अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 4, 2020

अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक*

दिनांक:04 जनवरी2020 दिन:शनिवार*


 ➡ *सिखों पर हमला और लगातार हिंदुओं को प्रताड़ित करने वाले पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया*  
पाकिस्तान के विरोध में सेंटर पॉइंट चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। पाकिस्तान में सिखों के प्रमुख धर्मस्थल ननकाना साहब गुरुद्वारे पर मुस्लिम समुदाय द्वारा पथराव कर दिया गया।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यह धमकी भी दी कि ननकाना साहब गुरुद्वारे का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा रख दिया जाएगा और सारे सिखों को मारकर यहां से भगा दिया जाएगा।जगबीर कौर को जबरन अगवा किया गया और उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और उससे निकाह कर लिया।यह सब करने वाला शख्स का नाम मोहम्मद अहसान है।जब इसके विरोध में सिख समुदाय के लोग ननकाना साहब गुरुद्वारे पर एकत्रित हुए तो मोहम्मद अहसान के भाई ने मुस्लिम समुदाय को एकत्रित कर सिखों के साथ मारपीट कर उन्हें ननकाना साहब गुरुद्वारे में ही बंधक बना लिया।भारत सरकार की नाराजगी को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने हस्तक्षेप किया लेकिन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय इमरान सरकार के अफसरों ने उनसे समझौता कर उन्हें शांत किया। समझौते के बाद ही सिख समुदाय के लोग बाहर आ सके।मौके पर  राहुल पाठक,मोना कुमार बंटी, चौधरी ललित कुशवाहा,नरेश बघेल,तरुण पंडित,अनुज भारद्वाज,जितेंद्र कुमार,आलोक यादव,मोहन बाल्मीकि,अमित तोमर,मनीष राजपूत,नीरज पंडित,उमेश कुमार,लालाराम, रवि वार्ष्णेय, मनोज बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।


 * तहसील पर वकीलों ने किया प्रदर्शन*


तहसील कोल बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष हरीश बालियान पर हुए हमले से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज तहसील पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इससे तहसील का कार्य भी प्रभावित रहा। देहलीगेट के इंसपेक्टर के अस्वाशन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। अधिवक्ताओं ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रक्षपाल सिंह राघव के नेतृत्व में तहसील के समस्त अधिवक्ताओं ने श्री बालियान पर शुक्रवार की प्रातः थाना देहलीगेट क्षेत्र के शाहपुर कुतुब में फायरिंग और मारपीट करने के विरोध में और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए तहसील कोल में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों में मौ. शरीफ,अजेन्द्र सिरोही, राजपाल सिंह तौमर, विजय तेवतिया, विनोद सिंह,ओपी शर्मा व जितेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता शामिल थे।➡ *अधिकारियों कर्मचारियों के स्किल्ड डेवलपमेंट हेतु नगर निगम में हुई एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन* 


नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में प्रबंधकीय नेतृत्व और प्रशासनिक कौशल में सुधार लाने की उद्देश्य नगर निगम जवाहर भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में नगर निगम अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा और विनम्र व्यवहार के बल पर जन सामान्य की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और निस्तारण कराने का संकल्प लिया। सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह ने कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी प्रतिभा निखारने और व्यवहार में संयम बरतने के साथ-साथ प्रतिदिन किसी ना किसी प्रकार के व्यायाम को अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करने की अपील की। कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों ने फ्रेंडली वातावरण में एक दूसरे से परिचयात्मक व्यवहार किया।


➡ *जिला कांग्रेस कमेटी अलीगढ़ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने तहसील कोल के अधिवक्ताओं से नागरिक संशोधन कानून सीएए पर मांगा समर्थन*
जिला कांग्रेस कमेटी अलीगढ़ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सिंह व महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कोल के अधिवक्ताओं से नागरिक संशोधन कानून सीएए पर समर्थन मांगा और विभिन्न बस्तियों में सीएए से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया और भाजपा के पास कोई भी जन कल्याणकारी योजना नहीं है।महंगाई चरम सीमा पर है।नव वर्ष में किराए में बढ़ोतरी,गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि और बिजली के बिल में वृद्धि कर जो तोहफा दिया है।इससे जनता में त्राहि-त्राहि मच गई है।चौहान सुरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष व परवेज अहमद ने ननकाना साहिब में सिख समुदाय का धार्मिक स्थल पर हमले की निंदा की है।पाकिस्तान सरकार तुरंत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें।जनसंपर्क कार्यालय में जिला व महानगर अध्यक्षों के साथ वीरी सिंह बंजारा,इरशाद सलीम,मुस्ताक अहमद,अमित सिंह,मो.अरहम, मो. मजहर,भगवती प्रसाद, मो.सोहेल आदि प्रमुख थे।


➡ *होटल हो या मैरिज होम गीला कचरा उत्पादन करने वालों को उसका प्रबंधन करना होगा स्वयं*
होटल हो या मैरिज होम व्यापक स्तर पर गीला कचरा उत्पादन करने वालों को उसका प्रबंधन स्वयं करना होगा।नगर निगम व एटूजेड अब गीले कचरे को उठाने  के लिए तैयार नहीं है।इसका उल्लंघन करने पर 2 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है।नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि महानगर के मैरिज होम, होटल एवं स्कूल कॉलेज के संचालकों को कई बार नोटिस के माध्यम से अपने प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले कूड़े का स्वयं निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।परंतु स्वच्छ भारत मिशन की गाइडलाइन के विपरीत अभी भी शहर में बड़े-बड़े संस्थान गीले कूड़े व सूखे कूड़े को
पृथक नहीं करते हैं और ना ही प्रतिष्ठान में कंपोस्ट यूनिट लगाए हैं।ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।बल्कि जनरेटर्स के गीले कूड़े को नगर निगम व एटूजेड कंपनी द्वारा नहीं उठाने का निर्णय लिया गया है।बैठक में सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह, अजीत कुमार राय,महेंद्र सिंह,रामजीलाल आदि मौजूद थे।


➡ *जीत प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राइवेट क्लिनिक एवं नर्सिंग होम के एलटी को HIV किट का दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण*
प्राइवेट क्लिनिक एवं नर्सिंग होम के एलटी को HIV किट का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला क्षय रोग केंद्र अलीगढ़ पर डीटीओ सर की उपस्थिति में  ICTC कॉउंसलर जावित्री देवी एवं ICTC एलटी विष्णु शर्मा द्वारा दिया गया।
जीत प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राइवेट क्लिनिक एवं नर्सिंग होम के एलटी को HIV किट का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला क्षय रोग केंद्र अलीगढ़ पर डीटीओ सर की उपस्थिति में  ICTC कॉउंसलर जावित्री देवी एवं ICTC एलटी विष्णु शर्मा द्वारा दिया गया,डीटीओ डॉ अनुपम भाष्कर द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए  जिसमें मरीज की गोपनीयता एवं किट का इस्तेमाल सही से किये जाए,साथ ही सभी निजी क्षेत्रों के टीबी मरीजों की जांच निःशुल्क रूप से की जाए,साथ ही उनका डाटा निक्षय पर शत प्रतिशत अपडेट किया जाए,अतः शासन के निर्देश अनुसार सभी मरीजों चाहे पब्लिक अथवा प्राइवेट दोनों का शत-प्रतिशत एचआईवी टेस्टिंग अनिवार्य है,जिला टीबी एवं एचआईवी कॉर्डिनेटर नईम अहमद ने विस्तृत रूप से समझाया कि प्रत्येक मरीज को एचआईवी पॉजिटिव निकलने पर निकटम ICTC सेंटर  पर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजना जरूरी है,प्रशिक्षण में DPPMC पीयूष अग्रवाल एवं डेविड कुमार शाही के अलावा जीत प्रोजेक्ट से रानावत सिंह व अवनीष सक्सेना मौजूद रहे।


➡ *एसडीएम अतरौली ने छर्रा वृद्धाश्रम में बुजर्गो को गर्म कपड़े व जूते किये वितरण*
डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह सदैव बुजर्ग, गरीबों की मदद करते है और उन्हीं का अनुसरण अब उनके अधीनस्थ अधिकारी भी कर रहे है और इसी क्रम में एसडीएम अतरौली पंकज कुमार आज सीओ बरला देवी राम गुलाम व समाज कल्याण अधिकारी मनीष कुमार के साथ छर्रा वृद्धाश्रम पहुंचे और उन्होंने आश्रम में बुजुर्गों को गर्म कपड़े व जूते वितरण किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीष पाना और उनका सम्मान रखना ही जीवन का असली अर्थ होता है। माता-पिता के तुल्य बुजुर्गों को गरम कपड़े व जूते वितरण किये।इसके साथ ही एसडीएम पंकज कुमार ने बताया कि छर्रा बृद्धा आश्रम में 101 बुजुर्गों को गरम कपड़े व जूते वितरण किये।


➡ *महाकवि एवं गीतकार पदमभूषण डा० गोपाल दास नीरज के 95वें जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि*                        
महाकवि एवं लोकप्रिय गीतकार पदमभूषण डा० गोपाल दास नीरज के 95वें जन्मदिवस के अवसर पर आज उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा है कि गीतकार नीरज काव्य जगत के महापुरुष थे उनके द्वारा लिखे गये कई गीत जोकि स्वंय उनकी आवाज़ में ही थे काफ़ी लोकप्रिय हुये इसके साथ साथ उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई नामी हस्तियों के साथ फिल्मों में गीत लेखन का कार्य किया I फिल्मों के लिये लिखे गये उनके गीतों अपार लोकप्रियता प्राप्त की आज नीरज जी हमारे बीच में नहीं हें लेकिन उनके द्वारा लिखे  हुये गीत एवं कविताएँ सदैव उनको जीवित रखेंगी, वे वास्तव में महाकवि थे I


➡ *बरौली विधायक किसानों की गन्ना की पिराई की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले*
बरौली विधायक ठा.दलवीर सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें गन्ना किसानों की समस्या से अवगत कराया कि सहकारी चीनी मिल साथा की मशीने जर्जर होने के कारण वर्तमान पिराई सत्र में गन्ना किसानों का गन्ना पिराई करने में असमर्थ साबित हो रही है। जनपद अलीगढ़ के हजारो किसान गन्ने की पैदावार पर निर्भर हैं। किसानों का गन्ना खेत में खड़ा हुआ है। गन्ने की समय से पिराई न होने के कारण किसानों के खेत अगली फसल के लिए समय से खाली नहीं हो पा रहे हैं, जिसके कारण गन्ना किसानों के परिवारों के सामने गेहूँ का उत्पादन हो पाना सम्भव नहीं है। विधायक ने सहकारी चीनी मिल साथा को आवंटित गन्ना त्रिवेणी सुगर मिल साबितगढ़ को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों की समस्या के शीघ्र समाधान का अश्वासन दिया। इस अवसर पर विजय कुमार उर्फ पप्पू भैया,विधायक प्रवक्ता सुशील गुप्ता, भोला सिंह आदि मौजद थे।


➡ *पुलिस ने बिलखोरा भट्टा के पास से चोरी की बाइकों सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
खैर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम बिल खोरा भट्टा के पास तीन मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया तो यह तीनों भागने लगे पुलिस ने पीछा कर दो लोगों को तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया पुलिस पूछताछ में पकड़े अभियुक्तों ने तीनों गाड़ियां चोरी की बताएं और अपने नाम विपिन उर्फ बिट्टू पुत्र गोपाल लोकेश पुत्र राजवीर निवासीगढ़ ग्राम फतेहपुर थाना खेल बताएं। इनका एक साथी रवि पुत्र साहूकार भागने में सफल रहा पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।


➡ *सीएए,एनपीआर और एनआरसी को कविता कृष्णन ने बताया भ्रष्ट और तानाशाही सिस्टम*
एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आमंत्रण पर आईएआईपीडब्ल्यूए की सचिव कविता कृष्णन ने मीडिया से रूबरू होकर कहां के सीएए एनपीआर ओर एनआरसी सरकार का भ्रष्ट और तानाशाही सिस्टम है। जिसको देश के लोग समझ चुके हैं कि इन तीनों का क्या मतलब है सरकार को देश के लोग चुनते हैं  जनता ने इन्हें इसलिए वोट नहीं दिया था एनपीआर के नाम पर गरीबों से घूसखोरी मांगी जाएगी नहीं देने पर संदिग्ध बताया जाएगा उत्तर प्रदेश में पुलिस पीएसी और आरएएफ ने दंगाई की तरह मुस्लिमों के घरों में घुसकर उनके बच्चों को गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया। योगी मोदी और शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह घबराए हुए हैं इसलिए हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं लेकिन हम सरकार के सामने नहीं झुकेंगे पूर्व आईएएस कन्नन गोपीनाथन को यहां आने से पहले ही आगरा में रोक दिया इससे हमारा आंदोलन धीमा नहीं पड़ेगा।


➡ *ज्ञान महाविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन*
मडराक आगरा रोड़ स्थित ज्ञान महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान के 2017 व 2019 के  इलेक्ट्रीशियन व फिटर व्यवसाय  के प्रशिक्षार्थियों को उनके पास आउट होने पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि फैजान खान जि.प्रबंधक उ.प्र.कौशल मिशन रहे।फैजान खान ने प्रशिक्षणार्थियों के  पास आउट होने पर वालों को बधाई दी।महाविद्यालय के प्राचार्य डा वाई के गुप्ता ने आईटीआई के द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।इस मौके पर डॉ ललित उपाध्याय,रामबाबू लाल,विवेक शर्मा,विमल कुमार,महेंद्र सिंह, रामबाबू लाल,वेदिका,वासुदेव महेंद्र माथुर मुकेश सिंह राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे


➡  *सिटी मजिस्ट्रेट ने कोल तहसील के विभिन्न पटलो का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा*
सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह ने कोल तहसील के विभिन्न पटलो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमे उन्होनें कोल एसडीएम कोल अनिरुद्ध प्रताप सिंह व तहसीलदार को निर्देश दिए कि वरासत के प्रकरणो का समयवद्ध निस्तारण किया जाए और जो भी लेखपाल इसमे लापरवाही करे उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्यवाही करे।तथा लेखपालो की  हड़ताल के कारण आय,जाति, मूल निवास के प्रमाण पत्रों की जो पेंडिंग है उसे एक हफ्ते में खत्म कराते हुए निस्तारण करे इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।ओर तहसील में  कागजो के रख रखाव व सफाई के तहसील के नाजिर को निर्देश दिए।


➡ *कायाकल्प योजना के अंतर्गत अलीगढ में डीपीओ के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केंद्रों मॉडल केंद्र के रुप मे किया जा रहा है विकसित*
डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर कायाकल्प योजना के अंतर्गत अलीगढ में डीपीओ श्रयेश कुमार के नेतृत्व में अलीगढ के सभी ब्लॉकों के आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र के रुप मे विकसित किया जा रहा है ओर इसका कार्य तेजी से चल रहा है।इनके शीघ्र विकसित होने से बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान होगी।


➡ *प्रधानमंत्री 56 इंच के सीने की बात करते हैं वह 56 छात्रों को बुलाकर उनसे वार्ता करें:फहाद*
एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर के सामने पार्क में टीआईएसएस के पूर्व सचिव फहाद अहमद ने कहा कि भारत के संविधान में नागरिकता देने का कानून था लेकिन अब सरकार इन कानूनों को लाकर धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है देश का विभाजन करना चाहती है वह छात्र युवा दलितों की आवाज दबाने के लिए यह कानून लाया जा रहा है लेकिन आज इसके विरोध में करोड़ों लोग सड़कों पर उतर आए हैं हम लोगों व देश को नहीं बांटने देंगे। देश में संविधान पहले है प्रधानमंत्री बाद में है। प्रधानमंत्री 56 इंच के सीने की बात करते हैं वह 56 छात्रों को बुलाकर उनसे वार्ता करें हम बताएंगे कि इसके पीछे क्या है।





Post Top Ad