आतंकी कनेक्शन में धरे डीएसपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छीना गया सर्वोच्च पुलिस वीरता पदक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 16, 2020

आतंकी कनेक्शन में धरे डीएसपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छीना गया सर्वोच्च पुलिस वीरता पदक




  • राष्ट्रीय09:37 am बृहस्पतिवार 16 जनवरी, 2020 श्रीनगर आतंकियों के साथ कनेक्शन रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए डीएसपी देविंदर सिंह के खिलाफ जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने देविंदर सिंह से राज्य द्वारा दिया जाने वाला पुलिस वीरता पुरस्कार वापस ले लिया है। इस बारे में जारी ेक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि वीरता के लिए दिया जाने वाला शेर-ए-कश्मीर पदक उनसे ‘जब्त’ किया जा रहा है। बता दें कि पिछले दिनों देविंदर सिंह को कश्मीर पुलिस ने वांछित आतंकवादियों के साथ पकड़ा था। आतंकवादियों के साथ उनके संबंधों की पड़ताल अभी जारी है। पदक वापस लिए जाने संबंधी आदेश में कहा गया है कि उनके इस कृत्य से साबित होता है कि वे सेवा के लिए वफादार नहीं थे और इससे पुलिस बल की बदनामी हुई है। जम्मू-कश्मीर का यह सर्वोच्च पुरस्कार सिंह को 2018 में दिया गया था।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सिंह को कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ पकड़ा था। इसके अलावा इन लोगों के साथ एक वकील को भी गिरफ्तार किया गया था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था। प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) शालीन काबरा के हस्ताक्षर के साथ जारी किए गए आदेश में कहा गया है, “देविंदर सिंह 11 जनवरी को आतंकियों को जम्मू-कश्मीर ले जाने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस बल की बदनामी हुई है। इसलिए उनसे पुलिस वीरता पदक शेर-ए-कश्मीर वापस लिया जाता है।”इस बीच पुलिस ने मंगलवार को बादामी बाग छावनी स्थित आवास की तलाशी ली गई, जहां उन्होंने प्रतिबंधित आतंकी संगठन नावेद, अल्ताफ और एक नए-नए बने आतंकी को शरण दी थी। सिंह का घर सेना XV कोर मुख्यालय के ठीक बगल में है। तलाशी में एक एके राइफल, दो पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्द किया गया है।जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा डीएसपी देविंदर सिंह और आतंकियों के बीच संबंधों का खुलासा होने के बाद पूरा विभाग चिंता में आ गया है। सिंह काफी समय से आतंकियों की मदद कर रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि वह सिंह से सारे राज उगलवा सके। कश्मीर पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार करने के बाद गृह मंत्रालय को भी इसकी सूचना दी थी। सिंह के साथ गिरफ्तार खूंखार आतंकवादी नावेद बाबा पर 11 लोगों की हत्या का मामला दर्ज है। इन हत्याओं में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के गैर स्थानीय मजदूर, ट्रक चालक और फल व्यापारी शामिल थे।




Post Top Ad