विदेश मंत्रालय ने बड़ा प्लान:: एक बार फिर कुलभूषण जाधव मामले पर भारत जाएगा ICJ  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 12, 2019

विदेश मंत्रालय ने बड़ा प्लान:: एक बार फिर कुलभूषण जाधव मामले पर भारत जाएगा ICJ 

गुरुवार 12 सितंबर 2019कुलभूषण जाधव मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि भारत कुलभूषण जाधव मामले पर फिर से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस जाएगा. उन्होंने कहा हम कोशिश करेंगे कि आईसीजे की फुल इंप्लीमेंटेशन हो.



गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव पाकिस्तान ने दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस देने से इनकार कर दिया है. इसके बारे में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने कहा कि कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस नहीं मिलेगा.


रवीश कुमार ने कहा कि 2 सितंबर को जो कॉन्सुलर एक्सेस मिला था वो आईसीजे के निर्देश पर मिला था और हमने पाकिस्तान से लगातार कहा कि आईसीजे के आदेश का पालन हो. हमने बयान देखा है और हम फिर भी पाकिस्तान के संपर्क में हैं. इससे ज्यादा अभी कुछ नहीं कहना ठीक है. रवीश कुमार ने यह भी कहा कि कूलभूषण जाधव पर नॉर्मल डिप्लोमैटिक चैनल के थ्रू बात करेंगे करतारपुर के मसले पर बात करते हुए रवीश कुमार ने कहा, करतारपुर पर उम्मीद है कि पाकिस्तान की तरफ से जो इश्यू हैं वो जल्द रिसॉल्व होंगे. उम्मीद है कि पाकिस्तान थोड़ी फ्लैक्सिबिलिटी दिखाएगा. करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है.


चाइनीज इनकर्जन पर बात करते हुए रवीश कुमार ने कहा, “दोनों ही तरफ से शांतिपूर्वक तरीके से मैटर साल्व हो चुका है.” कश्मीर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूएनएचआरसी में आपने देख ही लिया होगा कश्मीर पर हमारा स्टैंड क्या था. पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को पोलराइज़ औ पॉलिटिसाइस करने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान आतंक का गढ़ है. पाकिस्तान आतंक पैदा कर रहा है. बार-बार झूठ बोलने से झूठ सच में नहीं बदल जाता है.


जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि राज्य के 92% हिस्से में अब कोई प्रतिबंध नहीं लागू है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में दवाओं की कोई कमी नहीं है। बैंकिंग सुविधाएं सामान्य रूप से चल रही हैं



Post Top Ad