बगदाद एयरपोर्ट पर US 'स्ट्राइक', मिसाइलें दाग कर ईरान के 'बाहुबली' जनरल सहित 8 लोग मारे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 3, 2020

बगदाद एयरपोर्ट पर US 'स्ट्राइक', मिसाइलें दाग कर ईरान के 'बाहुबली' जनरल सहित 8 लोग मारे




  • समाचार

  • अंतर्राष्ट्रीय09:41 am शुक्रवार 3 जनवरी, 2020 बगदाद बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी सेना द्वारा मिसाइल हमला किया गया जिसमें ईरान के शीर्ष कमांडर सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। ताजा हमले के बाद अमेरिका और ईरान में तनाव और बढ़ने के आसार हैं। वहीं इराक से भी अमेरिकी संबंधों में खटास आ सकती है। अमेरिका ने 3 कत्यूषा मिसाइल दागे जिससे बगदाद हवाई अड्डे पर भीषण तबाही मची। हवाई अड्डे पर मौजूद ईरान और हिज्बुल्लाह की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा। अमेरिका ने यह हमला खुफिया जानकारी मिलने के बाद किया। अमेरिका ने यह भी दावा किया कि मारा गया ईरानी कमांडर अमेरिकी नागरिकों पर हमले की साजिश रच रहा था। अमेरिका के इस हमले में ईरान की कुद्स फोर्स के शीर्ष कमांडर कासिम सोलेमानी की भी मौत हो गई है। वहीं पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सिज (पीएमएफ) का डिप्टी कमांडर अबु महदी अल-मुहांदिस भी मारा गया है। पीएमएफ ने इस भी इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इराकी सैन्य बल के घायलों को लेकर पुष्ट जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा नए साल की पूर्व संध्या के हमले के बाद अमेरिका के साथ तनाव के बीच यह हमला हुआ है। वहीं अमेरिका ने उसके इराक के अपने दूतावास में मंगलवार को हुई तोड़फोड़ और 'अमेरिका की हत्या' के नारे लगाने के बाद और सैनिकों को यहां भेजने का फैसला लिया है।हमने निर्णायक रक्षात्मक कार्रवाई की हैव्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने विदेशी आतंकवादी संगठन ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स-क्वैड्स फोर्स के प्रमुख कासिम सोलेमानी की हत्या करके विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए निर्णायक रक्षात्मक कार्रवाई की है। व्हाइट हाउस ने यह भी दावा किया कि कासिम सोलेमानी सक्रिय रूप से इराक और उस क्षेत्र में रह रहे अमेरिकी राजनयिकों और अन्य सदस्यों पर हमले की योजना बना रहे थे।हमला हमने किया, अमेरिका ने की पुष्टि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर अमेरिका का झंडा पोस्ट किया है। वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि इस हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सोलेमानी की मौत हो गई है।




Post Top Ad