17 जनवरी से शुरू लखनऊ महोत्सव,पोस्टर जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 6, 2020

17 जनवरी से शुरू लखनऊ महोत्सव,पोस्टर जारी

लखनऊ7:10 p.m.सोमवार 6 जनवरी, 2020 


लखनऊ महोत्सव 17 जनवरी से शुरू होगा | लखनऊ महोत्सव का मुख्यमंत्री श्रीयोगी आदित्यनाथ परंपरा अनुसार करेंगे उद्घाटन,परंपरा अनुसार राजपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ महोत्सव का समापन करेंगी |  लखनऊ महोत्सव 2019- 20 के आयोजन को लेकर लखनऊ जिला अधिकारी श्रीअभिषेक प्रकाश और कमिश्नर मुकेश मेश्राम प्रेस वार्ता की | लखनऊ महोत्सव का डीएम अभिषेक प्रकाश और कमिश्नर के साथ तमाम अधिकारियों ने पोस्टर लांच किया | 17 से 23 जनवरी 2020 तक होने वाले लखनऊ महोत्सव के आयोजन को लेकर के पत्रकारों से प्रेस वार्ता हुई | रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा लखनऊ महोत्सव का आगाज | हर साल की तरह एक थीम पर होने वाले आयोजन तो लेकर लखनऊ महोत्सव का होगा आगाज | इस बार स्वच्छ लखनऊ सुंदर लखनऊ श्रेष्ठ लखनऊ की थीम पर लखनऊ महोत्सव का होगा आयोजन | लखनऊ महोत्सव में इस बार महिलाओं को लेकर नये कार्यक्रम का आयोजन | सखी दिवस के रुप में एक दिवसीय सखी दिवस का आयोजन होगा  | नारी सशक्तिकरण को लेंकर ,11 बजे से शाम 4:30 बजे तक महिलाओं एवं बालिकाओ के साथ 10 साल के बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा ।इस एक दिन पुरुषों की इंट्री नही होगी ।उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में संस्कृति कार्यक्रम प्रमुख कलाकार बादशाह नेहा कक्कर, दिनेश लाल यादव ,(निरहुआ) राजू श्रीवास्तव, निष्ठा शर्मा, गीतांजलि शर्मा ,हरिओम पवार ,विष्णु सक्सेना ,गजेंद्र सोलंकी ,हाशिम फिरोजाबादी, सर्वेश अस्थाना ,मनीष शुक्ला ,डॉ सुमन दुबे ,सबा बलरामपुरी को कवि सम्मेलन व मुशायरा मे आमंत्रित किया जाएगा तथा संगीत गायक वंदना भजन आदि नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे इस महोत्सव का  मुख्य आकर्षण का केंद्र हेलीकॉप्टर होगा यह लखनऊ के ऐतिहासिक धरोहर पर्यटन स्थानों का भ्रमण कराएगा 8 से 10 मिनट तक  लोग हेलीकॉप्टर भ्रमण का आनंद उठा सकेंगे इस  महोत्सव में कुश्ती युवा महोत्सव बाल महोत्सव नौका रैली राइफल शूटिंग प्रतियोगिता होगी इस महोत्सव में अस्थाई कंट्रोल रूम परिसर की सुरक्षा सीसीटी कैमरा व  ड्रोन कैमरे से की जाएगी इस महोत्सव में सिर्फ स्टाल पेपर बेन फ्रूट स्टाल झूला आदि लखनऊ महोत्सव का मुख्य आकर्षण केंद्र रहेगा इस महोत्सव में पार्किंग की विशेष सुविधा को ध्यान में रखा गया है ?



Post Top Ad