अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* 08/01/2020 दिन:बुद्धवार* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 8, 2020

अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* 08/01/2020 दिन:बुद्धवार*

➡ *शीतलहर  के चलते नर्सरी से 10 वीं कक्षा तक के स्कूल 9 व 10 जनवरी को रहेंगे बंद*


शीतलहर एवं कड़ाके की सर्दी के दृष्टिगत कक्षा नर्सरी से 10 तक के समस्त स्कूल-कॉलेज के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डीएम  चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर नर्सरी से कक्षा 10 तक के सभी स्कूल-विद्यालयों में 09 व 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।यह आदेश सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल-कालेजों पर लागू होगा तथा जो भी विद्यालय खुलेंगे उनकी शिकायत या सूचना पर कार्यवाही की जाएगी।
 
Tet की परीक्षा हुई संपन्न 2098  परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित*


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2019 आज दो पारियों में संपन्न हुई अलीगढ़ जनपद में 34 केंद्रों पर 27820 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 25722 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 2098 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे के बीच 34 केंद्रों पर 17624 अभ्यार्थियों के सापेक्ष 16345 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी 1279 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे दूसरी पारी मैं दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे के बीच 19 केंद्रों पर 10196 अभ्यार्थियों के सापेक्ष 9377 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 819 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


➡ *सिविल लाइन क्षेत्र में किशोर को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट*
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला आसिफ नगर जमालपुर निवासी चमन का का पुत्र आसिम घर पर अकेला था और घर के सभी सदस्य  बाहर किसी काम से गए थे तभी 5:00 बजे के करीब घर में बदमाश घुस आए और आसिम के साथ मारपीट कर हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और घर में लूटपाट की बदमाश लूटपाट कर मौके से फरार हो गए कुछ देर बाद परिवार के सदस्य घर पर पहुंचे तो देखा कि आसिम घर के अंदर हाथ पैर बंधे हुए और मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था यह देख परिवार के सदस्यों की चीख निकल गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है। चमन खान ने बताया कि घर से कुछ पैसा भी गायब है किशोर एएमयू छात्र नेता मोहम्मद आरिफ खान का छोटा भाई है।


➡ *टैट परीक्षा के प्रवेश पत्रों पर रूपये लेकर मोहर लगाने वाला पकड़ा*
 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्रों पर एबीएसए की मोहर लगाने के नाम पर पचास-पचास रूपये अवैध रूप से लेने वाले फोटो स्टेट दुकान के स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पारियों में बुधवार को थी, टीकाराम इन्टर कालेज के बाहर स्थित अमन फोटो स्टेट की दुकान है। इसके मालिक अमन गुप्ता पुत्र अरविन्द कुमार निवासी सासनीगेट ने टीईटी की पहली पारी मे परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों से नेट द्वारा निकाले गये प्रवेश पत्र पर मोहर होने की बात की। इस मोहर के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। इस पर अभ्यर्थी इसकी दुकान पर गये और इसने 50-50 रूपये लेकर उनके प्रवेश पत्रों पर एबीएसए नगर क्षेत्र की मोहर लगानी शुरू कर दी। यह देख इसकी दुकान पर भीड़ लग गई। उधर सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस को कसी ने इसकी शिकायत की। पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर अमन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। वहाॅ से दो मोहर, इंकपैड, 1740 रूपये तथा एक बच्चे की मार्कशीट वरामद की। प्रवेश पत्र पर इस तरह की मोहर की जरूरत नहीं थी। पुलिस ने थाना क्वार्सी में अमन गुप्ता के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है। 


➡ *दवा प्रतिनिधियों का शोषण हो बंद,एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन*
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड मेडीकल एण्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रेड यूनियनों के साझा मंच के आव्हान पर बुधवार को हड़ताल रखी।सभी दवा कम्पनियों के सेल्स प्रतिनिधि कलक्ट्रेट पर पहुंचे तथा सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की।एसोसिएशन की ओर से कामरेड बलवीर सिंह, अरुण फौजी, राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (नगर) को दवाओं पर जीएसटी समाप्त की जाए, दवाई उद्योग के लिए एक यूनीफाॅर्म कोड लागू की जाए, दवा उद्योग के सेल्स प्रतिनिधियों का शोषण बंद हो व बिक्री टारगेट के आधार पर उनको नौकरी से न निकाला जाए,विक्रय संबंधित कानून 1976 को दवा कम्पनियों द्वारा लागू किया जाए आदि मांगों को लेकर सौंपा।


➡ *बी.एड प्रवेश परीक्षा को औचित्यपूर्ण बनाने पर टेट की जरूरत नहीं*
आगरा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रक्षपाल सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बी एड डिग्री धारी लगभग 16 लाख अभ्यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इस परीक्षा से प्रदेश के हजारों बेसिक स्कूलों को योग्य शिक्षक मिलेंगे । डॉ सिंह ने बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए स्नातक उपाधि प्राप्त करने के बाद बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने, तत्पश्चात बी एड डिग्री लेने और उसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी में सफलता प्राप्त करने में परिश्रम करना पड़ता है और तब अभ्यर्थी शिक्षक पद पर नियुक्ति योग्य हो पाता है ।परिणामतः एक ओर लाखों स्नातकों का परीक्षा फॉर्म के भरने, परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा देने, प्रवेश हेतु काउंसलिंग कराने, में करोड़ों रुपया एवं समय बर्बाद होता है तो वहीं दूसरी ओर प्रवेश की सारी सरकारी मशीनरी परीक्षा आयोजन में व्यस्त रहती हैं और बीएड प्रवेश परीक्षा की यह सारी कवायद व्यर्थ मानी जाएगी । डॉ सिंह ने बी एड प्रवेश परीक्षा को औचित्यपूर्ण बनाने के लिए सुझाव दिया है कि अभ्यार्थियों को बी एड प्रवेश परीक्षा में सफल होने हेतु टेट की तर्ज पर न्यूनतम 50% या 40% की अनिवार्यता कर दी जाए तो शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की जरूरत ही नहीं रहेगी तथा अपात्र और अयोग्य अभ्यर्थियों पर बीएड प्रशिक्षण में होने वाली अरबों रुपए एवं प्रदेश सरकार की सारी कवायद बच जाएगी ।


➡ *जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव का किया आभार व्यक्त*
जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सिंह एवं परवेज अहमद ने अपनी संयुक्त वार्ता में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि जिले के सभी वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता पार्टी के झंडे तले जनता के हितों की लड़ाई लड़ने में एवं पार्टी को जनता से जोड़ने में सहयोग प्रदान करेंगे।उन्होंने कहा कि हमें नए पुराने लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीति, रीति एवं सिद्धांत से जिला स्तर से जिला एवं महानगर के बूथ स्तर तक पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेंगे।निवर्तमान जिलाध्यक्ष पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह एवं उनकी कमेटी, महानगर के निवर्तमान अध्यक्ष विवेक बंसल एवं उनकी कमेटी ब्लॉक एवं नगर के अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया।


➡ *विभिन्न ट्रेड यूनियनों जनसंगठनों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ  हड़ताल कर एडीएम सिटी को सौपा ज्ञापन*
विभिन्न ट्रेड यूनियनों जनसंगठनों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर, हड़ताल रखकर अपनी मांगों को लेकर एडीएम सिटी को सौपा ज्ञापन अलीगढ़ ट्रेड यूनियनों एवं जनसंगठनों के साझा मंच के बैनर तले राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आव्हान पर आम बैठक बिजली, बीमा, दवाई उद्योग, एएमयू कर्मचारी, राज्य कर्मचारी सफाई कर्मचारी, शिक्षा प्रेरक संगठनों के तथा केंद्रीय ट्रेड यूनियन इंटक, सीटू, इंटक से सम्बद्ध श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने कलक्ट्रेट पर एकत्र होकर केंद्र सरकार की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद की।साझा मंच के अध्यक्ष डॉ  राकेश सक्सैना ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी हड़ताल केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ है।सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को कारपोरेट जगत को बेच रही है। बैंकों का मर्जर करके निजीकरण की ओर ले जा रही है।राष्ट्रपति को संबोधित अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही आयकर भवन,मुख्य डाकघर, विद्युत कार्यालय पर धरना दिया गया। कलक्ट्रेट  सभा स्थल पर सचिन जैन,आरपी शर्मा,बलवीर सिंह,सुहेब शेरवानी, एनके पचैरी,शमीम अख्तर, वीके शर्मा, सुरेंद्र सिंह,डा. कमलानंद, डा. रमेश कुमार,वीरेंद्र सिंह, कमलेश चैहान,सुनील कुमार, इदरीस मौहम्मद,आदि कर्मचारी  मौजूद रहे।


➡ *सहकारी गृह निर्माण समिति कन्या इंटर कॉलेज में ज़रूरतमंद विधार्थियों को गर्म स्वेटर का किया वितरण*                                                                                                            सहकारी गृह निर्माण समिति कन्या इंटर कॉलेज बेला मार्ग विष्णुपुरी में आज क्षेत्रीय समाज सेवियों के सहयोग से ज़रूरतमंद विधार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किये गये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल का विधालय के प्रबंधक सतेन्द्र मित्तल के नेतृत्व में विधालय की प्रबंध समिति व प्रधानाचार्या शशि कुमारी ने उनका स्वागत किया I कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता अश्विनी कुमार गुप्ता, इं० विजयपाल सिंह, सूरजपाल सिंह एड० पूर्व अध्यक्ष बार एसोसियेशन का सराहनीय योगदान रहा Iकार्यक्रम के संयोजक लाखन सिंह आर्य एवं संचालन अंकिता उपाध्याय ने किया कार्यक्रम के दौरान विवेक बंसल ने छात्राओं की सोचनीय स्थिति को देखते हुये अपनी ओर से उन्हें जूते और मोज़े उपलब्ध कराने के लिये पांच हज़ार रूपये की धनराशि विधालय प्रबंधन को दी I कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में सरदार दलजीत सिंह, अवधेश कुमार शर्मा, सतीश शर्मा, आदि मौजूद थे I


➡ *डा. समीमा खातून को लंदन में 26वीं अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिये नेचर कम्यूनिकेशन कैमिस्ट्री द्वारा ट्रेवल ग्रांट प्रदान की गई*
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैमिस्ट्री विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. समीमा खातून को लंदन में कैमिकल थर्मोडायनेमिक्स विषय पर आयोजित होने वाली 26वीं अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिये नेचर कम्यूनिकेशन कैमिस्ट्री द्वारा ट्रेवल ग्रांट प्रदान की गई है।यह ग्रांट पूरे विश्व में रसायन के क्षेत्र में केवल एक ही व्यक्ति को विश्व की प्रख्यात संस्था नेचर कम्यूनिकेशन कैमिस्ट्री द्वारा प्रदान की जाती है। डा. समीमा को 2500 यूरो की ग्रांट मिली है जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 2 लाख होते हैं।डा. समीमा खातून ने वर्ष 2018 में कैमिस्ट्री विभाग से प्रो. रियाजउद्दीन के निर्देशन में थर्मोडायनेमिक्स एण्ड इस्पेक्ट्रोस्कोपिक स्टडीज़ आन इंटेरेक्शन इन प्रोटीन लीजेंड सिस्टम पर शोध कार्य किया है। जो मूलतः प्रोटीन और ड्रग से सम्बन्धित है तथा मेडीसिन और फार्मास्यूटिक्स के क्षेत्र में बेहद उपयोगी है। उनके लगभग 9 शोध पत्र अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं और वह राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंसों और कार्यशालाओं में भी भाग ले चुकी हैं।


➡ *असीम यादव एमएलसी का दोदपुर में हुआ स्वागत*
असीम यादव एमएलसी का ख्वाजा हसन जिब्रान के आवास दोदपुर में स्वागत किया गया। स्नातक चुनाव को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शहजाद अल्वी  पूर्व पार्षद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी ने की इस अवसर पर असीम यादव एमएलसी ने कहा कि पार्टी के नेता प्रत्येक वोटर तक पहुंचे और भाजपा केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है जन हित में कोई योजना नहीं चल रही है महंगाई चरम सीमा पर है विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं उन्होंने यह भी कहा अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री ने जो कार्य अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता के हित में किए आज चारों ओर उसकी सराहना हो रही है स्नातक क्षेत्र से एमएलसी की जीत कार्यकर्ताओं एवं अखिलेश यादव व पार्टी की नीतियों की होगी इस अवसर पर कुंवर बहादुर बघेल , अहमद सहीद सिद्धकी,शादाब जैदी,इसरार सोलंकी,मौहसिन मेवाती,डॉ॰ सलीम चौधरी, भूरी सिंह,सबा खान, मुकेश सूर्यवंशी आरबी शर्मा आदि लोग मौजूद थे।


➡ *भोला जाट बने अखंड भारत हिंदू सेना के ब्लॉक अध्यक्ष*
अखंड भारत हिंदू सेना बहुत तेजी से विस्तार की ओर बड़ रही है जगह जगह अपने संगठन का विस्तार कर रही है अभी हाल ही में CAA व सरकार के पक्ष में सैकड़ों युवाओं के साथ सड़क पर उतरकर सरकार की नीतियों का समर्थन किया अब सेना में भर्ती अभियान चलाया जा रहा है अखंड भारत हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा आजाद के आदेश पर उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री व हिमाचल प्रभारी आशू पंडित के साथ अखंड भारत हिंदू सेना प्रदेश गौ रक्षा प्रमुख पंकज पंडित का अलीगढ़ जनपद की विधानसभा क्षेत्र इगलास के ब्लॉक गोंडा में आना हुआ जिसमें उन्होंने संगठन का विस्तार करते हुए भोला जाट को गोंडा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया संगठन महामंत्री आशू पंडित ने बताया कि अखंड भारत हिंदू सेना एक सामाजिक संगठन है जो देश हित के लिए कार्य करेगी और बहुत ही जल्द अन्य जिलों में भी अपने कार्यकर्ता खड़े करके सरकार के साथ राष्ट्रहित के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का कार्य करेगी ?


➡ *भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन*
किसान समन्वय समिति के आव्हान पर भारत बंद आंदोलन के तहत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने गांव जैथोली के चौराहे पर धरना देकर आधे घंटे तक रोड जाम किया। वहीं गांव गहलऊ में भी रोड जाम किया गया। हरपाल सिंह ने कहा कि तीन साल में किसानों के बुरे दिन आ गए हैं। खेती करना दुस्वार हो गया है। गोवंश दिन हो या रात मौका मिलते ही फसलों को उजाड़ रहे हैं। किसानों के बिल साल में दो बार बढ़ा दिए गए। किसानों पर जीएसटी लगाकर कमर तोडऩे का काम सरकार ने किया है ।किसानों की समस्याओं के संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार किए गए हैं। अध्यक्षता हरनाम सिंह व संचालन सत्यवीर सिंह ने किया। इस मौके पर राकेश शर्मा, हरेन्द्र सिंह, हरीश कुमार, योगेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, रामप्रताप सिंह, सोनवीर सिंह, रनवीर सिंह, कालीचरन, सतेन्द्र, गुलाब, प्रमोद, नंदकुमार, आदि थे।


➡ *संपत्तिकर मे लगभग ढाई गुना की वृद्धि वापसी न होने पर लोकतांत्रिक तरीके से अलीगढ के हर वर्ग के लोगों के साथ कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी:आगा यूनुस*
नगर निगम का संपत्तिकर मे लगभग ढाई गुना की आसमानी वृद्धि सारे नियमो को ताक पर रख 1 अप्रैल 2017 से किया जाना ये पहले से आर्थिक बदहाली को झेलती जनता, व्यापारी और उद्यमियों पर आर्थिक अत्याचार है । इस आर्थिक अत्याचार को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओ की बैठक हुई ।कांग्रेस के मीडिया प्रभारी इंजी. आगा युनुस ने कहा कि इस वृद्धि ने शहर के उद्यमियों ,व्यापारियो व आम मध्यवर्गीय व गरीबो की रात की नींदे उडा दी है।कांग्रेस पार्टी इस मनमानी बढोतरी और आर्थिक अत्याचार का पुरजोर विरोध करती है और वृद्धि वापसी न होने पर लोकतांत्रिक तरीके से अलीगढ के हर वर्ग के लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करेगी।जरूरत पडने पर न्यायालय में भी जाएंगे पर जनता पर आर्थिक अत्याचार नही होने दिया जाएगा। इस  मौके पर अब्दुल लतीफ खान ,नफीस शेरवानी,बाबी वसी,अहमर अली,डा.जमीर,प्रदीप वर्मा, संजय शर्मा,जफरूद्दीन गद्दी, मो.सुहेल अख्तर, इंजी. सदरूद्दीन, कुतुब व राजेश कुमार,रानी आदिम


Post Top Ad