अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 3, 2020

अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक*

दिनांक:03/01/2020 दिन:शुक्रवार*➡ *रोडवेज बस और टैम्पो की भिडंत मेें दो शिक्षिकाओं और टैम्पो चालक की मौत,हादसे में आठ शिक्षिकाएं घायल*


थाना अकराबाद स्थित प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शुक्रवार की दोपहर छुट्टी हो जाने के बाद शिक्षिकाएं एक टैम्पो द्वारा अलीगढ़ जा रही थी यह टैम्पो जैसे ही दो बजे के करीब गांव रोहना सिहंपुर के निकट पहुॅचा तभी तेज रफ्तार से खुर्जा डिपो की रोडवेज बस जो अलीगढ़ से एटा जा रही थी ने टैम्पो में टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर राहगीर,आसपास के ग्रामीण व बच्चे मौके पर जमा हो गये।पुलिस को सूचना देते हुए टैम्पो में फंसे घायलों को बाहर निकालने में जुट गये। टैम्पो का आगे का हिस्सा बस से बुरी तरह से पिच गया। इस हादसे में टैम्पो चालक आदेश(30 वर्षीय)पुत्र विनोद कुमार अकराबाद,शिक्षिका डिम्पल (25 वर्षीय)पत्नी गौरव  निवासी गांधी नगर व गौरी(35 वर्षीय)पत्नी राहुल शर्मा निवासी सिंघौली की मौके पर ही मौत हो गई।जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भिजवाया।वही टैम्पो में सवार शिक्षिका सुनीता यादव,चित्रा प्रभाकर,सुनीता भारती,अंजलि पत्नी राकेश कुमार,रूबीना अंसारी, सतिरा शर्मा,शीवानाज व यासमीन गौसर गम्भीर रूप से घायल हो गई।इस हादसे की सूचना पाकर मृतकों व घायलों के भी परिजन मौके पर पहुॅच गये।बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई लेकिन वह अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को चले गये।
 
*समस्याओं का निस्तारण सर्वोपरि हैःमण्डलायुक्त*नवागंत मण्डलायुक्त जी.एस. प्रियदर्शी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडियाकर्मी से आज रूबरू हुए। उन्होंने साफ शब्दों में जाहिर कर दिया कि शिकायतों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि शहरों में अक्सर देखा गया है कि अवैध अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बन जाती है, ऐसे अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान जल्द ही चलाया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस और नगर निगम के अफसरो के साथ बैठक की जाएगी और लोगों को जाम से होने वाली समस्याओं से भी निजात दिलाई जाएगी।श्री प्रियदर्शी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण सर्वोपरि है।शासन की योजनाओं को गांव-गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है।इस दौरान अपर आयुक्त (प्रशासन) शमीम अहमद खान, संयुक्त विकास आयुक्त अतुल मिश्र मौजूद रहे।


➡ *खैर के गांव अर्राना कांटे के पास गोलगप्पे खाते लोगों को  मैक्स ने रौंदा,महिला सहित छह लोग घायल*
खैर के गांव अर्राने के पास उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक तेज रफ्तार मवेशी से भरी मैक्स गाड़ी ने  गोलगप्पे खाते छह लोगों को रौंद दिया।घटना में महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना देख स्थानीय लोग दौड़कर मौके पहुंचे तब तक मैक्स चालक मौके से फरार हो गया,लोगो ने घटना की पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पीआरवी 765  ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी खैर पहुंचाया जहां घायलों का उपचार जारी है घायलों में कालू पुत्र राधेश्याम,पुष्पा देवी पत्नी रामसिंह,रामसिंह पुत्र राजाराम, एडवोकेट ज्ञान प्रकाश पुत्र सुल्तान शर्मा,दीपक शर्मा पुत्र मूलचंद शर्मा निवासी गण जरारा घायल अनिल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी बलीपुर खैर है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


➡ *एएमयू कुलपति को हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन*
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुजाहिद किदवई के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से अलीगढ़ के एलोमनी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।जिसमें एएमयू के कुलपति को हटाने की मांग की गई। इस ज्ञापन में कहा गया है कि सीएए और एनआरसी एवं एनपीआर का विरोध करते हुए उन पर पुनः विचार करने की गुजारिश की है साथ ही मांग की है कि अमुवि का माहौल बेहतर बनाये रखने व छात्र और छात्राएं अपनी पढ़ाई व परीक्षा में मसरूफ रहे उसके लिए यह जरूरी है कि 5 जनवरी से पहले एएमयू के कुलपति तारिक मन्सूर को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए क्योंकि वह विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था चलाने में असफल रहे हैं। पिछले दिनों विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस केा प्रवेश की अनुमति देकर निहत्थे छात्रों को पुलिस से पिटवाना उनकी असफलता का प्रमाण है।इस अवसर पर सैयद नदीम अहमद,नईम अख्तर खां, शाहिद समी,सैयद माजिद हसन, डा. जुबैर,रफात खां,मौहम्मद सदरउद्दीन साबिर अली खां, सिबगतउल्ला खां,शाहिद अली खां, अब्दुल हक,आदि लोग उपस्थ्ति रहे।


➡ *अलीगढ़ में 8 जनवरी को 34 केंद्रों पर दो पालियों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा*
अलीगढ़ में 8 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टेट) का आयोजन 34 केंद्रों पर किया जाएगा।डीएम चंद्र भूषण सिंह ने आज कलक्ट्रेट में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में डीएम श्री सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, क्लॉक रूम, पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबन्ध रहेगा तथा परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर की परिधि के अंदर ध्वनि यंत्रों पर प्रतिबन्ध के साथ-साथ सभी फोटोस्टेट एवं फैक्स की दुकानों को बंद रखा जायेगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेंगे तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर पूरे समय मौजूद रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर इंस्पेक्टर के साथ पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी भी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेंगीं।बैठक में एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने बताया 8 जनवरी को अलीगढ़ में 34 केंद्रों पर दो पालियों में 10 बजे से 12.30 बजे तक प्रथम पाली व 2.30 बजे से 5 बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा सम्पन्न होगी तथा परीक्षा में 27324 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उनके द्वारा 5 जनवरी को 4 परीक्षा केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रा) परीक्षा 2020 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भी निर्देश दिए गए है। इस मौके पर बैठक में  प्रशासनिक अधिकारी व सभी परीक्षा केंद्रो के सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।


➡ *ई रिक्शा के रंग के हिसाब से निर्धारित रूटों पर न चलने पर ठोका जाएगा जुर्माना*
नवांगत आयुक्त गौरीशंकर प्रियदर्शी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण सर्वोपरि है,उन्होंने कहा कि अलीगढ नगर निगम ने ई-रिक्शा को रंग के हिसाब से अलग-अलग रूट निर्धरित किए हैं। लेकिन यह निर्धारित रूटों की जगह दूसरे रूटों पर चल रहे हैं। इसके साथ ही जिन इलाकों में इन पर प्रतिबंध है, वहां भी उन्हें देखा जा रहा है। ऐसे ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिनमें ई-रिक्शा चालकों पर जुर्माने की भी कार्रवाई होगी। केंद्र सरकार की योजना स्मार्ट सिटी के तहत शहर में विकास कार्य कराएं जाएंगे,जो विकास कार्य पैसों की वजह से धीमी गति से चल रहे हैं, उनके लिए शासन को पत्र लिखकर धनराशि स्वीकृत कराएं जाएंगी। उन्होंने भूमाफियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर अगर लोगां ने कब्जा कर रखा है तो वह सतर्क हो जाए, क्योंकि पुलिस प्रशासन और विभाग के साथ मिलकर पूरे मंडल में अभियान चलाया जाएगा। किसी भी भूमाफिया को बक्शा नहीं जाएगा।


➡ *विधुत दरें, रेल, बस का किराया, रसोई गैस, डीजल के बढ़े हुए दाम आम जनता के साथ धोखे की पराकाष्ठा है:चौ.विजेंद्र सिंह*
पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने भाजपा की देश प्रदेश सरकारों पर कड़ा प्रहार करते हुआ कि प्रदेश सरकार की बढ़ी हुई विधुत दरें, रेल, बस की किराया वृद्धि, रसोई गैस, डीजल के बढ़े हुए रेट आम जनता के साथ धोखे की पराकाष्ठा है।श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के मुखिया आर्थिक मंदी से त्रस्त जनता पर लगातार खर्चे का भाव बड़ा रहे हैं और अपने इस पाप को छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों पर पाकिस्तान से मुहब्बत क् इल्जाम लगा के किसान मजदूर, और नोजवानों को भ्रमित कर रहे हैं।श्री सिंह ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि देश में सरकार पर अर्थ और धन की कमी थी तो देश के बड़े बड़े 15 उद्योगपतियों का नोटबन्दी से पूर्व 1 लाख तिहत्तर हजार करोड़ का कर्जा माफ क्यों किया? और इसी बात को छिपाने के लिए पहले नोटबन्दी की, आज लगातार किराया वृद्धि, खाद बीज की मूल्य वृद्धि, विधुत दर, गैस की मूल्य वृद्धि से बर्बाद किया जा रहा है।अंत में श्री सिंह ने कहा कि बढ़ी हुई विधुत दरें उत्तर प्रदेश सरकसर वापस ले अन्यथा कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए कड़े आंदोलन करेगी।


➡ *मुख्तार हसन खां क्रिकेट लीग पूल'बी' के मैच में एमके एलीगेरियन की टीम रही विजयी*
अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ग्राउंड पर चल रही मुख्तार हसन खां क्रिकेट लीग पूल'बी' का मैच (स्पोर्ट्स हब एक्सट्रीम) बनाम एम.के. एलीगेरियन 'बी' टीमों के बीच खेला गया।स्पोर्ट्स हब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए। जिसमें जतिन ने नाबाद रहकर 32 रनों की पारी खेली और प्रवीण ने 13 रन बनाए।एम.के. एलीगेरियन के बॉलर मो.आलिम व राहुल ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एमके एलीगेरियन ने 7 विकेट खोकर 113 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल की।जिसमें असलम ने 25 रनों की नाबाद पारी खेली।स्पोर्ट्स की ओर से लक्ष्य ने तीन विकेट लिए। अंपायरिंग रिजवान खान एवं अमित कुमार ने की व स्कोरर राहुल कुमार रहे।इस मौके पर ASA टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह,मसूद अमीनी,सतीश यादव आदि लोग उपस्थित थे।


➡ *'उपजा' ने किया  मंडलायुक्त गौरीशंकर प्रियदर्शी का स्वागत*  
उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा नवागत मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी का शुक्रवार को स्वागत किया।इस दौरान उपजा के प्रांतीय महासचिव /जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा तथा जिला महामंत्री पंकज धीरज ने श्री प्रियदर्शी का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। नवागत मण्डलायुक्त ने इस भेंट वार्ता में कहा कि समाज में मीडिया का अहम स्थान हैं।वह जनहित में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये मीडिया का पूर्ण सहयोग लेंगे।स्वागत के दौरान अपर आयुक्त शमीम अहमद व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


➡ *निर्दोषों पर दर्ज मुकद्दमा वापस लेने की मांग की*
राष्ट्रवादी पार्टी भारत के जिलाध्यक्ष ठा.के.पी सिंह के नेतृत्व में आज राज्यपाल के नाम कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें सीएए के समर्थन करने वाले लोगों पर दर्ज मुकद्दमा वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि मुकद्दमा वापस नहीं लेने पर पार्टी अभियान छेड़ने पर मजबूर हेागी।इस ज्ञापन मे कहा कि सीएए के विरोध में पूरे प्रदेश में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव आगजनी व तोड़फोड़ कर सरकारी सम्पत्ति का नुकसान पहुॅचाया। उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं इसका समर्थन करने वाले राकेश शर्मा, डा. शैलेन्द्र पाल सिंह, तरूण चैहान, दीपक शर्मा व आदित्य पंडित के खिलाफ भी मुकद्दमा दर्ज किया गया है। ज्ञापन देने वालों में अनिल बोहरे, रामेश्वर शर्मा, मुकेश चैहान,स गुलशन नेहरू, रचाना, शैली शर्मा, ठा.अजीत पाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


➡ *डीएम की अध्यक्षता में हुई डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक, डीएम ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश*
डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में सीडीओ अनुनय झा के साथ आज डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए और बताया कि शासन के निर्देश पर निम्नवत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।महिला पुलिस द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण एवं बालिकाओं को जेंडर सेंसटाइजेशनपर फिल्म दिखाना, पीसीपीएनडीटी कार्यशाला- जनपद स्तर पर चिकित्सक /समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टरों को पीसीपीएनडीटी एक्ट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन,
नवाचार कार्यक्रम/लक्ष्य से रूबरू- जनपद की कक्षा 10 एवं 12 की लगभग 200 मेधावी छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा एसएससी;यूपीएससी आदि की तैयारी हेतु स्टडी मैटेरियल अधिकारियों से कैरियर संबंधी प्रश्न पर चर्चा की जाएगी।बालिका रथ-ब्लॉक स्तर पर कम लिंगानुपात वाले ग्रामों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रथ,महिला चौपाल का आयोजन कर जागरूक किया जाएगा।जनपद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कृत करना।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स, टेंपलेट्स वह बैज  वितरण करना।इस मौके पर बैठक में सीडीओ अनुनय झा,एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, जॉइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम गभाना अनिता यादव,एसडीएम इगलास अंजनी कुमार सिंह, एसडीएम खैर अंजुम बी, एसडीएम अतरौली पंकज कुमार, 
जिला प्रोवेशन अधिकारी स्मिता सिंह,डीआईओएस,बीएसए आदि मौजूद रहे।


➡ *युवतियों को सशक्त बनाने की ओर नेहरू युवा केन्द्र*
अलीगढ़ के लोधा ब्लॉक के गाँव मईनाथ में जिला युवा समन्वयक शिव देव शर्मा नेहरू युवा केंद्र के द्वारा गाँव मईनाथ में चल रही त्रैमासिक सिलाई पशिक्षण में आज ब्लॉक लोधा प्रभारी प्रिंस कुमार के नेतृत्व में आज युवितियो को सिलाई संबधी सामग्री वितरण करी गयी इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी प्रिंस कुमार ने युवतियों को नेहरू युवा केंद्र का परिचय देते हुए महिलाओं एवं ग्रामीण वासियों के लिए संचालित विंभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि आज के दौर में सिलाई ,कढ़ाई सीखकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है । महिलाएं अपने काम काज के साथ आय के स्रोत भी इस तरह के पशिक्षण से बना सकती है । इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका संगीता राजपूत , प्रशिक्षक प्रीती आदि मौजूद रहे।


➡ *युवा फ्रेंड्स क्लब उत्तर प्रदेश के बैनर तले रेलवे डीआरएम को दिया तीन सूत्रीय ज्ञापन*
युवा फ्रेंड्स क्लब उत्तर प्रदेश (रजि.) के बैनर तले रेलवे डीआरएम प्रयागराज मंडल को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि हरदुआगंज रेलवे स्टेशन जो कि इस वक्त सीमेंट फैक्ट्रियों का कच्चा पत्थर किलंकर से प्रदूषण का हब बन चुका है को प्रदूषण मुक्त कर किलंकर माफियाओं से छुटकारा जलाया जाए। हरदुआगंज रेलवे स्टेशन के निकट लगे उद्योगों को देखते हुए यात्री सुविधा को ध्यान रखते हुए लिंक एक्सप्रेस दादर बरेली जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव निश्चित किया जाए,जिससे उद्योग में कार्यरत अधिकारियों ,कर्मचारियों को रेल यात्रा की सुविधा के लिए भटकना न पड़े। हरदुआगंज रेलवे क्रॉसिंग पर अति शीघ्र ओवरब्रिज बनाकर यात्रियों की सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रमेंद्र राणा,वरुण प्रताप सिंह,हरेंद्र कुमार,रजित कुमार राणा,भुप्रकाश शर्मा आदि रहे।


➡ *जॉइंट मजिस्ट्रेट/बीडीओ अकराबाद के नेतृत्व में ब्लॉक पर लगा दो दिवसीय कन्या सुमंगला योजना का मेला*
जॉइंट मजिस्ट्रेट/बीडीओ  अकराबाद पूर्णवोरा के नेतृत्व में ब्लॉक पर कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दो दिवसीय मेला आयोजित किया गया जिसमें लाभर्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने रजिस्ट्रेशन कराये।इसके साथ ही जॉइंट मजिस्ट्रेट पूर्णवोरा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 3 जनवरी व 4 जनवरी को कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत मेला आयोजित किया जा रहा है।जिसमे प्रथम दिन काफी लोगो ने इसका लाभ उठाया है और इसका उद्देश्य बेटियों का बेहतर भविष्य व उनकी मदद,कन्या भ्रूण हत्या,घटते लिंगअनुपात,बाल विवाह और परिवार में लड़कियों के लिए नकारात्मक मानसिकता आदि जैसी सामाजिक कुरीतियों और भेदभाव को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 1 अप्रैल 2019 से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया जा चुका है तथा एक माता-पिता के दो ही संतान हो उनमें से केवल बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में छह श्रेणियों के अंतर्गत सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है।


➡ *एसडीएम इगलास ने की लेखपालों के साथ बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश*
एसडीएम इगलास अंजनी कुमार सिंह ने तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के साथ तहसील के सभागार में आवश्यक कार्यों को लेकर लेखपालों के साथ बैठक की।जिसमे उन्होंने अवगत कराया कि लेखपालों द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान,समस्त जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण,वरासत दर्ज कराने,तथा गौशाला के संचालन की व्यवस्थाओं को देखते हुए महत्त्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिए हैं और चेतावनी दी है कि इन कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए,अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर एसडीएम इगलास अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर लेखपालों की बैठक बुलाई गई है।


➡ *उ.प्र.बिजली कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंध निदेशक लखनऊ को दिया ज्ञापन*
उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ हरदुआगंज तापीय परियोजना कासिमपुर के पदाधिकारियों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंध निदेशक को मुख्य अतिथि गृह में ज्ञापन दिया।प्रबंध निदेशक के अलावा क्षेत्रीय विधायक दलबीर सिंह,मुख्य अभियंता आर.के. वाही,अजय सिंह पप्पू भैया आदि उपस्थित रहे।मुख्य मांगे 14 जनवरी 2000 के बाद समाप्त किए गए पदों को बहाल किया जाए,यूनिट संख्या 7 के उत्पादन क्षमता में सम्मिलित होने के बावजूद स्वीकृत पद बहाल किए जाएं,आवासों का नियमितीकरण, सभी भत्ते पुनरीक्षित,पॉवर कॉरपोरेशन के सभी आदेश उत्पादन निगम में लागू किए जाएं,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति,ठंडी व गरम वर्दी के रेट पुनरीक्षित किए जाएं आदि मांग की गई।प्रबंध निदेशक ने ज्ञापन लेकर कहा कि मांगों पर विचार करेंगे।ज्ञापन देने वालों में परियोजना मंत्री दुर्ग पाल सिंह, कार्य.अध्यक्ष राजकुमार,योगेश शर्मा,रविंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार, मुकेश चौरसिया,मदन बाबू शर्मा, शैलेश कुमार सिंह,संजय वर्मा, कुलदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।


➡ *देलही गेट क्षेत्र में अधिवक्ता को मारपीट कर घायल किया*
देहलीगेट थाना क्षेत्र के शाहपुर कुतुब में शुक्रवार की दोपहर प्लाटिंग कर रहे अधिक्ता व उसके दोस्तों पर बाइक सवार लोगों ने मारपीट करते हुए फायरिंग की।पुलिस ने घायल अधिवक्ता का डाक्टरी परीक्षण व उपचार करा दिया है। पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। मौहल्ला शापुर कुतुब में देवेन्द्र सिंह की लगभग 36 बीघा जमीन है इस जमीन पर अधिवक्ता हरीश कुमार प्लाॅटिंग करा रहे हैं शुक्रवार को हरीश अपने कुछ दोस्तों के साथ वहाॅ बैठे थे तभी दोपहर करीब दो बजे कुछ लोग बाइकों पर आये। इन्होंने आते ही हवाई फायर किये और मारपीट करने लगे। हरीश के सिर में तमंचा की बट मार दी। जिससे उनके सिर से खून निकल आये। सूचना पाकर पुलिस जब वहाॅ पहुॅची तो आरोपी बाइकों से भाग गये। हरीश ने पांच हजार रूपये व मोबाइल लूटने का भी आरोप लगाया है। थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि हरीश का डाक्टरी परीक्षण व उपचार जिला अस्पताल में कराया है।


➡ *अकराबाद क्षेत्र में जंगली सूअर ने घर में महिला पर बोला हमला उंगली काटी* 
थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव रंजीता नगला में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक जंगली सूअर गांव में घुस आया गांव के लक्ष्मीराज सिंह की पत्नी घर में काम कर रही थी तभी वह घर में घुस गया और उन पर हमला बोल दिया चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानी ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे और बमुश्किल  जंगली सूअर से  महिला को बचाया लेकिन तब तक जंगली सूअर ने महिला की उंगली काट ली। परिजन तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गए और इलाज कराया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में और आसपास गांव के जंगली सूअरों का आतंक है।


➡ *जिन गर्भवती माताओं को मॉर्निंग सिकनेस की समस्या ज्यादा होती है उनके बच्चों में ऑटिज्म होने का रहता है खतरा*
जिन गर्भवती माताओं को मॉर्निंग सिकनेस (सुबह-सुबह उल्टी आना)की समस्या ज्यादा होती है। उनके बच्चों में ऑटिज्म होने का खतरा उतना ही ज्यादा होता है।अमेरिकन जर्नल ऑफ पेरिनैटोलॉजी में प्रकाशित हुए एक शोध में बताया गया कि जिन महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान मॉर्निंग सिकनेस की समस्या बहुत अधिक होती है,उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को आगे चलकर ऑटिज्म का खतरा अधिक होता है।शोध के दौरान सामने आया कि जिन महिलाओं को गंभीर मॉर्निंग सिकनेस की समस्या रही,उनमें से 53 फीसदी महिलाओं के बच्चों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर की पहचान की गई।मॉर्निंग सिकनेस 5 फीसदी से कम गर्भावस्था के मामलों में होता है।इससे प्रभावित महिलाएं तीव्र मितली यानी अचानक तेजी से उल्टी होने जैसा अनुभव करती हैं।साथ ही इन महिलाओं को खाने में अरुचि होने लगती है और तरल पदार्थों का सेवन करने का भी मन नहीं करता।


 


Post Top Ad