अलीगढ़ ब्रेकिंग दोपहर 1 बजे तक.मंगलवार07-जनवरी-2020   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 7, 2020

अलीगढ़ ब्रेकिंग दोपहर 1 बजे तक.मंगलवार07-जनवरी-2020  

महिला सुरक्षा को लेकर डीएम अलीगढ़ ने वुमेन प्रोटेक्शन सेल के जारी किए नम्बर*
महिला सुरक्षा को लेकर डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह ने एसएसपी आकाश कुलहरि व सीडीओ अनुनय झा के साथ WPC (वूमेन प्रोटेक्शन सैल) का शुभारंभ कर WPC के आधिकारिक मोबाइल नंबर्स जारी किए,ही मोबाइल न. है:-*  *7817090649*  
इसके साथ ही अन्य दो मोबाइल न. हैं:- *9149230086,     6397567702.* डीएम श्री सिंह ने मीडिया व लोगों से अपील की है कि WPC के एक मोबाइल न. में हुई मानवीय गलती में सुधार करते हुए कृपया सही मोबाइल नंबर्स अपने पास सुरक्षित करें और महिला सुरक्षा के हित में WPC का सहयोग करें।


🧥अब 15 जनवरी 2020 तक लगेंगे आधार कार्ड के कैम्प*


डीएम चन्द्र भूषण सिंह के आदेश पर नवीन आधार कार्ड बनवाने तथा पुराने आधार कार्ड संशोधन के लिए अलीगढ़ महानगर में अब 9 स्थानों पर 15 जनवरी तक आधार कार्ड के कैम्प आयोजित किये जायेंगे और इस संबंध में डीएम ने कहा हैं कि आधार कार्ड के शिविर समय प्रातः11 बजे से 4 बजे तक 9 स्थानों पर प्रभारी अधिकारी व सम्बंधित थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी के नेतृत्व में 15 जनवरी तक आधार कार्ड के कैम्प आयोजित किये जाएंगे।


📲 *8 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर बैंकों में रहेगी हड़ताल*


केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर 8 जनवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी।इसलिए बैंक संबंधी कामकाज आज ही निपटा लें।8 जनवरी को रिजर्व बैंक में भी कामकाज प्रभावित रहेगा। इसलिए निजी बैंकों की सेवाएं भी बाधित रहेंगी।हालांकि एटीएम सुविधा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।हड़ताल को सफल बनाने के लिए शहर के तमाम बैंकिंग संगठन बैठकें कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश बैंक इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक बैंक परिसर में बैठक करके रणनीति बनाई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाइज एसोसिएशन और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी पहले से ही हड़ताल को समर्थन दे चुके हैं।पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने हड़ताल का समर्थन किया। किदवई नगर स्थित पार्क में एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक दीक्षित की अगुवाई बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि वे काला फीता बांधकर प्रदर्शन करेंगे।


📲 *महानगर की सीमा में निर्धारित संख्या से अधिक लगा दिए गए यूनीपोल*
महानगर में यूनीपोल लगाने में बड़ा खेल हुआ है।ना सिर्फ निर्धारित संख्या से अधिक यूनीपोल लगाए गए हैं, बल्कि ठेके की शर्तों का भी ख्याल नहीं रखा गया है।नगर निगम ने महानगर में 24 यूनीपोल लगाने का ठेका एक फर्म को दिया था।लेकिन नगर की सीमा में निर्धारित संख्या से अधिक लगा दिए गए।नगर आयुक्त ने जांच कराई।जांच में 47 यूनीपोल लगे मिले।यूनीपोल के साइज,स्थान और संख्या में अंतर है।जांच के बाद नगर निगम द्वारा फर्म को नोटिस दिया गया।सोमवार को फर्म ने नोटिस का जवाब दिया,जिसमें कहा गया है कि शर्तों के अनुसार 24 पोल ही लगाए हैं।अन्य यूनीपोल जिला पंचायत द्वारा लगाए गए हैं।फर्म का जवाब आने के बाद नगर निगम में खलबली मच गई है।अब सवाल उठा रहा है कि नगर निगम की सीमा में जिला पंचायत यूनीपोल कैसे लगवा सकती है।नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जिला पंचायत को पत्र लिखा जाएगा।


📲 *राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा 9 जनवरी से*
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा 9 जनवरी से शुरू हो रही है।प्रिंसिपल पुष्पा कुमारी ने बताया कि गृह विज्ञान,जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 9 व 10 जनवरी को,रसायन विज्ञान की 11 को,भौतिक विज्ञान की 13 को व भूगोल की परीक्षा 12 व 13 जनवरी को होगी।13 को ही खेल व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी।इसमें संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।


📲 *कोर्ट में अब अधिवक्ता निर्धारित यूनिफॉर्म में ही कर सकेंगे प्रवेश*
कोर्ट में अब अधिवक्ता निर्धारित यूनिफॉर्म में ही प्रवेश करेंगे।यह फैसला उच्च न्यायालय और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने लिया है। यूनिफॉर्म के साथ ही अधिवक्ताओं को एसोसिएशन की ओर से आई कार्ड भी जारी किए जाएंगे,जिसे आवश्यकता पड़ने पर दिखाया जाएगा।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शर्मा,महासचिव कुलदीप आदित्य गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि उच्च न्यायालय और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन हरिशंकर सिंह के निर्देश पर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है।सभी अधिवक्ता और न्यायालय के सदस्य अपनी निर्धारित ड्रेस में ही न्यायालय में प्रवेश करेंगे।अलीगढ़ बार एसोसिएशन और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आई कार्ड अधिवक्ता अपने पास रखेंगे।आई कार्ड बनवाने के लिए एक जनवरी 2020 से फॉर्म उपलब्ध है।इस अवसर पर पदाधिकारी मौजूद थे।


📲 *बीएड और पीएचडी नहीं कर सकते मदरसा छात्र*
उत्तर प्रदेश मदरसा तालीम बोर्ड  तहतानिया (कक्षा 01- 05 तक) से लेकर फाजिल(एमए) तक मान्यता देता है।इनमें लाखों तालिबइल्म (छात्र) हजारों मुदर्रिस (शिक्षक) से पढ़ते हैं। इसके बाद भी यह छात्र ना तो B.Ed कर सकते हैं और ना ही पीएचडी।अब  ऐसी पढ़ाई से तालिबइल्म कतराने लगे हैं।छात्र संख्या भी गिरने लगी है।मैनेजर्स एसोसिएशन मदारिसे  अरबिया उत्तर प्रदेश के अनुसार प्रदेश में 14,00 मदरसे(मुंशी व मौलवी तक) हैं।इनमें 450 मदरसों को ग्रांट मिलती है।इसके अतिरिक्त कामिल- फाजिल(बीए-एमए) समेत मदरसों की संख्या हजारों में है।इसलिए 3 वर्षों में इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में काफी कमी आई है।


📲 *नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने  परिवार के लोगों को पीएम आवास का दिया लाभ*
पीएम आवास योजना में अब नगर पंचायत जलाली में फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगा है।आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने मिलीभगत परिवार के लोगों को पीएम आवास व अन्य योजनाओं का लाभ दे दिया।अपर आयुक्त ने मामले में डीएम को जांच के आदेश दिए हैं अपर आयुक्त शमीम अहमद खान के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता हरप्रसाद कुशवाह ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को लेकर शिकायत की है।आरोप है कि अध्यक्ष रोरन सिंह ने अपने ही पुत्र विनोद कुमार को कर समाहर्ता व पीएम आवास का कार्य सौंप रखा है।परिवार के लोगों को ही पीएम आवास पात्र बना कर दे दिए गए। कस्बे के मोहल्ला अबुल फजला में भी एक ही छत के नीचे रहने वाले लोगों को अलग-अलग दिखाकर पीएम आवास व अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।अधिशासी अधिकारी नीलाभ शल्या पर भी पद का दुरुपयोग करने का आरोप है।


📲 *मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश व कुछ स्थानों पर ओले पड़ने की चेतावनी की जारी*
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश में मौसमी उठापटक के आसार हैं।मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले पड़ने की चेतावनी जारी की है।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की ओर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदलाव अगले 24 से 48 घंटे में हो सकते हैं।कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।वहीं कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।इन सबके बीच सोमवार को प्रदेश में गलन भरी सुबह की शुरुआत के बाद दिन की गुनगुनी धूप ने राहत दिलाई।प्रदेश में कई स्थानों पर दिन का अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज कराया गया,जो कि सामान्य से अधिक दर्ज हुआ।प्रदेश में बहराइच 6.2,फतेहगढ़ 6.8 डिग्री न्यूनतम पारे के साथ ठंडे स्थान रहे।


📲 *करोड़ों के पौधरोपण घोटाले में शामिल पूर्व डीएफओ समेत अन्य कर्मचारियों से की जाएगी रिकवरी*
करोड़ों के पौधरोपण घोटाले में शामिल पूर्व डीएफओ समेत अन्य कर्मचारियों से रिकवरी की तैयारी है।शासन को हुई क्षति की रिपोर्ट लखनऊ भेजी जा चुकी है।मामला बड़ा है,इसलिए रिकवरी शासन स्तर से नामित अधिकारी करेंगे।जून 2019 में खैर रेंज में पौधारोपण के नाम पर 9 करोड़ का घपला सामने आया था। लखनऊ से आई 30 सदस्यीय टीम ने यहां सप्ताह भर जांच की। सदिग्ध भूमिका में पाए जाने पर डीएफओ रहे श्रीधर त्रिपाठी व वन संरक्षक वीके मिश्रा को भी हटाया गया।वनरक्षक को कोर्ट से राहत मिल गई।पूर्व डीएफओ समेत एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी किए गए।कई निलंबित भी किए गए।मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।पता चला है कि खैर रेंज के तत्कालीन वन क्षेत्राधिकारी समेत चार-पांच कर्मचारियों को चार्जशीट भी दी गई है।यह सभी लोग कोर्ट से स्टे ले आए हैं।शासन ने सर्तकता विभाग से भी जांच शुरू करा दी है।शासन की मंशा पौधारोपण के नाम पर हुई क्षति की भरपाई करने की है,इसलिए आरोपित अधिकारी व कर्मचारियों से रिकवरी की जाएगी।





Post Top Ad