दिल्ली: पीरागढ़ी में बैटरी फैक्ट्री में आग के बाद ब्लास्ट, इमारत जमींदोज, दमकल कर्मी समेत कई लोग फंसे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 2, 2020

दिल्ली: पीरागढ़ी में बैटरी फैक्ट्री में आग के बाद ब्लास्ट, इमारत जमींदोज, दमकल कर्मी समेत कई लोग फंसे




  • मुख्य समाचार

  • दिल्ली11:43 am बृहस्पतिवार 2 जनवरी, 2020 नई दिल्ली दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक फैक्ट्री में भीषण लग गई है और जोरदार धमाके के चलते बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई है। इस आग में दमकर कर्मी सहित कई लोगों के फंसे होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ये हादसा एक बैट्री की फैक्ट्री में हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैक्ट्री में रुक-रुक के धमाके हो रहे हैं। बता दें कि तड़के आग की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी बचाव के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक जोर का धमाका हुआ और बिल्डिंग ही धराशायी हो गई।जानकारी के अनुसार राहत व बचाव कार्य के दौरान फैक्टरी में एक ब्लास्ट हुआ जिसके चलते इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया और इसमें मौजूद कई लोग फंस गए हैं, जिसमें तीन दमकलर्मी भी शामिल हैं। इस वक्त एनडीआरएफ की टीम और दमकर्मी राहत व बचाव का कार्य कर रहे हैं। बता दें कि यह फैक्टरी ओकाया बैटरी की है। बताया जा रहा है कि मलबे में फंसे तीन दमकलकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया है।इस घटना के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं पूरी घटना पर बारीकी से नजर रखे हुए हूं। दमकलकर्मी अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। जो लोग फंसे हैं उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूं।जानकारी के अनुसार ये आग गुरुवार सुबह चार बजकर 23 मिनट पर लगी। ‌आग लगने की वजहों का फिलहाल पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। दमकलकर्मी जब आग को बुझाने का काम कर रहे थे तभी वहां हुए धमाके से इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। जिससे कई दमकलकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।




Post Top Ad