भारत समेत दुनियाभर में डाउन हुआ Whatsapp, यूजर्स नहीं भेज पा रहे फोटो व वॉयस मेसेज  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2020

भारत समेत दुनियाभर में डाउन हुआ Whatsapp, यूजर्स नहीं भेज पा रहे फोटो व वॉयस मेसेज 




  • बिज़नेस07:42 pm रविवार 1 जनवरी, 2020 नई दिल्ली भारत समेत दुनियाभार में सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में आई तकनीकी खराबी के कारण यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि वह अपने दोस्तों के व्हाट्सएप पर फोटो और वॉयस मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप में तकरीबन शाम 4 बजे समस्याएं आनी शुरू हुईं। रविवार को यूजर्स ने शिकायत की है कि वह फोटो, जिफ, स्टिकर और वीडियो भेजने या प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इस बीच व्हाट्सएप पर मैसेज के द्वारा बात करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं किया गया।डाउनडिटेक्कटर के अनुसार व्हाट्सएप यूजर्स ने शाम 4:00 बजे के बाद एप पर यूजर्स ने शिकायतें करनी शुरू की। इसके बाद शाम 5:00 बजे तक आउटेज रिपोर्ट्स ने आसमान छू लिया। डाउनडिटेक्कटर द्वारा जारी किए गए आउटेज ग्राफ के अनुसान 4 से 5 बजे के बीच व्हाट्सएप को लेकर कई शिकायतें आईं। इस बीच फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप भारत, ब्राजील और संयुक्त अरब अमीरात के मध्य-पूर्व के कुछ हिस्सों में यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोप के कई देशों में भी व्हाट्सएप डाउन रहा।बता दें कि व्हाट्सएप में ऐसी ही एक समस्या का सामना यूजर्स ने पिछले वर्ष 2019 में किया था। पिछले साल भी फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स ने शिकायत की थी कि वह इन एप्स पर फोटो, वीडियो या अन्य फाइलें भेजने या पाने में असमर्थ हैं। कंपनी ने बाद में ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी दी कि उन्हें एप्स में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी है वह समस्या को जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहा था।




Post Top Ad