चीन के इस बाजार में मिलते हैं 112 तरह के अजीबोगरीब जंगली जानवर, जहां से दुनिया भर में फैला coronavirus - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 29, 2020

चीन के इस बाजार में मिलते हैं 112 तरह के अजीबोगरीब जंगली जानवर, जहां से दुनिया भर में फैला coronavirus




  • 09:57 am बुधवार 29 जनवरी, 2020 चीन चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस की वजह से अब तक दुनियाभर में करीब 6052 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 5974 मरीज तो सिर्फ चीन के ही है। इस वायरस से करीब 132 लोगों की जान जा चुकी है। आइए जानते हैं वुहान के उस जानवर बाजार के बारे में जहां इंसानों के खाने के लिए मिलते हैं अजीबोगरीब जंगली जानवर...चीन के शहर वूहान का हन्नान सी-फूड मार्केट हैरान कर देने वाला है। इसे चीन के जंगली जानवरों से लेकर समुद्री जंतुओं के फ्रेश मीट का सबसे बड़ा सुपर मार्केट माना जाता है।  यहां पर सांप से लेकर भालू, ऊंट, गधा, चमगादड़ ऐसे ऐसे जंतुओं के मीट मिल जाएगा, जो आप सोच भी नहीं सकते। असल में ये बाजार अचानक पूरी दुनिया में इसलिए भी चर्चा में आ गया है, क्योंकि माना जा रहा है कि चीन से जो जानलेवा वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है, वो इसी बाजार की आबोहवा में पैदा हुआ है।रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब दो-तीन साल पहले जब वूहान में तमाम तरह के जानवरों के मीट का ये सुपर बाजार खुला तो ये देश का सबसे बड़ा और अनोखा सी-फूड मार्केट था। हालांकि पूरे चीन में छोटे स्तर से ऐसे बाजार बहुतायत में हैं। वूहान सी-फूड मार्केट की खासियत ये है कि यहां  112 से ज्यादा जंतुओं का मीट मिलता है। आप आर्डर दीजिए, अपने सामने कटवाइए और घर ले जाइए।भालू से लेकर हिरण ना जाने कितने ही जानवर इस बाजार में जिंदा पिंजरों पर लटके रहते हैं। आर्डर आते ही उन्हें कस्टमर के सामने पलक झपकते मशीनों या हाथ से काट दिया जाता है। ये बाजार है ही ऐसा कि कोई भी इसे देखकर हैरान रह जाए।इस बाजार की आबोहवा, हाइजीन और यहां से बीमारियों के पैदा होने को लेकर पहले भी तमाम तरह आशंकाएं जाहिर होती रही हैं लेकिन बाजार बदस्तूर चलता रहा। अब न्यू कोरोना वायरस के जानलेवा महामारी बनने के बाद हन्नान सी-फूड मार्केट को बंद किया जा चुका है। चीन ने दवाइयों के छिड़काव से इस बाजार को सेनिटाइज कर दिया है। कोरोना वायरस के दुष्परिणामों का सामना कर रहे चीन ने अब देश में वन्य जीवों के मांस के कारोबार पर फिलहाल अस्थायी रोक लगा दी है। 



Post Top Ad