अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* 10/01/2020 दिन:शुक्रवार* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 10, 2020

अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* 10/01/2020 दिन:शुक्रवार*

 


➡ *हरदुआगंज क्षेत्र में लाखों की लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस,पीड़ित से कर रही है पूछताछ*
थाना सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला गंभीरपुरा निवासी अमित का पशु चारे का कारोबार है अमित का मुनीम धर्मेंद्र उर्फ डब्बू आज हरदुआगंज क्षेत्र में चारे व्यापारियों को पैसा देने के लिए गया था तभी फतेहपुरा गांव के पास पहुंचते ही धर्मेंद्र ने अपने साथ लाखों की लूट की सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।पीड़ित कभी 10 लाख रुपए बताता है कभी 8 लाख और लास्ट में आकर पीड़ित ने 3 लाख सत्रह हजार की अपने साथ लूट होना बताया। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर रही है।


➡  *इगलास क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत*


हाथरस जनपद के थाना सासनी क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी 30 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र किशनलाल अपने ही गांव के दोस्त हिमांशु (26) पुत्र देवेन्द्र कुमार को साथ लेकर गुरूवार की प्रातः इगलास बाइक द्वारा किसी काम से आया। यह दोनों शाम को वापस अपने गांव जा रहे थे। शाम सात बजे जैसे ही यह इगलास सासनी की सीमा पर पहुॅचे तभी तेज रफ्तार से आते अज्ञात वाहन ने इन्हें रौंद डाला। इसमें दिनेश व हिमांशु गम्भीर रूप से घायल हो गये और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने इनसे जानकारी कर इनके परिजनों और पुलिस को सूचना दे दी। दोनों के पहुॅचने पर घायलों को रात्रि में ही मेंडीकल कालेज लेकर आये और भर्ती कराया। उपचार के दौरान दोनों की रात्रि में ही मौत हो गई। दोनों शवों का शुक्रवार की प्रातः पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिये। दोनों मृतकों के एक एक बच्चा है। इस हादसे से इनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


➡ *भूमि सरंक्षण अधिकारी ने दवा की दुकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही, दुकान बंद करके भागे फर्टिलाइजर दुकानदार*
डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर भूमि सरंक्षण अधिकारी डॉ. निधि राठौर ने आज इगलास में कृषि दवा की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही करते हुए 7 दवायों के सैम्पल भरे।इसके साथ ही भूमि सरंक्षण अधिकारी डॉ. निधि राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही की गई है।


➡ *नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण का निलंबन और चार आईपीएस का स्थानांतरण उत्तर प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार को सरंक्षण का नमूना:चौ.विजेंद्र सिंह*
पूर्व सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण का निलंबन और चार आईपीएस का स्थानांतरण उत्तर प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार को सरंक्षण का नमूना है।
श्री सिंह ने कहा कि जिस आईपीएस अफसर ने नोएडा जैसे महत्वपूर्ण जनपद के कप्तान रहते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ डीजीपी को पत्र लिखकर आवाज उठाई और जिन चार आईपीएस ने पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार का समर्थन किया है।उन्हीं को प्रोत्साहन देने की जगह निलंबित और स्थानांतरित किया गया है।श्री सिंह ने कहा कि थानों में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा टूट चुकी है इसका सबूत जनता में जंग जाहिर है कि रिश्वत दस गुना बढ़ गयी है।लेकिन बड़े दुख और शर्म की बात है कि भ्रष्टाचार मिटाने वाली सरकार के मुखिया आज भ्रष्टाचार को मिटाने वालों की जुबान बैंड करने पर आमादा हैं इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।श्री सिंह ने कहा वैभव कृष्ण ने सरकार के असली व नकली चेहरे को उजागर कर दिया है इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।


➡ *सांई आर ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशन सारसौल अलीगढ के तत्वाधान में विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित*
श्री सांई आर ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशन सारसौल अलीगढ के तत्वाधान में आज विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताएं हुई।जिसमें शतरंज प्रतियोगिता में छात्र अभिनव (आयुर्वेद) एवं छात्रा कु0 कुंजी (नर्सिग) से विजयी रही।कैरम में छात्र उदयप्रताप (आयुर्वेद) छात्रा नेहा (आयुर्वेद) को विजेता घोषित किया गया।बाॅलीवाल फाइनल मैच आयुर्वेद एवं फार्मेसी के बीच हुआ जिसमें आयुर्वेद की टीम विजय रही।छात्रों का कबड्डी सेमीफाइनल मैच फार्मेसी और आयुर्वेद के बीच हुआ, जिसमें आयुर्वेद टीम विजय रही।क्रिकेट का लीग मैच फार्मेसी और पैरामेडिकल के मध्य हुआ,जिसमेें 6 विकेट से फार्मेसी टीम विजेता रही।इस अवसर पर संस्था के निदेशक डाॅ. अंकित गुप्ता एवं निदेशक वित्त विजय गुप्ता, प्राचार्य आयुर्वेद डाॅ. संजय श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षकगणों ने विजयी छात्र/छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


➡ *फिल्म छपाक पर हुए बवाल के मद्देनजर अलीगढ़ सिनेमाघरों में नहीं लगी छपाक मूवी*
बवाल के मद्देनजर अलीगढ़ सिनेमाघरों में छपाक मूवी नहीं लगी।दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर राजनीतिक शुरू हुई।समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी चैलेंज देकर पिक्चर देखने सिनेमाघर पहुंचे।हिंदूवादी संगठनों की चेतावनी के बाद सिनेमाघर में पिक्चर छपाक नहीं लग सकी।समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताया।विरोध के चलते सिनेमाघरों पर पुलिस फोर्स तैनात है।अलीगढ़ के तमाम सिनेमाघरों में दूसरी फिल्में लगाई गई।सिनेमाघरों के मैनेजर ने कहा कि विरोध के कारण छपाक नहीं लगाएंगे।


➡ *हिंदूवादी नेताओं की चेतावनी के बाद सिनेमाघरों में  छपाक पिक्चर नहीं चली* 
अलीगढ़ में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को लेकर राजनीति हुई शुरू, समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी चैलेंज देकर पिक्चर देखने पहुंचे सिनेमाघर, हिंदूवादी संगठनों की चेतावनी के बाद सिनेमाघर में नहीं लग सकी पिक्चर 'छपाक', समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने जताया आक्रोश, विरोध के चलते सिनेमाघरों पर तैनात रहा भारी पुलिस फोर्स। लेकिन पिक्चर हॉल में फिल्म छपाक नहीं लगने से नाराज समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने पिक्चर हॉल पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जहां पर पुलिस से भी उनकी नोकझोंक हो गई। पदाधिकारियों का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, तो वहीं दूसरी तरफ एसिड पीड़ितों के साथ हुई घटनाओं पर फिल्माई गई फिल्म 'छपाक' को विरोध के चलते सिनेमाघरों में नहीं लगाया गया है, यह बहुत ही सोचनीय विषय है। आपको बता दें फिल्म 'छपाक' की शहर के कई सिनेमाघरों में रिलीजिंग होनी थी। लेकिन विरोध के चलते सिनेमाघर स्वामियों ने पिक्चर को पर्दे पर नहीं चलाया। वहीं सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि पिक्चर के विरोध के चलते पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।सिनेमाघर स्वामी चाहेंगे तो पिक्चर चलेगी।


➡ *डीएम ने दिव्यांगजन खिलाड़ी को बैटरी चालित व्हील चेयर की प्रदान,सीडीओ रहे मौजूद*
डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह ने कलक्ट्रेट में दिव्यांगजन खिलाड़ी अनिल कुमार अमरावत निवासी विनय नगर कॉलोनी रामघाट रोड़ को नुमाइश फंड से बैटरी चलित व्हील चेयर उपलब्ध कराई जिसे पाकर अनिल कुमार ने डीएम व सीडीओ का आभार जताया और कहा कि वे व्हील चेयर मिलने से मैराथन दौड़ मे प्रतिभाग   करेंगे जिससे अलीगढ़ का नाम रोशन हो।इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन खिलाड़ी को नुमायश फंड से व्हील चेयर देकर उसकी मदद की है जिससे उसके हौसलों में उड़ान मिलेगी।इस मौके पर सीडीओ अनुनय झा,एडीएम प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, पीडी डीआरडीए सचिन कुमार मौजूद रहे।


➡ *अराजक तत्वों के सामने प्रशासन नतमस्तक, लोकतंत्र को खतरा:अर्जुन ठाकुर*
अर्जुन ठाकुर और रंजीत चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के युवा नेता छपाक फिल्म देखने मीनाक्षी हॉल पहुँचें।लेकिन वहाँ छपाक नहीं प्रदर्शित हुई,उसके बाद सपाई पहुँचें जीवीएम मॉल पर वहाँ भी प्रदर्शित ना होने पर  समाजवादियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसीएम रंजीत सिंह को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर माँग की कि जिन लोगों ने धमकी भरे होर्डिंग्स लगाए हैं उन पर कार्यवाही हो और फिल्म को प्रदर्शित किया जाए।समाजवादी पार्टी एसिड पीड़ितों के साथ है।खुलेआम सिनेमाघरों के बाहर होर्डिंग्स लगा कर धमकी दे रहे हैं,ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को कार्यवाही कर फिल्म को प्रदर्शित कराना चाहिए। भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।इस मौके पर अर्जुन ठाकुर,रंजीत चौधरी,मनीष शर्मा, कौशल दिवाकर,पूजा गौतम, इन्दु यादव, रेखा चौधरी,राकेश यादव, गोलू सचदेवा,हिमांशु रावत, अजय शर्मा, सोमवीर सिंह, अनिल लोधी शारिक,श्यामवीर यादव, ललित चौहान,अभि चौहान,सचिन,आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।


➡ *युवा नेताओं ने मनाया समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का जन्मदिन*
पूर्व औद्योगिक विकास मंत्री ख्वाजा हलीम के आवास पर युवा नेताओं ने दोधपुर स्थित आवास पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का जन्म दिन मनाया और प्रदेश अध्यक्ष की लंबी उम्र की कामना की।सभी ने एक-दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन की बधाई  दी| जिसमें प्रमुख रुप से डॉ॰ सलीम राजा,इसरार सोलंकी पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड, मोहसिन मेवाती पूर्व महानगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड,मो.काशिफ पूर्व जिला सचिव, ठा॰ गवे़दर सिंह,नसीम हैदर,मुकेश सूर्यवंशी ,फैजान बहादुर उपस्थित रहे।


➡ *फेफड़ों की बीमारी के साथ वायु प्रदूषण हड्डियों को भी पहुंचाता है नुकसान*
फेफड़ों की बीमारी के साथ वायु प्रदूषण हड्डियों को भी नुकसान पहुंचाता है।यह खुलासा एक हालिया अध्ययन में हुआ है। बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के शोधकर्ताओं ने कहा कि लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वायु प्रदूषण उनकी हड्डियों को कमजोर कर सकता है। शोध में पाया गया कि वायु प्रदूषण और कमजोर हड्डियों के बीच गहरा संबंध है।प्रदूषण के संपर्क में आने से हड्डियों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना अधिक हो जाती है।सीएचएआई प्रोजेक्ट के तहत किया गया यह अध्ययन जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित हुआ है।शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन भारत के हैदराबाद शहर के 28 गांवों के 3700 लोगों पर किया।अध्ययन के मुताबिक, प्रदूषण से प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों की हड्डियां कमजोर पाई गईं।


➡ *पुलिस ने चेकिंग में 3 वाहनों के काटे चालान, मौके पर एक वाहन को सीज किया गया गया* 
अलीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया कई छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई तो जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर  पुलिस ने  3 वाहनों के चालान किए । इसके साथ ही मौके पर एक वाहन को सीज किया गया। पुलिस ने  मौके पर 11000 रुपए समन शुल्क बसूल किया। जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को किया गिरफ्तार।





Post Top Ad