7 घंटे इंतजार करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भरा नामांकन, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2020

7 घंटे इंतजार करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भरा नामांकन,



दिल्ली06:22 pm मंगलवार 21 जनवरी, 2020 नई दिल्ली-  आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। जामनगर हाउस स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय दोपहर करीब 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से बड़ी संख्या में पर्चा दाखिल करने आये उम्मीदवारों के मौजूद होने से लगभग सात घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ा। वह करीब पौने सात बजे पर्चा दाखिल कर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से बाहर निकले। नामांकन दाखिल करने आए केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल, पुत्री हर्षिता केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी थे। नामांकन में हालांकि हो रही देरी को देखते हुए उनके माता-पिता करीब तीन घंटे बाद घर लौट गये।केजरीवाल तीसरी बार नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से कांग्रेस के रमेश सब्बरवाल इस सीट से प्रत्याशी बनाये गये हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी से सुनील यादव इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। गौरतलब है कि केजरीवाल कल नामांकन पत्र भरने वाले थे, उससे पहले उन्होंने यहां मंदिर मार्ग से रोड शो किया। रोड शो के बाद जब वह जामनगर स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचे तो निर्धारित समय बीत जाने के कारण वह पर्चा दाखिल नहीं कर सके।




Post Top Ad