अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2020

अलीगढ़,ब्रेकिंग रात्रि 9बजे तक*

9:30 p.m.रविवार 1 जनवरी 2020            भारत ने कंगारुओं को किया चित,तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया,2-1 से जीती वनडे सीरीज*भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया,जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी।भारत ने रोहित शर्मा के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इसके अलावा भारत की वनडे क्रिकेट में ये 200वीं जीत थी।इस निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर बल्लेबाजी की। स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 286 रन बनाए। इस तरह भारत के सामने मैच और सीरीज जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य रखा। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।भारतीय टीम ने 287 रन के टारगेट को 47.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।मेजबान भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 119 रन की पारी खेली,जबकि कप्तान विराट कोहली 89 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की मैच फिनिशिंग पारी खेली, जो भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम रही।


 ➡ *भारत में डाउन हुआ व्हाट्सएप,सर्वर डाउन होने से यूजर परेशान,ऑडियो, वीडियो और विजुअल्स की सेंडिंग ठप, टेक्स्ट मैसेजिंग सुविधा बहाल*


भारत में आज व्हाट्सएप,सर्वर डाउन होने से यूजर परेशान,ऑडियो,वीडियो और विजुअल्स की सेंडिंग ठप रही, टेक्स्ट मैसेजिंग सुविधा बहाल रही।व्हाट्सएप की सेवाएं भारत में अचानक डाउन हो गई है। रविवार शाम व्हाट्सएप डाउन होने से यूजर्स को ऐप पर स्टिकर्स और मीडिया फाइल्स भेजने में दिक्कत रही। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस बारे में लिखा। इंटरनेट सर्विसेज डाउन होने पर नजर रखने वाली और इसे मॉनीटर करने वाली वेबसाइट Downdetector की ओर से भी कन्फर्म किया गया है, कि भारत में वॉट्सऐप डाउन हो गया है। यूजर्स ने स्टिकर्स भेजने में भी प्रॉब्लम रिपोर्ट की है।डाउनडिटेक्टर की ओर से कहा गया है कि शाम 6 बजे तक तीन हजार से ज्यादा यूजर्स ने वॉट्सऐप में प्रॉब्लम्स रिपोर्ट की हैं। करीब 57 प्रतिशत यूजर्स को मेसेज, स्टिकर्स और मीडिया फाइल्स भेजने या रिसीव करने में दिक्कत हुई तो वहीं 41 प्रतिशत ने कनेक्शन प्रॉब्लम रिपोर्ट की है।भारत मे लगभग 2 घंटे ठप रहा सर्वर, जिसकी वजह से लोगों को मेसेज, स्टिकर्स और मीडिया फाइल्स भेजने या रिसीव करने में दिक्कत हुई ।जो लगभग शाम 7 बजे के आस पास व्हाट्सएप की सारी सेवाएं बहाल हो गयी।


➡ *इगलास कस्बे में दो गुटों की फायरिंग में एक अन्य की गोली लगने से हुई मौत*
इगलास में आज उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब दो गुटों में किसी बात को लेकर जमकर लाठी-डंडे चलने,चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया देखते ही देखते झगड़ा कर रहे लोगों के बीच फायरिंग शुरू हो गई जिसमें एक अन्य व्यक्ति के गोली जा लगी गोली लगते ही सबरुदीन (45 वर्षीय) पुत्र बरसात अली निवासी भिसावली वहीं जमीन पर गिर पड़ा घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सबरूद्दीन को  जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीओ परशुराम यादव ने बताया कि फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है पता लगाया जा रहा है कि यह दो गुट कौन थे और किस बात को लेकर झगड़ा हो रहा था पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


▶  *अवर लेडी फातिमा स्कूल की संस्थापक सदस्य मदर स्टेनिलॉस के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने सर्व धर्म प्रार्थना व श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन*
मैरिस रोड के एक गेस्ट हाउस में अवर लेडी फातिमा स्कूल की संस्थापक सदस्य एवं पूर्व प्रधानाचार्या मदर स्टेनिलॉस के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने व उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल की और से एक सर्व धर्म प्रार्थना व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई के धर्म गुरुओं पंडित रमेश अवस्थी,मौलाना अशरफ़,ज्ञानी भूपेंद्र सिंह व फादर जोज़ अकारा ने अपनी अपनी धार्मिक रीतियों से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की उस के बाद स्व.मदर स्टेनिलॉस को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए विवेक बंसल ने कहा कि मदर स्टेनिलॉस हमारी गुरु ही नहीं थीं अपितु वे हमारी माँ सामान स्नेह करने वाली बेमिसाल व्यक्तित्व थीं।स्कूल के पुरातन छात्र रहे अमुवि के उपकुलपति डा.तारिक मंसूर, अरविन्द भार्गव,डा.सतेन्द्र सक्सैना,डा.राजीव शर्मा,डा. दीपक गुप्ता एवं स्कूल की शिक्षिकाओं सिस्टर एविट,सिस्टर रंजना,सिस्टर रजत,सिस्टर सुष्मिता ने अपने अपने अनुभव साझा किये I कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों ने दिवंगत पवित्र आत्मा हेतु दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की एवं मदर स्टेनिलॉस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी I इस अवसर पर डा.आलोक गुप्ता, जावेद सईद,डा.अहमद मुजतबा सिद्दीकी,प्रो.मुबारक हुसैन,डा. ए.के.सिंह,वंदना भार्गव,ती.एन. सथीसन,जी.डी.सिंह,यास्मीन इकबाल,प्रियकांत उपाध्याय,डा. अंकुर सिंघल,डा.आफ़ताब आलम,शालिनी चौहान,डा. राजेश अग्रवाल,डा.लवनीश अग्रवाल,सर्वेश कुमार,आरती मित्तल, मोहम्मद सोहेल अख्तर, प्रेम मोहन वार्ष्णेय,ताहिर हकीम, डा० राकेश सक्सेना,ज्ञान रकाश सक्सेना आदि लोग रहेI


➡ *राज्य महिला आयोग उ.प्र. की सदस्य रामसखी कठेरिया ने एटा में की महिला जनसुनवाई/ समीक्षा बैठक*
उ.प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार राज्य महिला आयोग उ.प्र. की सदस्य रामसखी कठेरिया ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, एटा में महिला जनसुनवाई/ समीक्षा बैठक की।  तथा उपस्थित महिलाऐं जो घरेलू हिंसा या अन्य प्रकार की किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित  थीं, समस्या सुनकर उनका समाधान किया और कुल 11मामले ऐसे थे जिनका मौके पर समाधान नहीं हो सका ,उनके समाधान के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया एवं शेष मामले सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेसित कर दिऐ गऐ तथा उनसे कहा गया इनका शीघ्र समाधान कर मुझे एवं आयोग सूचित करें ।समीक्षा बैठक के समय ,इन्सपैक्टर महिला थाना कंचन कटियार,रजिया उप निरीक्षक,अब्दुल कलाम उपजिला अधिकारी सदर, सुखबीरसिंह बाल संरक्षण अधिकारी ,सी .ओ.इरफान खान,राकेश कुमार मौजूद रहे तथा जो अधिकारी समीक्षा बैठक,जनसुनवाई मैं मौजूद नहीं रहे उनके लिए सख्त कार्यवाही के लिए आयोग को सूचित कर दिया गया है।


▶ *अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न*
अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक निजी होटल में शीतगृह स्वामियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता गिर्राज गोदानी ने की एवं संचालन समन्वयक व  प्रवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गिर्राज गोदानी ने कहा कि  इस वर्ष आलू की कोई कमी नहीं है। पंजाब और पश्चिम बंगाल की फसलें खराब होने से किसानों को आलू का अच्छा भाव मिला था। इस अवसर पर इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी का पटका उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत अध्यक्ष गिर्राज गोदानी,समन्वयक मनोज अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,अनिल अग्रवाल ने किया।बैठक में दिल्ली से आई कंपनी ने शीतग्रह स्वामियों को आइस स्लरी तकनीक’ के बारे में विस्तार से समझाया।अन्त में अतुल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया व सरकार से माँग की कि अलीगढ़ में भंडारण क्षमता आलू उत्पादन से अधिक है अतः नए शीतगृहों को सब्सिडी न दी जाए।बैठक में अतुल अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल,मुकेश तोमर,ठाकुर गौरी शंकर सिंह, योगेन्द्रपाल सिंह बंटी,डॉ राघवेन्द्र सिंह,ठाकुर जनकपाल सिंह, पंडित मनीराम शर्मा,आनंद शर्मा मौनू,सुधीर चौधरी,रंजीत चौधरी, बल्लभ चौधरी,विनीत केला, संजय गर्ग,शुभम गोयल,कैलाश चन्द्र वर्मा,दिनेश वर्मा,राजेन्द्र वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।


➡ *इण्डियन स्पोर्ट वैलफेयर सोसायटी द्वारा ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप 2020 का किया गया आयोजन*
इण्डियन स्पोर्ट वैलफेयर सोसायटी द्वारा ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप 2020 डीपीएस जूनियर विंग में रविवार को आयोजित किया गया।ग्रीन प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुनीत सिंघल उद्योगपति ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रतियोगिता का समापन पर बच्चों को मैडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में ओवर आॅल चैम्पियन ब्लू बर्ड सीनियर सेकन्ड्री स्कूल को दिया गया और स्कूलों को बेस्ट ट्राफी का खिताब दिया गया।इसमें ब्लू बर्ड सीनियर सेकन्ड्री स्कूल सहित अलीगढ़ के कई स्कूलों के  बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रतियोगिता में पुरूस्कार वितरण पुनीत सिंघल व गिरीश अग्रवाल,सन्दीप अग्रवाल,विवेक गर्ग,कौशल शर्मा ने दिये।सभी का आभार ओपेश अग्रवाल संस्थापक ने किया।विशेष सहयोगी पुनीत सिंघल अध्यक्ष, गिरीश अग्रवाल महामंत्री,कौशल शर्मा आयोजक अध्यक्ष, दलविन्दर जीत सिंह आयोजिक सचिव आदि पदाधिकारी मौजूद थे।


➡ *युवा क्रांति मंच के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता का किया पुतला दहन*
युवा क्रांति मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह का पुतला दहन किया गया।महानगर अध्यक्ष ने बताया कि निर्भया के दोषियों को न्यायालय द्वारा फाँसी की सजा तय हो चुकी है।उसके बाद इंद्रा जय सिंह को सजा प्राप्त दोषियों के पक्ष में ऐसा बयान निंदनीय क्रांतिकारी सोनू सविता ने कहा इंद्रा जय सिंह को राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को माफ करना तो याद है शायद वह इंद्रा गांधी हत्या में निर्दोष सिक्खों पर हुये नरसंहार को भूल बैठी है। ऐसे बयान की घोर निंदा करता हूं।महामंत्री मोनू दीवान ने कहा ऐसा बयान देना संविधान का अपमान है।सशक्त बेटी की महानगर अध्यक्ष गीता मित्तल एवं ममता सिंह ने संयुक्त बयान में कहा एक महिला होकर इंदिरा जयसिंह का यह बयान घोर निंदनीय है।ऐसे लोगों का समाज से बहिष्कार होना चाहिए।मैं राष्ट्रपति को चिट्ठी के माध्यम से इंदिरा जयसिंह का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग करुंगी।पुतला दहन में आकाश गुप्ता,विमल कुमार वार्ष्णेय,अमित भारद्वाज,सुरेश बघेल,मोनू दीवान,राजेश पंडित, राजेश गुप्ता,ममता सिंह,रजनी वर्मा,विष्णु जाट,अखंड भारत हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा आजाद,बिल्लू ठाकुर, विशाल कश्यप शामिल रहे।


➡ *बरला बाबूलाल हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफतार*
बरला थानाध्यक्ष राम प्रकाश गौतम ने बताया कि गांव भवीगढ़ निवासी बाबूलाल ने शुक्रवार को चैड़ोला स्थित कैनरा बैंक से 20 हजार रूपये बिजली का बिल जमा कराने को निकाले।बाबूलाल ने वहीं स्थित होटल में अपने ही गांव के सुखवीर,ललित व करन के साथ शराब पी और खाना खाया इस दौरान और शराब मांगने पर बाबूलाल ने इनके साथ गाली गलोज कर दी थी। इसी से क्षुब्ध होकर इन तीनो ने गांव से पूर्व टीकम बाबा थान के पास बाबूलाल को पकड़कर लोहे के बांक से हत्या कर लाश पुलिया के नीचे फैंक दी। लाश को कुत्ते नोंच रहे थे तब शनिवार की प्रात.ग्रामीणों ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इस मामले में गांव के उन तीनो के खिलाफ परिजनो ने तहरीर देकर मुकदमा चलाया था। उन्होने बताया कि वह इस हत्या कांड में आरोपियों की तलाश में मय पुलिस फोर्स जा रहेे थे। इसी दौरान गांव रघूपुरा तिराहे के पास से तीनों आरोपी सुखवीर, करन व ललित मिले जिन्हें गिरफ्तार कर लिया । इनके कब्जे से आलाकत्ल लोहे का बांक व साढ़े चार हजार रूपये बरामद हुए। इन तीनो को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।  ➡ *पुलिस ने चेकिंग में 7 वाहनों के काटे चालान,मौके पर समन शुल्क भी वसूला गया* 


अलीगढ़ पुलिस ने रविवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया कई छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई तो जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर  पुलिस ने 7 वाहनों के चालान किए । इसके साथ ही मौके पर एक वाहन को सीज किया गया। पुलिस ने  मौके पर  3000 रुपए समन शुल्क बसूल किया। जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को किया गिरफतार


Post Top Ad