अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2020

अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक*

सोमवार 20 जनवरी2020 


➡ *पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे छह लाख रूपये*
गांधी पार्क के बोरना के पास दुर्गा ऑटोमोबाइल के नाम से प्रशान्त अग्रवाल का पैट्रोल पम्प है पम्प के कर्मचारी जगमोहन व बबलू कार द्वारा करीब छह लाख रूपया बैग में रखकर पम्प मालिक के घर जा रहे थे जैसे ही बोरना के पास पहुॅचे तभी एक बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी।कार के धीमे होने पर 4-5 बाइक और आ गई इन पर सवार लोगों ने कार को घेर कर रूकवाया और कार की चाबी निकालकर धमकाते हुए कैश पूछा। दोनों कर्मचारियों ने डरते हुए बताया कि कैश कार की डिग्गी में है। इस पर बदमाश कार की डिग्गी खोलकर कैश से भरा बैग निकाल कर पनैठी की ओर भाग गये। इसके बाद दोनों कर्मचारियों ने पम्प मालिक को सूचना दी। पम्प मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों और पैट्रोल पम्प एसोसियेशन के पदाधिकारियों को दी।औकना मिलने पर विजय मंगल,निथुल भार्गव के साथ ही एसएसपी,एसपी सिटी,एसपी क्राइम,इलाका पुलिस सर्विलांस व एसओजी टीम पहुॅच गई।पुलिस ने पीड़ित दोनों कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ जनपद के सभी थानों कोो
        👉अमुवि द्वारा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम हुआ घोषित,12 अप्रैल से 7 जून तक होंगी सभी कक्षाओं की परीक्षाए* 


अमुवि पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि बीएससी (आनर्स)बीकाम(आनर्स)तथा बीए(आनर्स)की प्रवेश परीक्षा 12 अप्रैल,बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल,सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सर्टीफिकेट (साइंस स्ट्रीम)डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग तथा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सर्टीफिकेट (हयूमेनिटीज एण्ड कामर्स स्ट्रीम) की प्रवेश परीक्षा 19 अप्रैल, बीटेक की प्रवेश परीक्षा 17 मई, एमबीए व एमबीए(आईबी) एमबीए इस्लामिक बैकिंग एण्ड फाइनेंस,की प्रवेश परीक्षा 7 जून तथा बीएड की प्रवेश परीक्षा भी 7 जून को संपन्न होगी।


➡ *घर में घुसकर महिला को चाकुओं से किया घायल, आरोपी युवक को भीड़ ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले*
थाना क्वार्सी के मौहल्ला नगला तिकोना के सैनी कुंज निवासी सोनू कश्यप की पत्नी नीलम (32वर्ष) सोमवार की प्रातः पंलग पर बच्चे को लेकर लेटी हुई थी, उसकी बारह वर्षीय पुत्री राधा बर्तन साफ कर रही थी। प्रातः ग्यारह बजे लगभग इनके घर में गजेंद्र नाम का युवक आया।उसने पूछा कंघा है तो नीलम कहा हां है  वहां से लेलो। इसके बाद युवक ने चाकू निकाला और नीलम के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये। नीलम चीखने लगी,चीखने पर राधा उसे बचाने आई तो युवक ने उसे धक्का मारकर फैंक दिया। चीखपुकार और शोर मचाने पर आसपास पड़ोस के लोग आ गये, जिन्हें देखकर युवक वहां से भागा तो भीड़ ने उसे दबोच लिया। उधर सूचना पाकर पुलिस आ गई। भीड़ ने मारपीट कर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।घायल नीलम को पति अन्य पड़ोसियों की मदद से दीनदयाल हाॅस्पीटल लेकर पहुंचा।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल काॅलेज रैफर कर दिया। सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि एक युवक ने घर में घुसकर नीलम नामक महिला को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया है और उसको पकड़ लिया है। घायल महिला के परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।  


➡ *इगलास के सराय बाजार में बाइक सवार को रौंदा,मौके पर मौत*
इगलास कस्बे में सराय बाजार में अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक सवार सत्यपाल सिंह निवासी सासनी रोड को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक बाइक को आधा किमी तक घसीटता हुआ ले गया। गोंडा मोड़ पर लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। ट्रक व चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं परिजन शव का पोस्टमार्टम व कोई कार्यवाही कराने से इंकार कर रहे हैं।


➡ *CAA के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा ने बनाई 1.8 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला*
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी के नेतृत्व में महानगर में मानव श्रृंखला बनाई गयी CAA समर्थक एक दूसरे के हाथ में हाथ लिए नजर आ रहे थे। सासनी गेट चौराहे से शुरू हुई मानव श्रृंखला एक लंबी कतार में खिरनी गेट, हाथरस अड्डे से गिलहराज जी मंदिर तक एक लंबी कतार थी। यह मानव श्रृंखला लगभग 1.8 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में बनाई गयी जिसमें एक कोने से दूसरे कोने तक CAA समर्थक एक दूसरे के हाथ में हाथ लिए CAA का समर्थन कर रहे थे।इस मानव श्रृंखला का शुभारंभ विधायक संजीव राजा,अनिल पाराशर, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत,ने किया।इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष राजीव रज्जी, प्रशांत पाठक, सुशील मित्तल, रोबिन भारती, सुरेश शर्मा, मुकेश मदन, विपिन चंचल, शरद सारस्वत, ऐश्वर्य वार्ष्णेय, करन माहौर, विनय वाल्मीकि, नितिन काजल, देव माहौर, रामअवतार शर्मा, आशीष शर्मा, उमेश महौर,  राजू महौर, ललित कुमार, विकास ठाकुर, सुमित अन्नू पेठा, जगन राधे, दिनेश महौर, गोविंद मोहता, हनी सक्सेना, अक्षय सिंह, प्रदीप लोधी, सौरभ पंडित, शगुन वार्ष्णेय, सचिन वार्ष्णेय, धीरज चौधरी, संदीप मित्तल, अंकुर माहेश्वरी, अजय गुप्ता, सुपुन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


➡ *कड़ाके की ठंड में गौवंश की दुर्दशा और मौतों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार:चौ विजेंद्र सिंह*
पूर्व सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में गौशाला में गौवंश की दुर्दशा और मौतों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार।श्री सिंह ने कहा कि जट्टारी, पिसवा, गभाना, इगलास, गोंडा, क्षेत्रों की गौशालाओं में गौवंश भूख और ठंड से बेमौत मर रहे हैं। जिन गौशालाओं के प्रबंधक मंडल को कुछ भोजन और पानी की व्यवस्था दी गयी है उस व्यवस्था में भ्रष्टाचार ने अपना घर बना लिया है।श्री सिंह ने कहा कि कदोली के पास बड़ी गौशाला में अब तक बीसियों गायें मर चुकी हैं जो गौशाला प्रबन्धक ने मशीनों से गड्ढे खुदवा कर वहीं दफन कर दी हैं।अंत में श्री सिंहः ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने ऐलान किया था कि न हम गौवंश को भूखा मरने देंगे और न ही किसान को बर्बाद होने देंगे क्या यही उनके ऐलान का ईमान है?


➡ *देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात-अर्जुन ठाकुर*
देश में इस समय अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं।धारा 144 के नाम पर जनमानस की आवाज को दबाया जा रहा है।संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी का शोषण किया जा रहा है।सरकार के खिलाफ बोलने वालों को तुरंत ही देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है।जनपद अलीगढ़ में ही पिछले वर्ष 365 में से 300 दिन धारा 144 का लगना इस बात का सूचक है कि सरकार इस धारा का दुरुपयोग कर रही है।धरना और प्रदर्शनों को रोकने के लिए ही सरकार ने निरंतर धारा 144 लागू कर रखी है क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि उसकी नाकामियां जनता तक पहुंचे।आम जनमानस की आवाज को कुचलने का काम स्थानीय प्रशासन द्वारा बखूबी किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है।भारतीय जनता पार्टी के लोग निरंतर रैलियां और तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं जबकि विपक्षियों को एक धरना देने तक की परमिशन नहीं मिलती।स्थानीय प्रशासन भाजपा एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है।अगर अबकी बार जनपद अलीगढ़ में धारा 144 की अवधि बढ़ाई गई तो कोर्ट में उसे चैलेंज किया जाएगा।


➡ *गंगा यात्रा के दृष्टिगत गंगा किनारे के ग्रामो में चलाया गया सफाई अभियान*
गंगा यात्रा को लेकर डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है और इसी क्रम में आज डीपीआरओ  पारुल सिसोदिया के नेतृत्व में सांकरा व हरुनपुर कला में गंगा चबूतरा निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया।


➡ *वूमेंस कालेज की छात्राओं ने काले गुब्बारे लेकर निकाला ब्लैक मार्च*
एएमयू के बूमेंस कालेज से दर्जनों छात्राएं हाथों में काले गुब्बारे और नारे लिखे पोस्टर लेकर ब्लैक मार्च शुरू किया। यह कई क्षेत्रों से होती हुई बाबे सैयद तक पहुॅची यह हमें आजादी चाहिए,वीसी रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग (उनके फोटो सहित)तथा एएमयू व जेएनयू पर अत्याचार नहीं सहेंगे के नारे लगा रही थी।उन्होंने कहा कि उनका आन्दोलन इस काले कानू को वापस नहीं लिये जाने तक जारी रहेगा।शफीक उर रहमान ने तिरंगा मार्च को लेकर कहा कि हम लोगों ने आज एक तिरंगा मार्च निकाला है वो इसलिए निकाला है जो कि एक काला कानून निकाला है। सीएए एनआरसी व एनपीआर जो काला कानून लाया गया है। हम लोग उसके विरोध मे ये मार्च निकाल रहे है। जिस प्रकार से नोटबंदी के समय पर लोगों को लाइन में खड़ा किया गया ये सरकार उसी प्रकार से लोगों को लाइन में खड़ा कराना चाहती है।ये काला कानून बदला जाए और इसमें मुसलमानों को भी इसमें शामिल किया जाए।


➡ *भारतीय किसान यूनियन की पंचायत तहसील पर किसानों, गरीबों, रसोइयों की मांग को लेकर दिया धरना*
इगलास। भारतीय किसान यूनिय की पंचायत चौधरी हरपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील पर किसानों, गरीबों, रसोइयों की मांग को लेकर धरना दिया ।धरने को संबोधित करते चौ. हरपाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकिूय ने कहा कि किसानों को खेंतों पर खड़ी फसल की रक्षा के लिए कंटीले तारों द्वारा तारकसी को तोड़कर फसल को ​आबारा गौ वंश, जंगली सूअर, वनरोज से फसल को बचाने को चौकीदारी करनी पड़ रहीं हैं, प्रदेश सरकार द्वारा मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों को जो मानदेय दिया जा रहा है बहुत ही कम है, आबारा गौ वंश की चपेट में आकर मृत लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। सात सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह, हरपाल शर्मा, उमेश कुमार, सत्यवीर सिंह, निहाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, तेजवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बाबूलाल, रामदुलारी, राजवती देती, रामदास, पिंकी देवी आदि मौजूद रहे।


➡ *सूरजपुर में चिकित्सा का अंधेरा, जमकर हंगामा*
ब्लॉक जवां के गाँव सूरजपुर में प्राथमिक चिकित्सालय होने के बाद भी ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। 30 बेड का अस्पताल होने के बाद भी यहां कोई डॉक्टर नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के युवा जिलाध्यक्ष तरुण प्रताप सिंह के साथ ग्रामीण अस्पताल पर पहुंच गए।दोपहर 12 बजे का समय होने पर भी अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था। लोगों की भीड़ को देखकर वहां साफ सफाई का कार्य देख रहे कर्मचारी का बेटा आ गया और ताला खोला। अंदर जाकर देखा तो अस्पताल में ताले पड़े थे। इसपर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सफाई कर्मचारी ने फोन पर बताया कि वह जरूरी कार्य से अलीगढ़ गया हुआ है और यहाँ तैनात फार्मासिस्ट को दूसरी जगह पोलियो की ड्यूटी में लगया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब से अस्पताल बना है कोई डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है। ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा के लिए अलीगढ़ जाना पड़ता है। वहीं इलाज कराने आने पर उनसे अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। समस्या समाधान न होने पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। थोड़ी ही देर में सीएमओ ने फार्मासिस्ट की ड्यूटी तत्काल पोलियो कार्यक्रम से काटकर अस्पताल में लगाने का आश्वासन दिया। वहीं बहुत जल्द ही डॉक्टर की तैनाती का भरोसा भी दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। हालांकि तरुण प्रताप सिंह ने कहा कि अगर जल्द ही डॉक्टर की तैनाती नहीं की गई तो सीएमओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं लोगों ने बताया कि इस अस्पताल में हर बार मरम्मत, दवाई और साफ सफाई के नाम पर आने वाले पैसे का गोलमाल किया जा रहा है।इस दौरान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, कुलदीप सिंह, विनीत जितेंद्र शर्मा, अर्जुन सिंह आदि अनेक लोग मौजूद थे।


 


Post Top Ad