अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 6, 2020

अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक*

10:10  p.m.06/जनवरी/2020 दिन:सोमवार*


➡ *ABP न्यूज़ ने सीवोटर के साथ मिलकर सर्वे में दिल्ली में फिर से बन सकती है केजरीवाल की सरकार* 
पिछला विधानसभा चुनाव में आप के नाम रहा था.आप ने दिल्ली की कुल 70 में से अकेले 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाकी बची तीन सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. कांग्रेस का खाता खाली रह गया था.दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है.ABP न्यूज़ ने सीवोटर के साथ मिलकर सर्वे की मानें तो आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है और वह दोबारा सरकार बना सकती है. हालांकि आम आदमी पार्टी को सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. सर्वे के मुताबिक कुल 70 में से आम आदमी पार्टी को 59 सीटें मिल सकती हैं.दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटें चाहिए।बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में आठ सीटें जीत सकती है.वही कांग्रेस तीन सीटें जीत सकती है।
 ➡ *प्रदेश सरकार मोटर व्हीकल में नहीं कर सकती जुर्माना राशी में बदलाव,राष्ट्रपति की लेनी होगी मंजूरी*


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय यह साफ कर दिया है कि मोटर व्हीकल(अमेंडमेंट)एक्ट 2019 (Motor Vehicles Amendment Act 2019) एक संसदीय कानून है। राज्य सरकार इसके खिलाफ कोई कानून पारित नहीं कर सकती है और ना ही एक्ट के वैधानिक प्रावधानों के तहत निर्धारित जुर्माना राशी को कम कर सकती है।जब तक कि राष्ट्रपति की तरफ से राज्य सरकार को इसपर कोई आदेश न दिया जाए।बता दें कि मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 के तहत जुर्माने और दंड की राशी को लेकर कई राज्यों ने विरोध जताया। यही नहीं कई राज्यों ने अपने-अपने हिसाब से इसके जुर्माने की राशी को कम कर दिया है। गुजरात, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल ने 1 सितंबर 2019 से लागू मोटर एक्ट के बढ़े जुर्मानों को लागू करने से मना कर दिया था।


➡ *स्वर्गीय वनवारी लाल वार्ष्णेय रसगुल्ला वाले की पुण्तिथि पर चाय वितरण का किया आयोजन* 
स्वर्गीय वनवारी लाल वार्ष्णेय रसगुल्ला वाले की पुण्तिथि पर उनके पुत्र एवं उनके परिवारजनों  ने अपने प्रतिष्ठान बनवारी पैलेस जीटी रोड अलीगढ़ पर सर्दी के मौसम पर चाय,विस्किट,पापे,ब्रेड   नमकीन का वितरण कराया गया। इसका उद्घाटन शहर विधायक संजीव राजा और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ ने सयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर वनवारी लाल के पुत्र जितेंद्र वार्ष्णेय जीतू, कृष्ण कुमार वार्ष्णेय सीटू अतुल वार्ष्णेय सीतू अशोक कुमार वार्ष्णेय सर्रा, अशोक वार्ष्णेय गौरव वार्ष्णेय सीए,पंकज सैनी,सुबोध कुमार स्वीटी, रीतेश वार्ष्णेय ,मोहम्मद औरंगजेब, पंकज सैनी, मोहमद आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे।


➡ *सड़क किनारे खड़े गोलगप्पे खा रहे 5 लोगों को मैक्स ने मारी टक्कर*
कोतवाली क्षेत्र के अर्राना काटे स्थित ठेले पर सड़क किनारे खड़े होकर गोलगप्पे खा रहे पांच लोगों व एक बाइक सवार को तेज रफ्तार मैक्स ने रौंद दिया, आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए खैर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। तीन लोग गंभीर अवस्था में थे  जिनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। टक्कर मार कर भाग रही मैक्स को राहगीरों द्वारा चालक सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है ।अर्राना कांटे के मोड़ पर सड़क किनारे खड़े 5 लोग गांव जरारा निवासी पुष्पा देवी पत्नी राम सिंह ,राम सिंह पुत्र राजाराम, सोनू पुत्र मूलचंद, कालू पुत्र राधेश्याम,व बलीपुर गांव निवासी अनिल पुत्र रामकुमार घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव जरारा निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र सुल्तान अपनी बाइक से अलीगढ़ से अपने गांव लौट रहा था उसको भी मैक्स ने टक्कर मार दी।


➡ *श्री अग्रवाल परिषद ने नववर्ष महोत्सव 2020 का भव्य आयोजन किया*
श्री अग्रवाल परिषद के द्वारा आज मैरिस रोड स्थित एक निजी होटल में नववर्ष महोत्सव 2020 का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के संस्थापक पवन मोरनी,अध्यक्ष उपेन्द्र सिंघल एवं महामंत्री शरद गर्ग ने महाराजा अग्रसैन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्जवलित करके किया।कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष पुनीत जिंदल ने किया।कार्यक्रम में कलाकारों ने मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत की।कार्यक्रम में म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपनी मधुर वाणी से गीत गाकर समां बांधा।कार्यक्रम में कपल डांस,हाऊजी,बच्चों के सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंघल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को नववर्ष 2020 की शुभकामानायें दी एवं आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में  अजय कार्ड,मनोज गोकुल,शलभ मित्तल,मनोज बब्बू,नरेन्द्र अग्रवाल,अमित टाईल्स,दीपक जिंदल,अतुल मित्तल,जितिन गर्ग,गौरव मित्तल,मनोज गर्ग, पुनीत जिन्दल,अशोक अग्रवाल, मनोज जुपीटर, कपिल बंसल, जितिन गर्ग,नितिन कोठी,राकेश रीजेन्सी,प्रमोद पेच, मनीष गर्ग, मनीष गोयल,दीपक बंसल,पीयूष लोहा,दीपक जिंदल आदि उपस्थित थे।


➡ *भागवताचार्य की जेब से पार किए रुपये*
इगलास। मथुरा से रोडवेज बस में सफर करने के दौरान भागवताचार्य की जेब से किसी ने रु पये पार कर दिए।क्षेत्र के गांव विशनपुर निवासी अजय कृष्ण शास्त्री भागवताचार्य हैं। सोमवार को वह मथुरा से इगलास रोडवेज की बस से आ रहे थे। शास्त्री ने बताया कि बस से नगर के मुख्य चौराहे पर उतरने के दौरान उनकी जेब में रखे 54 हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिए। शोर मचाते हुए उन्होंने रुपये निकालने वाले व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि रुपये वह किसी से आवश्यक कार्य के लिए उधार लेकर आए थे।कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।


➡ *खेरेश्वर धाम पर श्रद्धालु की जेब छः हजार रूपए हुए पार,सीसीटीवी में जेबकतरे को तलाश रही है पुलिस* 
सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम मन्दिर पर श्रद्धालुजन पूजा अर्चना में लीन थे तो वहीं चोर अथवा जेबकतरों ने भी भक्तों के ध्यानमग्न होने का खूब फायदा उठाया।इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब यहाँ दर्शन के लिए आए रामघाट रोड रामबाग के रहने वाले एक व्यक्ति की जेब से जेबकतरे ने लगभग छः हज़ार रुपये पार कर दिए।सूत्रों की माने तो रामबाग कॉलोनी के रहने वाले रोहित थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर धाम मन्दिर पर दर्शन के लिए गए थे, जहां शिवालय में पूजा अर्चना करते समय एक जेबकतरे ने रोहित की जेब में रखे छः हजार रुपए कब निकाल लिए इसका रोहित को जरा भी पता नहीं चला।इधर इसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष लोधा ने मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में जेबकतरे की तलाश करना शुरू कर दिया।


➡ *घायल की उपचार के दौरान मौत*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव भीलपुर निवासी राम सिंह पुत्र ओंकार सिंह का कहना है कि विगत तीन जनवरी को अज्ञात स्विफट चालक ने उसके चचेरे भाई राजबहादुर सिंह की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अलीगढ़ भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


➡ *घर के बाहर खड़ी एक्टिवा चोरी*
इगलास। नगर के पीली कोठी बिजली घर के सामने निवासी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह पुत्र मेहताब सिंह का कहना है कि विगत एक जनवरी को उनके घर के आगे खड़ी एक्टिवा स्कूटी को चोर चोरी कर ले गए। कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार्रवाई की जाएगी।


➡ *सांसद के अपमानजनक शब्दो से किसान अपमानित हो रहे है:इंजी.आगा युनुस*
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी इंजी.आगा युनुस ने कहा कि साथा चीनी मिल के न चलने से किसान दस दिनो से मिल के गेट पर खडा है। इगलास चुनाव जीतने को लेकर किसानों को नई चीनी मिल का आश्वासन दिया गया पर छलावा मिला। किसानों का करीब 8 लाख क्विंटल गन्ना पेराई नही हो पाया है। पिछले सीजन मे भी इसी मिल के न चलने के कारण हजारों क्विंटल गन्ना सरकारी अनूपशहर मिल मे भेजा गया पर किसानो का करोडो रूपये भुगतान अटका पडा है। किसान अपनी अगर मांग रख रहा है और सांसद के अपमानजनक शब्दो से किसान अपमानित हो रहे है। ये किसानों का अपमान है। कांग्रेस पार्टी किसानों के गन्ने की पिराई  की व्यवस्था करने व पांच हजार टीडीएस यूनिट छमता की नई मिल लगाई जाए अन्यथा किसानो के साथ पार्टी बडा आंदोलन करेगी।


➡ *उपछायी मांध्द चंद्र ग्रहण 10 जनवरी 2020 की रात्रि को पड़ेगा लेकिन भारत पर नहीं होगा इसका कोई असर*
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के अनुसार संवत 2076 पौष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन शुक्रवार 10 जनवरी 2020 को उपछाई मांध्द चंद्र ग्रहण होगा। ग्रहण का स्पर्श रात्रि 10:38 पर, ग्रहण का मध्य रात्रि 12:40 पर तथा मोक्ष काल रात्रि 2:42 पर होगा, इस ग्रहण का धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं माना जाएगा ,इसमें किसी भी प्रकार का यम नियम सूतक आदी मान्य नहीं होगा।इस ग्रहण में चंद्रमा पृथ्वी की विरल छाया से गुजरेगा, जिससे मामूली सी चंद्र कांति मलिन हो जाएगी।वास्तव में ज्योतिषीय गणित की दृष्टि से इसे ग्रहण नहीं माना जा सकता है।इस ग्रहण का भारतवर्ष पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा।अतः इसे ग्रहण नहीं माना जा सकता है।


➡ *पुलिस ने चेकिंग में 26 वाहनों के काटे चालान,मौके पर समन शुल्क भी वसूला गया* 
अलीगढ़ पुलिस ने सोमवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया कई छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई तो जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर  पुलिस ने 26 वाहनों के चालान किए।पुलिस ने  मौके पर  6100 रुपए समन शुल्क बसूल किया। जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 32 लोगों को किया गिरफ्तार।





Post Top Ad