्लेडिग नेट, फ्री हैंड जोरबिंग, मोंकी क्राल, रेपलिंग आदि में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि एडवेंचर विलेज में आयोजित गतिविधियों ने युवाओं में एक अलग शौर्य और साहस का संचार किया होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव के माध्यम से प्रेरणा पाकर युवा खेलकूद की गतिविधियों को अपने नियमित जीवन में शामिल करेंगे और ‘‘फिट यूथ फिट इण्डिया’ को मूर्त रूप देंगे।

एडवेंचर विलेज के समापन कार्यक्रम में आंख पर पट्टी बांधकर शूटिंग, तलवारबाजी, मार्शल आर्ट आदि विधाओं का प्रदर्शन किया गया। नोडल अधिकारी के रूप में पंजाब के राज्य निदेशक  श्री सुखदेव सिंह, विशेष सचिव युवा कल्याण, श्री रामप्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी, डॉ लाल सिंह जिला युवा समन्वयक, श्री रजत बरनवाल, जिला युवा समन्वयक, श्री परमजीत सिंह जिला युवा समन्वयक और नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों ने  इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

Post Top Ad