अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2020

अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक

21 जनवरी/2020 :मंगलवार*कुलपति की पत्नी ने धरने पर आकर छात्रों को दी धमकीः फैजुल हसन*


वीसी की पत्नी धरना स्थल पर वीसी का मांफी नामा लेकर पहुॅची और छात्रों से कहा कि वीसी को हटाना है तो राष्ट्रपति भवन पर जाकर धरना दें। एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि आज दोपहर वीसी की पत्नी डा. हमीदा तारिक धरना स्थल पर आईं, उन्होंने वीसी का मांफी नामा दिखाया। हमारा कहना है कि वीसी को क्यों शर्म आ रही है वह खुद आने की बजाय पत्नी को भेज रहे हैं। उनकी पत्नी ने छात्रों से धरना खत्म करने का अनुरोध करते हुए धमकी दी कि वीसी को यदि हटाना है तो वह राष्ट्रपति भवन पर जाकर धरना दें। श्री हसन ने कहा कि हमारी सीएए की लड़ाई हैं छोटा सा मुद्दा वीसी को हटाने का है तो वीसी को हटना ही पड़ेगा।


➡ *जिले के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*


उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में मंगलवार को जनपद के समस्त प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर व स्कूलों में तालाबंदी करते हुए विरोध दिवस के रूप में कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन  सौंपा। शिक्षकों ने अपनी पीड़ित भावनाओं का प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। महासंघ के प्रदेश के आह्वान पर कलक्ट्रेट के समक्ष शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर शिक्षक का सम्मान बचाओ, शिक्षक की आजीविका बचाओ आदि नारे लगाये। विधान परिषद के सदस्य एंव शिक्षक नेता जगवीर किशोर जैन ने बताया कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रेरणा एप थोपने के साथ शिक्षा अधिकारियों द्वारा निरन्तर शिक्षा व शिक्षक विरोधी आदेश निर्गत किये जा रहे है। जो शिक्षकों की सेवा शर्तों पर कुठाराघात है। इस धरना प्रदर्शन में हरीश चन्द्र सिंह, जगवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार, महेश शर्मा, सुधीर कुमार मुकेश कुमार सिहं, राधेश्याम शर्मा, राजेश कटारा व राजेन्द्र कुमार अत्री आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।


➡ *23 जनवरी को आगरा में होने वाली विशाल रैली में अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष ने प्रत्येक मंडल पर प्रभारी किये नियुक्त*
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में 23 जनवरी को आगरा में होने वाली विशाल रैली में अलीगढ़ के भी युवा शामिल होंगे।इसे लेकर महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी ने प्रत्येक मंडल पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इन प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गयी है कि जो भी CAA समर्थक हैं उन्हें आगरा के लिए आमंत्रित करें।विष्णुपुरी पुरी मंडल के प्रभारी वैभव सैनी, सिविल लाइन के प्रशांत पाठक, क्वार्सी के युधिष्ठिर पाठक, मडराक के रोबिन भारती, गाँधीनगर के राजीव रज्जी, जयगंज के आशीष शर्मा, महावीरगंज के शिवम अग्रवाल और रघुवीरपुरी की नितिन काजल को जिम्मेदारी दी गयी है।


➡ *गृहकर की दरों में ढाई गुना वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन*                                                                                                                    
गृहकर की दरों में ढाई गुना वृद्धि के विरोध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने नगर निगम एवं भाजपा की प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया Iप्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड से लाल डिग्गी स्थित नगर आयुक्त के आवास तक पहुंचें और वहां पर कांग्रेसजनों ने नगर आयुक्त का आवास घेरकर विरोध प्रदर्शन करके धरना दिया और भाजपा सरकार विरोधी नारेबाज़ी भी की तथा उसके बाद राज्यपाल के नाम उप नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह को एक ज्ञापन भी दियाIइस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग द्वारा गृहकर की दरों में जो ढाई गुना वृद्धि की गई है ये वृद्धि अलीगढ़ की जनता की कमर तोड़ देगी क्योंकि ये वृद्धि पिछले दो साल से की गई है जबकि लोगों ने उन वर्षों का गृहकर जमा कर दिया है। गृहकर की दरों में की गई इस असाधारण वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाये अन्यथा कांग्रेसजन आम जनता के सहयोग से प्रदेश सरकार के विरुद्ध आन्दोलन करने को विवश हो जायेंगे जिसके लिये प्रदेश सरकार उत्तरदायी होगी I इस अवसर प्रमुख कांग्रेसजनों में माया गुप्ता, नफीस शाहीन, विमलेश देवी, सबिया हसन,विजय लक्ष्मी सिंह,बुन्दू खान नेताजी, तल्हा अबरार, कृष्ण प्रताप सिंह,रवि गुंजल बघेल,नवेद खान आदि उपस्थित थे I


➡ *श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में 3 दिवसीय युवा उत्सव सतरंग का हुआ शुभारंभ*
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव सप्तरंग के आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ पंकज कुमार वार्ष्णेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस महोत्सव में छात्रों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मेहंदी, रंगोली पोस्टर  आशुभाषण,डिबेट, गायन, नृत्य आदि का आयोजन किया और उसमें भाग लिया। इस मौके पर डॉक्टर तनु वार्ष्णेय डॉक्टर नंदिता, डॉक्टर रोली अग्रवाल, डॉ वीणा उपाध्याय, डॉक्टर नीरू डॉक्टर राजेश, डॉक्टर वीरेश कुमार मौजूद रहे।


➡ *अमित शाह पर टिप्पणी करने पर हिंदूवादियों में आक्रोश, कराया मुकदमा दर्ज*
साइबर क्राइम जिस प्रकार से निरन्तर बढ़ रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया है दीपक कुमार यदुवंशी नामक फेसबुक आईडी से देश के गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा एवं पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों पर अश्लील टिप्पणी कर डाली है। हिन्दूवादी नेता संजू बजाज आज दोपहर करीब 3 बजे आपकी फेसबुक चला रहे थे तभी  देखा कि दीपक कुमार यदुवंशी नाम के व्यक्ति ने एक पोस्ट डाल रखी है जिसमे भाजपा एवं भाजपाइयों के बारे में बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है तथा पुलवामा हमले के लिए पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं वर्तमान भारत देश के गृहमंत्री अमित शाह को दोषी ठहराया है । आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ   संजू बजाज थाना देहली गेट पहुंच गए जहां दीपक कुमार यदुवंशी नामक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया  एवं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने व कठोर कार्यवाही की मांग की।संजू ने  बताया कि सर्वविदित है कि यह हमला आतंकियों ने किया था जिसमें हमारे देश के सुरक्षाबल के जवान शहीद हुए थे यह पोस्ट देश के सुरक्षाबलों को अपमानित करने वाली है जिससे भाजपा एवं हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है । यह आईडी जरूर ही किसी जिहादी द्वारा फर्जी बनाई गई है ।इस मौके पर लव गुप्ता, राजकुमार वार्ष्णेय ,पिंटू प्रताप सिंह ,गोवर्धन सिंह,राजकुमार सिंह ,सोनू कश्यप,दिनेश अग्रवाल,विकास अग्रवाल ,राहुल गुप्ता,जुबिन वार्ष्णेय,प्रभाकर,चन्द्रमोहन , राहुल कुमार,जोनी माहौर,अर्जुन कुमार मौजूद रहे।


➡️ *एएमयू में रेजीडेंट डाक्टरों और छात्रों ने निकाले विरोध मार्च*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रेजीडेन्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मेडीकल कालेज से  डॉक्टर ने हाथों में सीएए, एनआरसी, एनपीआर विरोधी स्लोगन लिखे बैनर,पोस्टर लेकर नारेबाजी कर बाबे सैयद गेट स्थित धरनास्थल तक विरोध मार्च निकाला,इससे पूर्व प्लस टू के छात्र छात्राओं ने डक पॉइंट से धरना स्थलतक नारेबाजी कर विरोध मार्च निकाला।आरआरएस, भाजपा, एवीबीपी, मोदी और अमित शाह कॉन डाउन,कॉन डाउन के नारे लगाए। डाॅक्टरों और छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून लागू कर मुस्लिमो  और देश की जनता के साथ जुल्म किया,साथ ही सरकार एनआरसी और एनपीआर लाने की बात कर रही है ,जो गलत है हम सीएए कानून वापस लेने की मांग कर रहे है, 15 दिसम्बर को प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किया,इसके जिम्मेदार अमुवि की  वीसी ओर रजिस्ट्रार जिम्मेदार है,इसके लिए वीसी ओर रजिस्ट्रार अपना इस्तीफा दे,छात्राओं ने सभी कक्षों का बहिष्कार कर रखा है।


➡ *कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वार्डेन व लेखाकार के साथ हुई समीक्षा बैठक संम्पन्न*
राज्य परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पाण्डेय की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वार्डेन व लेखाकार की समीक्षा बैठक के.जी.बी.वी. नगर क्षेत्र अलीगढ़ में आहूत की गई।बैठक में विद्यालयों में बालिकाओं के खानपान, दैनिक उपयोग की सामग्री, शिक्षण सामग्री, अवस्थापना सुविधाओं, आधार कार्ड, स्टाफ के मानदेय भुगतान, आधार कार्ड, सुरक्षा सुरक्षा आदि की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में 13 विद्यालयों की वार्डेन, लेखाकार व जिला समन्वयक द्वारा प्रतिभाग किया गया।


➡ *मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज*
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पाण्डेय द्वारा वीर सावरकर को अंग्रेजों का दलाल बताने पर उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकद्दमा दर्ज हुआ है। यह मुकद्दमा अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव आशीष ने दर्ज कराया है। पुलिस मामले के साक्ष्य एकत्रित करने व जांच में जुटी है। एएमयू में सीएए के विरोध में चलाये जा रहे आन्दोलन के तहत जेएन मेडीकल कालेज के रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसियेशन द्वारा ट्रामा सेंटर के समक्ष पार्क में रविवार को आयोजित जनता संवाद कार्यक्रम में मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पाण्डेय ने भाग लिया था। इसमें श्री पाण्डेय ने कहा था कि भाजपा व आरएसएस का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है।  एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि लखनऊ के राजीव कुमार आशीष ने एक तहरीर दी है जिसमें वीर सावरकर पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने की शिकायत मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय के विरूद्ध दी है। इस पर थाना सिविल लाइन में धारा 153,505 (ए) (बी) आईपीसी के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए इसके सभी साक्ष्य एकत्रित करने शुरू कर दिये हैं।


➡ *देहली गेट इलाके में ईदगाह मस्जिद पर हजारों मुस्लिम महिलाओं ,बच्चों ने नागरिकता संशोधन के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन* 
महानगर की ईदगाह मस्जिद पर मंगलवार को हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं और बच्चे पहुंचे, जहां उन्होंने हाथों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में लिखी तख्तियां लेकर विरोध जताया, साथ ही सरकार से सीएए वापस लिए जाने की मांग की,प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है, यह मुल्क हमारा है हम यहां से कहीं जाने वाले नहीं हैं, मर जाएंगे लेकिन यहां से कहीं नहीं जाएंगे, बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन में शहर मुफ्ती भी अपना समर्थन देंगे, सूत्रों की अगर मानें तो जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक एनआरसी और सीएए को वापस नहीं लिया जाता।


➡️ *अमरूद के बाग में दौड़ा करंट,लोगों को हुआ भय*
डीएम वार रूम पर शिकायत कर्ता प्रेमपाल शर्मा पुत्र देवी प्रसाद शर्मा गांव कुँवरपुर तहसील अतरौली ने प्रार्थी के गांव कुँवरपुर ब्लॉक अतरौली में अमरूद के बाग में विद्युत का लोहे का पोल पूरी तरीके से टेढ़ा हो गया है व बिजली के तार पूरी तरीके से अमरूद के बाग में गिराऊं हाल में है। जिससे अमरूद के बाग में करंट दौड़ रहा है। जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है आम जनमानस में भय व्याप्त हो गया है।उक्त शिकायत का डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने संज्ञान लेते हुए एक्सईएन विद्युत को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए।


➡ *जनसमस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल*
समाजवादी पार्टी अलीगढ़ एक प्रतिनिधि मण्डल नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त से मिला और उन्हे समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सपा के जिला उपाध्यक्ष राहत अली ने कहा,शहर की गलियों में पानी भरा है।क्षेत्रों से कूडा नही उठ रहा है।गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।पूर्व महानगर उपाध्यक्ष मोहसिन मेवाती ने मांग करते हुए कहा कि तत्काल जल भराव को हटवाने की व्यवस्था के साथ कूडे के नियमित उठान की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाये जिससे क्षेत्रों की जनता को राहत मिल सके।पूर्व कार्यकारिणी सदस्य इसरार सोलंकी ने कहा कि शहर की मलिन बस्तियों में स्थित घरों से भी डोर टू डोर कूडा उठवाया जाये।नगर आयुक्त द्वारा तत्काल सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।इस दौरान सपा के जिला उपाध्यक्ष राहत अली,इसरार सोलंकी यूथ ब्रिगेड,मोहम्मद मोहसिन मेवाती,शादाब जैदी,पूर्व जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद अज़ीम अब्बासी, मोहम्मद शाकिर,सबा खान, अबसर मालिक,नजीब उर रहमान,फैजान बहादुर ज़ाहिद मेवाती,अरबाज़ मेवाती,असद खान आदि लोग मौजूद रहे।


➡ *इगलास में विद्यालय से की किट चोरी*
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर ठठोई के प्रधान भीकम्बर सिंह का कहना है कि मंगलवार को शिक्षामित्र आशा कुमारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय खोला गया था। विद्यालय में बरामदे व कार्यालय के गेट का ताला टूटा हुआ मिला। इस संबंध में उन्होंने प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी व उन्हें सूचना दी। उनका कहना है कि चोर स्कूल से स्पोर्ट्स किट् चोरी कर ले गए हैं। वहीं उपनिबंधक ऐके त्रिपाठी का कहना है कि मंगलवार की सुबह लिपिक अलीजहीर व डंबर सिंह, परिचर उमा तिवारी द्वारा सवरजिस्ट्री कार्यालय खोला गया था। इस दौरान कार्यालय का जंगला टूटा हुआ था। कार्यालय को चैक किया गया तो कागजात बिखरे पड़े थे। अन्य सामान सुरक्षित था। उनका कहना है कि बीती रात चोरों ने जंगला तोड़कर कार्यालय से चोरी का प्रयास किया।


➡ *इगलास में सिर्फ पांच शिकायतों को हुआ निस्तारण*
इगलास। तहसील सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें भूमि, पेंशन, राशन, आवास, कृषि आदि विभागों से संबंधित 64 शिकायतें प्राप्त हुई। पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिनस्थों को दिया गया। एसडीएम ने लेखपालों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ पात्रों को अवश्य दिलाए। इस मौके पर तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


➡ *योग से युवाओं को विश्व पटल तक चमकायेगा पतंजलि परिवार:भूपेन्द्र शर्मा*
योग को खेल का दर्जा मिलने के बाद भारत के युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। पतंजलि परिवार जनपद के सभी प्रतिभावान युवाओं के सर्वांगीण विकास योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है,युवाओं को सरकारी प्रमाण पत्र एवं लाखों रुपये के इनाम जीतने का सुनहरा मौका है,पत्रकार वार्ता में जिला युवा प्रभारी भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी को सुबह 10 बजे एसजेडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में होने जा रहा है। पंजीकरण हेतु पतंजलि केंद्र नौरंगाबाद जीटी रोड,जिला कार्यालय दुबे का पड़ाव,पतंजलि केंद्र भुजपुरा,पतंजलि चिकित्सालय रामघाट रोड पर बनाये गये हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 जनवरी रहेगी।जिसमें दो समूह विभाजित किये गये हैं- जूनियर ग्रुप 9 से 15 वर्ष की आयु के बालक-बालिकाऐं एवं सीनियर गु्रप में 16 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के युवक-युवती भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता युवक एवं युवती वर्ग की अलग-अलग होंगी, आयु सीमा के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल जन्म प्रमाण पत्र में से एक लाना अनिवार्य होगा।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जूनियर वर्ग पंजीयन शुल्क 50 रुपये एवं सीनियर वर्ग शुल्क 100 रुपये है। प्रतिभागी को अनुशंसा पत्र तथा पासपोर्ट साइज के तीन फोटो भी लाना आवश्यक है।पत्रकार वार्ता के दौरान जिला युवा प्रभारी भूपेंद्र शर्मा, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी राकेश शर्मा एड0, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिकरवार, रश्मि चैधरी, रंजना सिंह, यतेंद्र सिंह आर्य, हरिओम सूर्यवंशी, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद थे।


➡ *इगलास में अपहृता को किया बरामद*
इगलास। हस्तपुर चौकी प्रभारी चरन सिंह ने बताया कि एक माह पहले गांव पिसावा थाना गौंडा निवासी एक युवती को गांव मोहनपुर थाना अकराबाद निवासी लोकेश उर्फ तरु ण गांव हस्तपुर से बहला फुस्लाकर अपने साथ ले गया था। इस संबंध में युवती की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसआइ ने बताया कि उन्होंने अपहृता को अलीगढ़ कोर्ट के सामने से बरामद कर लिया है। उसे डाक्टरी परीक्षण व बयान दर्ज कराने के लिए महिला थाने भेजा गया है।


➡ *सोयाबीन का तेल ऑटिज्म और अल्जाइमर जैसी दिमागी बीमारियों को भी करता है प्रभावित*
सोयाबीन तेल के सेवन से न सिर्फ मोटापा और मधुमेह हो सकता है बल्कि इससे दिमाग में भी कई तरह के अनुवांशिक बदलाव हो जाते हैं।चूहों पर किए गए एक हालिया शोध में यह दावा किया गया है।शोधकर्ताओं के अनुसार, सोयाबीन का तेल ऑटिज्म और अल्जाइमर जैसी दिमागी बीमारियों को भी प्रभावित करता है।यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने बताया कि सोयाबीन के तेल का इस्तेमाल फास्ट फूड को पकाने में किया जाता है।इसे पैकेट वाले खाद पदार्थों में डाला जाता है और दुनिया के कई हिस्सों में जानवरों को भी खिलाया जाता है।पत्रिका इंडोक्राइनोलॉजी में प्रकाशित शोध में चूहों को तीन समूहों में बांटकर उन्हें तीन तरह के वसायुक्त आहार का सेवन कराया गया।एक समूह को सोयाबीन का तेल,दूसरे समूह को कम लिनोलेनिक एसिड वाला सोयाबीन तेल और नारियल के तेल का सेवन कराया गया। 2015 में हुए एक शोध में पता चला था कि सोयाबीन के तेल का सेवन करने से मोटापा,मधुमेह, इंसुलिन प्रतिरोध और फैटी लिवर की समस्या बढ़ती है।


 


Post Top Ad