अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5:00बजे तक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 14, 2020

अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5:00बजे तक

दिनांक-14-01-2020,दिन :मंगलवार*      


👉 *खैर क्षेत्र में बाइक सवार युवकों से बदमाशों ने लूटे ₹52000,पुलिस जांच में जुटी*
खैर कोतवाली क्षेत्र के सोमना रोड एचना गांव के पास एक बन्द पड़े भट्ठे के समीप चार बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार तीन भाइयों से तमंचे की नोक पर लूटे ₹52000,लूट की सूचना पर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यामीन,सोनू, सलीम पुत्रगण शरीफ खा निवासी पुरानी तहसील के पीछे से पूछताछ करते हुए बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार यामीन और उसके भाई पशु बेचकर किसान को पैसा देने जा रहे थे।तभी रास्ते में करीब आठ नौ बदमाशों ने तीनों भाइयों को रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी।विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उनके पास रखे ₹52000 लूट कर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।👉 *क्वार्सी क्षेत्र में ट्रक पलटने से परिचालक की मौके पर मौत,चालक गंभीर घायल*


क्वार्सी क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पनेठी के पास आज सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें परिचालक उपनेश (22 वर्षीय) पुत्र सुखरामपाल की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि,चालक जितेंद्र कुमार निवासी नगला मोहन एटा घायल हो गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाते हुए घायल और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी।सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत*


थाना जवां क्षेत्र के गांव बरौली निवासी सचिन (28 वर्षीय) पुत्र महावीर सिंह आज किसी काम से बाइक द्वारा रसलगंज आए थे।वहां से वापस लौटते समय बरौली के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया,हादसा देख स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक वाहन चालक फरार हो गया।लोगों ने पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए।घटना देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।


👉 *अलौकिक चमत्कारों में छुपे विज्ञान के प्रयोगों पर विज्ञान प्रदर्शनी 22 जनवरी को*
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब अलीगढ़ द्वारा 22 जनवरी को अलौकिक चमत्कारों में छुपे विज्ञान के प्रयोगों का प्रदर्शन व उनकी व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड अकराबाद के राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में किया जा रहा है, जिसमें केवल विकास खण्ड अकराबाद के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं ही प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने ब्लॉक अकराबाद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि अपने विद्यालय से इच्छुक विद्यार्थी को प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।


👉 *एसडीएम खैर ने किया सीएचसी खैर का औचक निरीक्षण,अधिकतर स्टाफ मिला अनुपस्थित*
एसडीएम खैर अंजुम बी ने सीएचसी खैर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उन्हें अधिकतर स्टाफ अनुपस्थित मिला,जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा सीएचसी में ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही एसडीएम खैर अंजुम बी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सुबह सीएचसी खैर का निरीक्षण किया गया तो देर से आने वाले अधिकारी कर्मचारियों को 10:10 पर अनुपस्थित दर्शाते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु  चिकित्सा अधीक्षक को आदेश दिए।जिनमें भीम सिंह ऑप्टोमेट्रिस,प्रभुता सिंह काउंसलर,अंकुर सक्सेना ब्लॉक अकाउंट मैनेजर,सतीश कुमार ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, उदित नारायण सिंघल ऑप्टोमेट्रिस,सना फातिमा काउंसलर,शैलेंद्र कुमार बीपीएम  एवं आरबीएस के यूनिट एवं पुष्पेंद्र कुमार तथा राजीव कुमार  1 जनवरी 2020 से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे।जिसके क्रम में अधीक्षक ने बताया कि दोनों कर्मचारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिए गए हैं।इस मौके पर कंगारू मदर केयर यूनिट के 2 डॉक्टर उपस्थित रहे।


👉 *योगी सरकार का फैसला,यूपी में टैक्स फ्री हुई अजय की तानाजी,फिल्म की कमाई को मिल सकती है रफ्तार*
10 जनवरी को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म तानाजी:द अनसंग वॉरियर ने सिनेमाघर में दस्तक दी थी।बता दें कि फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है।अजय देवगन की फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण की छपाक भी रिलीज हुई थी।दीपिका की छपाक को तीन राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था।उत्तर प्रदेश में फिल्म तानाजी के टैक्स फ्री होने का बड़ा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है।फिल्म ने अभी तक कुल 61.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।ऐसे माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।बता दें कि अजय देवगन की फिल्म तानाजी के साथ ही साथ दीपिका की फिल्म छपाक का असर राजनीति के मैदान में भी देखने को मिल रहा है।एक तरफ जहां कांग्रेस के कई नेता छपाक का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के कई नेता तानाजी के समर्थन में हैं।दोनों ही पार्टियों के नेता फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही साथ फिल्म की मुफ्त टिकटें भी बांट चुके हैं। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक पीड़ित की जिंदगी पर आधारित है।


👉 *सिटी मजिस्ट्रेट ने किया मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल का निरीक्षण, निरीक्षण में 8 स्टाफ मिला अनुपस्थित*
सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह ने मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिसमे उन्हें अस्पताल का 8 स्टाफ अनुपस्थित मिला,सफाई व खाने की गुणवत्ता ठीक नही थी।जिस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए।कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।अस्पताल में आने वाले मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाए।इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला अस्पताल का निरीक्षण किया है और निरीक्षण की आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।जिससे लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही की जा सके।


👉 *ड्रोन रखने वाले नागरिक 31 जनवरी तक कराएं ड्रोन का पंजीकरण:उड्डयन मंत्रालय*
भारत के उड्डयन मंत्रालय ने ड्रोन रखने वाले नागरिकों को 31 जनवरी तक पंजीकरण करवाने के लिए कहा है।साथ ही चेताया है कि इसके गैर पंजीकृत ड्रोन व उनके ऑपरेटरों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।माना जा रहा है कि सरकार ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी सेना द्वारा ड्रोन का उपयोग कर की गई हत्या के बाद यह सख्ती कर रही है।मंत्रालय के अनुसार बड़ी संख्या में ड्रोन और ड्रोन ऑपरेटर नागरिक उड़ान अनिवार्यताओं (सीएआर) का पालन नहीं कर रहे हैं।ऐसे में एक अवसर दिया जा रहा है कि वे अपना व अपने ड्रोन का स्वैच्छिक खुलासा 31 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण से करें।


👉 *एसडीएम इगलास ने सीएचसी इगलास का किया औचक निरीक्षण,लिया व्यवस्थाओं का जायजा* 
एसडीएम इगलास अंजनी कुमार सिंह ने सीएचसी इगलास का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें एसडीएम इगलास अंजनी कुमार ने बताया कि निरीक्षण में उन्हें एक स्टाफ नर्स दुर्गेश को छोड़कर अधिकतर स्टाफ मौके पर उपस्थित मिला तथा सीएचसी में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी प्रकट की और एमओआईसी इगलास को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही एसडीएम इगलास अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी इगलास का निरीक्षण किया है और इसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।


👉 *डीपीओ व बीडीओ टप्पल ने ताहरपुर गांव में विकास कार्यों की जांच की*
जिला कार्यक्रम अधिकारी व बीडीओ टप्पल श्रेयश कुमार द्वारा आज ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम ताहरपुर में मौके पर जाकर ग्राम वासियों के समक्ष शौचालय एवं अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमे ग्राम ताहरपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। साथ में प्रेरणा एप के माध्यम से स्कूल की रिपोर्ट भेजी गई।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जांच की भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट अगले दो दिवस में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाएगी।


👉 *विद्युत चोरी करते पकड़े गए 27 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज*
थाना गांधी पार्क के ग्राम भदेशी एवं थाना सिविल लाइन के मेडिकल रोड पर चलाए गए अभियान में 27 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए।सभी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।ग्राम भदेशी में प्रातः 6 बजे ही विद्युत वितरण खंड प्रथम बौनेर के अधिकारी पहुंच गए और चेकिंग करने लगे।टीम को यहां पर 17 व्यक्ति विद्युत चोरी करते हुए पाए गए।7 व्यक्ति काटे गए संयोजनों को पुनः जोड़कर विद्युत का प्रयोग करते हुए पाए गए।धारा 138 (बी) के अंतर्गत कार्यवाही की गई,जिनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट विद्युत चोरी निरोधक थाना बारहद्वारी पर पंजीकृत कराई गई है।विद्युत नगरीय वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता एसके जैन ने बताया कि मेडिकल रोड में चलाए गए अभियान के दौरान तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है।


👉 *एडीएम वित्त ने एसडीएम अतरौली के साथ सीएचसी अतरौली व 100 बेड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण*
एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने एसडीएम अतरौली पंकज कुमार के साथ सीएचसी अतरौली व 100 बेड अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण में अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठीक नही थी।जिसको लेकर एडीएम वित्त ने नाराजगी जताई और कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अस्पताल की 24 घण्टे में व्यवस्थाएं बेहतर होनी चाहिए।इसके साथ ही एसडीएम अतरौली पंकज कुमार ने बताया कि आज जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी अस्पताल का निरीक्षण किया है।जिसमें 2 एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिले। उनके बेहतर इलाज करने के साथ साथ क्षेत्र में एचआईवी के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं तथा अनुपस्थित चिकित्सक डॉ.शमशुद्दीन,डॉ जलद कुमार,मनोहर,पवन कुमार राघव एसटीएस rntcp अनुपस्थित मिले जिनके वेतन काटने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।


👉 *अलीगढ़ सर्राफा समिति ने सर्राफा कारोबारियों से हॉलमार्किंग के लिए तैयार होने का किया आह्वान*
अलीगढ़ सर्राफा समिति ने सभी सर्राफा कारोबारियों से हॉल मार्किंग के लिए तैयार रहने एवं इससे संबंधित तमाम प्रक्रिया पूरी कर लेने का आह्वान किया है। रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में आयोजित कमेटी की आम सभा में हॉल मार्किंग एवं जीएसटी पंजीयन के लिए सर्राफा कारोबारियों को जागरूक किया गया।समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल सोनी ने कहा कि 15 जनवरी के बाद कानूनी तौर पर हॉल मार्किंग अनिवार्य होने जा रहा है।इससे संबंधित दिशा-निर्देश पहले ही मिल चुका है।कारोबारियों को जीएसटी पंजीयन से होने वाले लाभों से भी अवगत कराया गया।इसके अतिरिक्त सर्राफा मार्केट में सुरक्षा को लेकर विचार मंथन किया गया।इस मौके पर विजय सर्राफ,अतुल सर्राफ,दीपेंद्र वार्ष्णेय,मनित अग्रवाल,अखिलेश वार्ष्णेय,अमित कुमार थे।


👉 *किशोर ने मोबाइल फोन न दिलाने पर किया विषाक्त का सेवन,इलाज के दौरान हुई मौत*
पिसावा क्षेत्र के गांव विक्रमगंज में एक किशोर को परिजनों ने मोबाइल फोन नहीं दिलाया तो नाराज होकर उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया।ग्रामीणों के अनुसार,सुमित (17वर्ष) पुत्र सत्येंद्र कुमार ने पिसावा से 12वीं की थी।वह अलीगढ़ स्थित कोचिंग सेंटर में आगे की तैयारी कर रहा था।कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था।उसने नेवी में सेवारत अपने बड़े भाई चेतन कुमार से महंगा स्मार्ट फोन दिलाने की जिद की।भाई ने हाल ही में बाइक दिलाई थी।उसने सुमित को कुछ दिन बाद नया फोन दिला देने को कह दिया,पर किशोर तुरंत मोबाइल दिलाने की जिद करने लगा।खफा होकर सुमित ने विषाक्त का सेवन कर लिया।किशोर की तबीयत खराब होते देख परिजन तुरंत इलाज के लिए खुर्जा ले गए,जहां इलाज के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया।वहीं, पुलिस ने ऐसी किसी सूचना के होने से इनकार किया है।


👉 *अलीगढ़ की महिला ने श्रमायुक्त से अपनी कंपनी के बॉस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत*
अलीगढ़ की एक महिला ने सोमवार को श्रमायुक्त से अपनी कंपनी के बॉस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।महिला ने फोन पर श्रमायुक्त से शिकायत कर बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करती है।बॉस देर रात तक उसे कंपनी में रोकता है।साथ ही काम को लेकर परेशान किया जाता है।महिला की शिकायत को श्रमायुक्त ने महिला सुरक्षा सेल की टीम को सौंप कार्यवाही का निर्देश दिया है।


👉 *पांच अच्छी आदतों को अपनाकर मधुमेह,हृदय संबंधी रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से पाया जा सकता है छुटकारा*
एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया है कि पांच अच्छी आदतों को अपनाकर मधुमेह,हृदय संबंधी रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।इससे लोग अपने जीवन काल को बढ़ा सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि मध्यम आयु वर्ग के लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है।यह अध्ययन बीएमजे में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन के अनुसार, पौष्टिक आहार लेना,प्रतिदिन व्यायाम करना,सही वजन रखना,उचित मात्रा में पानी पीना और तंबाकू का सेवन ना करना मध्यम आयु वर्ग के लोगों के लिए लंबी जिंदगी जीने में मददगार साबित हो सकता है।अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और अध्ययन के लेखक येनपिंग लि ने कहा, पिछले अध्ययनों में पाया गया है कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से जीवन प्रत्याशा में सुधार होता है और मधुमेह,हृदय संबंधी रोग और कैंसर जैसे घातक बीमारियों का खतरा कम होता है।


 


Post Top Ad