अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* *दिनांक:12/01/2020 दिन:रविवार* ➡ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 12, 2020

अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* *दिनांक:12/01/2020 दिन:रविवार* ➡

➡ *ट्रांसपोर्टर के गोदाम में आग लगी,लाखों का हुआ नुकसान*


गांधीपार्क के रोडवेज बस स्टैंड के पास शाह कमाल रोड पर महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जानकारी मिलने पर दमकलें पहुंच गई और मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। ट्रांसपोर्ट के संचालक के अनुसार आग में करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक नत्थीलाल गोदाम को आम दिनों के तरह शनिवार को बंद करके गए थे। रविवार सुबह महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में आग लग गई।सूचना मिलने पर दमकलें पहुंच गई और मशक्त के बाद दमकल की चार गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते ही आग लगी है। हालांकि पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
 
नगारिकता संशोधित बिल के समर्थन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलीगढ़ आगमन पर समाजवादी छात्र सभा निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड निवर्तमान जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय से नुमाइश ग्राउंड कार्यक्रम स्थल के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रवाना हुए तो पुलिस ने लाठी फटकार कर क्वार्सी पर ही रोक लिया और अर्जुन ठाकुर और रंजीत चौधरी और कुंवर बहादुर बघेल को हिरासत में लेकर पुलिस क्वार्सी थाने ले आई। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार मुर्दाबाद, केशव प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, नहीं चाहिए एनपीआर - हमें चाहिए रोजगार, के नारे लगाते हुए सड़क पर काले झंडे लहराए।5 घंटे समाजवादी नेताओं को क्वार्सी थाने में नजरबंद रखा गया जब छोड़ा गया तो  समाजवादियों ने राज्यपाल के नाम एसीएम रंजीत सिंह को ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने वालों में अर्जुन ठाकुर ,रंजीत चौधरी, कुंवर बहादुर बघेल, कौशल दिवाकर, मनीष शर्मा, आमिर चौधरी ,अनिल चौधरी,  आदि दर्जनों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


➡ *उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने जा रहे सपाई किए नजरबंद*
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलीगढ़ आगमन पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल काले झंडे दिखाने जा रहा था,वहीं पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की।वहां पुलिस प्रशासन से नोकझोंक भी हुई।उसके बाद पुलिस प्रशासन ने नजर बंद कर दिया।तदुपरांत एसीएम/सीओ तृतीय के द्वारा  को राष्ट्रपति संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया गया,जिसमें कुछ मांगे रखी गई थी।यूथ बिग्रेड इसरार सोलंकी ने कहा कि आज के नौजवान युवाओं को एनआरसी नहीं रोजगार चाहिए। आए दिन हो रही घटनाओं से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है।वहीं सपा के जिला उपाध्यक्ष राहत अली ने कहा कि योगी सरकार नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें।ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष राहत अली,असलम नूर पार्षद 56,साकिर अली पार्षद 35, इसरार सोलंकी पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड,मोहसिन मेवाती महानगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड,अयान रंगरेज़ हम्मद साकिब जिला सचिव (अल्पसंख्यक सभा),अरशद चौधरी आदि सपाई मौजूद रहे।


➡ *भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने निकाली रैली*
भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में आज विद्यानगर से युवा मोर्चा ने रैली निकाली।रैली में क्षेत्र से आये हुए राष्ट्रवादी युवाओं ने हुंकार भरते हुए देशद्रोहियों के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए नुमाइश मैदान की ओर कूच किया।इस मौक़े पर उपाध्यक्ष अवध सिंह बघेल,आशीष गौड़, अमित गुप्ता,प्रमोद राजपूत, लोकेश कुमार,अंकित चौधरी आदि युवा उपस्थित रहे।


➡ *हिन्दू  छात्र वाहिनी की कोल विधानसभा टीम का हुआ गठन*


आज हिन्दू छात्र वाहिनी द्वारा अचल ताल पर बैठक बुलाई गई जिसमें कोल विधानसभा के गठन को लेकर चर्चा की गई जिसमें निर्णय लिया गया आशु ठाकुर को कोल विधानसभा प्रभारी ,राज कुश को कोल विधानसभा अध्यक्ष,लोकेश तिवारी कोल विधानसभा मंत्री,मोहित शर्मा, कोल विधानसभा मंत्री,अनुराग शर्मा को  कोल विधानसभा उपाध्यक्ष,मोहित नागर कोल विधानसभा उपाध्यक्ष, आकाश सैनी कोल विधानसभा उपाध्यक्ष, आलोक पंडित कोल विधानसभा उपाध्यक्ष, मनीष पंडित कोल विधानसभा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी मनोनयन से पूर्व मंडल प्रभारी शिवांग तिवारी और जिलामहामंत्री अश्वनी पंडित ने संग़ठन के बारे में सभी को बताया और कहा की हमें हमारे संस्थापक आदित्य पंडित की विचारधारा को जन जन तक पहुँचाना है सभी नए पदाधिकरियो का माला पहनाकर स्वागत किया महानगर शशांक वर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी इस मौके पर विशाल वार्ष्णेय अश्वनी पंडित, शिवांग तिवारी,शशांक वर्मा,कोमल शर्मा,विशाल शर्मा, गौतम पंडित, शिवम सिंह आदि मौजूद रहे।


➡️ *उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी का जन्मदिन कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया*
कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर जमालपुर स्थित मदर टेरेसा चेरेटी ऑफ़ मिशिनरी स्कूल में कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल व कांग्रेसजनों ने वहां पर जन्मदिन का केक काटा और प्रियंका वाड्रा की दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के अनाथ बच्चों ने लॉन्ग लिव प्रियंका का जय घोष किया इसके उपरान्त सब बच्चों में केक मिठाई एवं बिस्किट वितरित किये इस अवसर विवेक बंसल की ओर से विकलांग बच्चों की सहायतार्थ 4 व्हीलचेयर भी दी गई I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में सबिया हसन, माया गुप्ता,शालिनी चौहान, अमजद हुसैन,मोहम्मद सोहेल अख्तर,अखिलेश शर्मा,तल्हा अबरार, सोमवीर सिंह,नवेद खान, नवीन गुप्ता मामा आदि थे I


➡ *हैंड्स फॉर हेल्प संस्था द्वारा छठवां रक्तदान शिविर मलखान सिंह जिला अस्पताल में किया गया आयोजित*
हैंड्स फॉर हेल्प संस्था द्वारा छठवां रक्तदान शिविर मलखान सिंह जिला अस्पताल अलीगढ़ में आज आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामकिशन के द्वारा किया गया।जिसमें 125 लोगों ने रक्तदान करके कार्यक्रम को सफल बनाया।रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मान पत्र प्रदान किए गए। संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराना है।इस अवसर पर सुनील कुमार अध्यक्ष,विशाल भारती,पीयूष अरोरा,मिथुन अरोरा,हितेश छावड़ा,एसके गौड़, शिवम माहेश्वरी,अरुण शर्मा,चौ. अजय सिंह,नरेश शर्मा,योगेश सिंघल,डॉ हर्ष गुप्ता आदि मौजूद रहे।


➡️ *वेटरन्स इंडिया की अलीगढ़ यूनिट के जिलाध्यक्ष हटाये गए तथा जिले की यूनिट भंग*
पूर्व सैनिकों का राष्ट्रीय संगठन "वेटरन्स इंडिया" जिसके राष्ट्रीय संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल जे एस बाजवा,लेफ्टिनेंट जनरल के एस गिल,एयर वाइस मार्शल एस के जिंदल,मेजर जनरल जी डी बक्शी तथा इस संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय मिश्रा हैं।अलीगढ़ जनपद में भी विगत वर्ष वेटरन्स इंडिया अलीगढ़ की स्थापना कर यहां के पूर्व सैनिक कैप्टन असीम खान को संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था ,कैप्टन असीम खान ने क्वार्सी स्थित वेटरन्स इंडिया का बैनर लगाकर युवाओं को पुलिस एवं फौज में भर्ती के नाम पर सी डिफेंस एकेडमी नाम से एकेडमी संचालित कर रखी थी।वेटरन्स इंडिया के जिला अध्यक्ष असीम खान के इस कार्य की जांच केंद्रीय टीम ने करवाया है तो सी डिफेंस एकेडमी के नाम से धन वसूलने के कार्य को सही पाया गया जिसे संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय टीम के संस्तुति पर अलीगढ़ जनपद की वेटरन्स इंडिया संगठन को आज भंग कर दिया गया ।जब तक नई कार्यकारिणी का गठन नहीं होता तब तक राष्ट्रीय सह सचिव वेटरन्स इंडिया मजहर उल कमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैप्टन साहब सिंह सलाहकार राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजपाल सिंह को अलीगढ़ संगठन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है ।


➡ *जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यालय पर प्रियंका गांधी संदेश यात्रा के प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद का हुआ स्वागत समारोह*
रेलवे रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यालय पर प्रियंका गांधी संदेश यात्रा के प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद राजारामपाल का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।श्री पाल ने स्वागतोपरांत पिछड़े अति पिछड़े मंडलीय जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पुनः उन सभी जाति, समुदाय,और धर्म के उन लोगों को जो पिछड़े अति पिछड़े वर्ग से जुड़े हुए हैं एक झंडे तले आकर कांग्रेस का साथ देना होगा। 
आज मुझे ये दायित्व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सौंपा है कि में अपने पिछड़े अति पिछड़े वर्ग में कांग्रेस पार्टी और नेहरू परिवार के प्रति विश्वाश प्राप्त करूं और उनका हिस्सा एवं अधिकार दिलाकर दम लूं।इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से हाथरस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, पूर्व जिलाध्यक्ष चोभसिंह धनगर एटा, गंगाराम चौधरी,बीरीसिंह बंजारा,अमित सिंह,अनीता करोतिया,तारिक ख्वाजा,रामगोपाल रैना,आदि लोग मौजूद रहे।


➡ *गाँव खुशीपुरा में प्राथमिक विद्यालय में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती* 
नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ के तत्वावधान में ब्लॉक बिजौली NYV जुगेन्द्र सिंह यादव व अनीता गौतम ने गाँव खुशीपुरा में प्राथमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई। जिसमें विवेकानंद युवा मंडल के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में राहुल यादव, रवि,ओमपाल,ग्याप्रसाद,राजा, पूर्व प्रधान श्यौराज सिंह,लाला लटूरी,अजय,रामप्रकाश, सुखवीर,मुकेश,सुधीर व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


➡ *इगलास रुपये के लेनदेन में की गई मारपीट*
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव लखटोई निवासी झम्मन सिंह पुत्र बाबूलाल का कहना है कि उसका भाई सर्वेश दूध का काम करता है। गांव परता नगला निवासी बनीया उर्फ राजेश ने उससे 25 हजार रुपये लिए थे। जब वह दूध लेने गया तो उसे दूध देने से इंकार कर दिया। रुपये बापस मांगने पर मारपीट की। बचाने आए छोटे भाई व अन्य को भी पीटा। कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि तहरीर पर नगला परता निवासी बनीया उर्फ राजेश, सत्यपाल सिंह, सुनील सिंह, मनोहर सिंह, अर्जुन सिंह, राजू व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने पहले ही अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


➡ *विवेकानंद जयंती पर हुई गोष्ठी व दौड़ प्रतियोगिता*
इगलास क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ के माजरा बैरामगढ़ी में परोपकार सामाजिक सेवा संस्था के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया गया। ग्रामीणों ने स्वामीजी के चित्र पर पुष्पअर्पित किए।अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि आज युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपना जीवन जीना चाहिए। परोपकार संस्था का गठन उन्हीं की विचारधारा से प्रभावित होकर किया गया है। कार्यक्रम को सुरेन्द्र आर्य, सूरज, साधना,राधा कुमारी,मुकेश शर्मा, संजय,देवीराम शर्मा ने भी संबोधित किया। इसके बाद तीन हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बालक वर्ग में क्रमश: बॉबी, दीवान व गौरव तथा बालिका वर्ग में वंदना, प्रियंका व सपना ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कंचन सिंह, विवेक कुमार, गुड्डू, देवराज सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे। स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नगद पुरु ष्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, मुकेश सिंह, योगेश, पवन, भूरा, मनवीर, राघव सिंह रामवीर सिंह, भगवान सिंह, सचिन, रामेश्वर, दीपक, लाला आदि थे।





Post Top Ad