20 जनवरी को हो सकती है जेपी नड्डा की ताजपोशी, भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 13, 2020

20 जनवरी को हो सकती है जेपी नड्डा की ताजपोशी, भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय 




  • राष्ट्रीय08:00 p.m. सोमवार 13 जनवरी 2020नई दिल्ली  भाजपा को अगले सप्ताह नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की पूरी संभावना है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जनवरी को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जगह पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सारिणी जल्द जारी की जाएगी। औपचारिक घोषणा 20 जनवरी को की जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह दो से तीन दिन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीख की घोषणा करेंगे। हालांकि ये तय माना जा रहा है कि वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई प्रदेशों के अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रस्तावक होंगे। साल 2019 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह को गृहमंत्री बनाया गया और जुलाई में नड्डा को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। पिछले साल हुए आम चुनाव में नड्डा को राजनीतिक रूप से अहम उत्तरप्रदेश में भाजपा का चुनावी प्रभारी बनाया गया था जहां पर समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महागठबंधन की वजह से पार्टी को कड़ी चुनौती मिल रही थी।गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल पिछली जनवरी में समाप्त हो गया था। लोकसभा चुनाव को करीब देखकर अमित शाह से पद पर बने रहने को कहा गया था। आम चुनाव और इसके बाद अमित शाह के बतौर गृह मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थ।  






 




Post Top Ad