अलीगढ़ ब्रेकिंग दोपहर 1 बजे तक.दिनांक 05-01-2020 दिन : रविवार*   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 5, 2020

अलीगढ़ ब्रेकिंग दोपहर 1 बजे तक.दिनांक 05-01-2020 दिन : रविवार*  

 अलीगढ़ ब्रेकिंग *टोल प्लाजा से निकलते वक्त सेंसर खराब होने पर नहीं देना होगा टोल*
आपकी कार में फास्टैग लगा है, ऐसे में टोल प्लाजा से निकलते वक्त सेंसर खराब होने पर अकाउंट से टोल अमाउंट डेबिट नहीं होता है तो आपसे टोल नहीं लिया जाएगा।ऐसे वाहनों को टोल कंपनी जीरो ट्रांजेक्शन रसीद भी देगी।कानपुर-लखनऊ राज्य मार्ग सहित अन्य हाईवे के टोल प्लाजा पर वाहन सवारों को यह सहूलियत मिलेगी।नेशनल हाईवे फीस नियम के मुताबिक ऐसे वाहन जिनके पास वैद्य फास्टैग  और पूरा बैलेंस है।ऐसे वाहन अगर टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं और सेंसर फीस को रीड नहीं कर पा रहे हैं या सही काम नहीं कर रहे हैं तो ऐसे वाहन को बिना किसी शुल्क जाने की अनुमति दी जाएगी।


📲 *प्रदेश भर के डिपो को 250 वातानुकूलित बसें हुई आवंटित,अलीगढ़ को मिली 20 बसें*


रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी के साथ सुविधाएं बढ़ाने का भी प्रयास किया है।प्रदेश भर के डिपो को 250 वातानुकूलित बसें आवंटित की है।इनमें से अलीगढ़ को 20 बसें मिली हैं।रोडवेज के मुख्य प्रधान प्रबंधक राजेश वर्मा ने इसका शुक्रवार को ऐलान किया।घोषणा के अनुसार अलीगढ़ को 20,आगरा को 10,गाजियाबाद को 25,मेरठ को 10,सहारनपुर को 25,मुरादाबाद को 10,बरेली को 25,हरदोई को 20,इटावा,कानपुर,प्रयागराज, आजमगढ़,गोरखपुर,देवीपाटन व वाराणसी को 10-10,लखनऊ को 25,अयोध्या को 4,चित्रकूट को 6 वातानुकूलित बसों का आवंटन किया गया है।संभावना है कि अलीगढ़ रूट पर अन्य परिक्षेत्रों की बसें भी चलेंगी इसका सीधा लाभ यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिल सकेगा।रोडवेज के आरएम जेडए नोमानी ने बताया कि वातानुकूलित बसों के जल्द मिलने की संभावना है।इसके लिए रूट चार्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


📲 *राइफलमैन दलबीर सिंह की विधवा पत्नी पिंकी को अलीगढ़ में मिली नौकरी*
राइफलमैन दलबीर सिंह की विधवा पत्नी पिंकी को अलीगढ़ में चपरासी के पद,तोपखाना के नायक शहीद सैनिक प्रदीप कुमार की विधवा नीतू को बागपत में चपरासी,नायक चंद्रभान की विधवा पंकज को बरेली में कनिष्ठ सहायक,शहीद गनर राजेश कुमार की पत्नी श्वेता यादव को एटा में कनिष्ठ सहायक,शहीद सिग्नलमैन विजय यादव के भाई दलबीर सिंह को गाजीपुर में चपरासी,शहीद कारपोरल पंकज कुमारी की पत्नी मेधा चौधरी को मथुरा में कनिष्ठ सहायक,शहीद सिपाही पुष्पेंद्र सिंह की पत्नी सुधा को मथुरा में कनिष्ठ सहायक,शहीद राइफलमैन रोहिताश कुमार के भाई भगवान सिंह को भी मथुरा में ही कनिष्ठ सहायक,नायक नेम सिंह की पत्नी सीमा देवी को मथुरा में चपरासी,शहीद एन ग्रेनेडियर अजय कुमार की पत्नी प्रियंका को मेरठ में कनिष्ठ सहायक, एयरफोर्स के शहीद सार्जेंट विशाल कुमार पांडे की पत्नी माधवी पांडे को बनारसी में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनाती दी गई है।


📲 *माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को अब अवकाश के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन*
माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को अब छुट्टी के लिए कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।वह छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को मानव संपदा के पोर्टल पर अपना विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।शासन ने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित सभी राजकीय व अनुदानित कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों का समस्त विवरण मानव संपदा के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में यह पहले से ही प्रभावी है।सभी डाटा पोर्टल पर अपलोड है।


📲 *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ सहित मुरादाबाद,झांसी,बरेली, लखनऊ आदि में स्मार्ट सिटी के तहत हुए कामों की ली जानकारी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कम से कम पांच शहरों को टॉप टेन स्मार्ट सिटी लायक बनाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि इसके लिए मंडलायुक्त गंभीरता से काम करें।इसके साथ ही खराब काम पर उन्होंने बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर के मंडलायुक्त से नाराजगी जताते हुए कामों में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 17 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू)बनाने का निर्देश दिया है।इसमें सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को बतौर सलाहकार रखा जाएगा।मुख्यमंत्री ने अपने आवास 5 कालिदास मार्ग पर सुबह 10 बजे नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन,प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार के साथ प्रदेश के स्मार्ट सिटी वाले शहरों के मंडलायुक्तों के साथ बैठक की। प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से 10 शहरों और राज्य सरकार के पैसे से 7 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाना है।


📲 *क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आईटीआई परिसर में 8 जनवरी को वृहद रोजगार मेला किया जाएगा आयोजित*
क्षेत्रीय सेवायोजन,कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आईटीआई परिसर में 8 जनवरी को वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।इसमें 6 कंपनियों द्वारा 472 पदों पर बेरोजगारों का चयन कर स्थल पर ही ऑफर लैटर दिए जाएंगे।यह जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने दी।


📲 *ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सहित 62 शिक्षकों को बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट से लौटाया,नहीं मिली एंट्री*
ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सहित 62 शिक्षकों को बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में एंट्री से मना कर दिया गया,जबकि उनके पास अलीगढ़ सांसद का लेटर था।सर्किट के लोगों का कहना था कि यह सरकारी नहीं, बल्कि प्राइवेट स्टेडियम है।इसमें सांसद के लेटर का कोई मतलब नहीं है।अगर स्टेडियम देखना चाहते हैं तो ₹68200 चुकाने होंगे।शनिवार को ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्याम कुंतैल अपने 61 साथी शिक्षकों के साथ ग्रेटर नोएडा रवाना हुए।सुबह 11 बजे वह बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पहुंच गए। स्टेडियम में जाने के लिए सांसद के लेटर का हवाला दिया,तब भी गेटकीपर ने एंट्री देने से मना कर दिया।गेटकीपर ने कहा कि वैसे तो एंट्री फीस ₹2200 हैं,लेकिन आपके लिए उसमें 50 फीसदी की छूट दे रहे हैं।प्रति व्यक्ति 1100-1100 के हिसाब से ₹68200 चुकाने होंगे।श्याम कुंतैल ने कहा कि सांसद का लेटर बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट के ईमेल पर भेज दिया गया था हालांकि, कोई जवाब नहीं आया था।बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट बिना देखे शिक्षक दिल्ली चले गए।


📲 *परिषदीय स्कूलों के विकास व गुणवत्ता के लिए काम करने वाले एसएमसी सदस्यों के नंबर प्रेरणा ऐप पर किए जाएंगे अपलोड*
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के विकास व गुणवत्ता के लिए काम करने वाले एसएमसी सदस्यों के नंबर प्रेरणा ऐप पर अपलोड किए जाएंगे।इसके लिए विभाग ने आदेश जारी किए हैं।ब्लॉक स्तर पर जल्द ही यह काम पूरा करना होगा।विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले भी यह आदेश जारी हो चुके हैं।लेकिन इसमें लगातार अनदेखी की जा रही है और अभी तक सभी एसएमसी सदस्यों के नंबर विभाग तक नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद निदेशालय ने दोबारा आदेश जारी किए हैं।अधिकारियों ने बताया कि मिड डे मील पर सरकार की विशेष नजर है।इसलिए एसएमसी सदस्यों के नंबर लिए जा रहे हैं।इसके साथ ही हर दिन मिड डे मील खाने वाले विद्यार्थियों की संख्या और दूसरी जानकारियां अपलोड करनी होंगी। एसएमसी सदस्यों के नंबर www.upmdm.in में 10 जनवरी तक अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हैं।अपलोड नहीं करने पर कार्यवाही होगी।


📲 *जनसुनवाई में शामिल ना होने पर डीएम ने 10 अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण*
कलेक्ट्रेट में शनिवार को होने वाली जनसुनवाई में शामिल ना होने पर डीएम ने 10 अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है।कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक दिन जनता दरबार का आयोजन होता है। जिसमें सभी विभागों के अफसरों को शामिल होना होता है।शनिवार को ग्राम्य विकास विभाग,पूर्ति विभाग,पीओ डूडा,सिंचाई-नहर विभाग,आरटीओ,विकास प्राधिकरण,जिला कार्यक्रम अधिकारी-आईसीडीएस एवं उद्यान विभाग के अधिकारी जनसुनवाई से अनुपस्थित रहे।इस पर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।डीएम ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी जनसुनवाई की शिकायतों को गंभीरता से लें।ऐसा नहीं करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। शनिवार को जनसुनवाई के दौरान 19 शिकायतें (आवास,एलईडी लाइट,शौचालय,परिवारिक लाभ, राशन,पेंशन,स्वास्थ्य संबंधित) प्राप्त हुई।जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।इस दौरान एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी,एसीएम रंजीत सिंह थे।


📲 *बसपा नेता से रंगदारी मांगने के बाद फरार हो गए सरगना कादिर व शानू,गैंग के एक शातिर को दबोचा*
बसपा नेता व एमएस बस ट्रेवल के संचालक मो.सगीर से रंगदारी मांगने से सुर्खियों में आया कादिर व शानू गैंग किराए की बंदूक से धाक जमाता था।बसपा नेता मोहम्मद सगीर ने पिछले दिनों थाना क्वार्सी में शानू निवासी बरौली थाना छर्रा,गुड्डू निवासी भोनई,दानिश शेरवानी निवासी शिवपुरी थाना छर्रा,खुर्रम निवासी अमीर निशा कोठी थाना सिविल लाइन व कादिर निवासी गैलेक्सी अपार्टमेंट शमशाद मार्केट के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था।आरोप था कि कादिर ने शानू के साथ मिलकर गैंग बना लिया है।ये गैंग लोगों से जबरन धौंस वसूलता है। खास बात यह है कि यह गैंग किराए की बंदूक के बल पर धाग जमाता था।गैंग सरगना कादिर व शानू ने सर सैयद नगर निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद अजीज से ₹10000 महीने पर बंदूक किराए पर ले रखी थी। जबकि इकबाल ने फर्जी शपथ पत्र देकर शस्त्र लाइसेंस बनवाया था।उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में हत्या और थाना क्वार्सी में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज है।थाना क्वार्सी इंस्पेक्टर विनोद कुमार के मुताबिक विवेचना में गुलाम हासिम पुत्र गुलाम कादिर निवासी गोल मार्केट बिलाली मस्जिद के पास हमदर्दनगर ए जमालपुर का नाम सामने आया था।पुलिस टीम ने घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।अभी अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।जल्द ही सरगनाओं व अन्य सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





Post Top Ad