उत्तर प्रदेश में बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाया रविवार 8 सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 8, 2019

उत्तर प्रदेश में बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाया रविवार 8 सितंबर 2019 

सरकार द्वारा बिजली दरों में भारी वृद्धि आम आदमी की जेब पर बुरी तरह असर डाल रही - शैलेंद्र तिवारी


         लखनऊ 08 सितम्बर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गयी लगातार बेतहाशा वृद्धि एवं अघोषित विद्युत कटौती के विरूद्ध अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे आन्दोलन के तहत आज पुरानिया चौराहा, अलीगंज चौराहे पर उ0प्र0 कांग्रेस के सचिव एवं पूर्व पार्षद शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।


इस मौके पर शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अचानक बिजली की दरों में भारी वृद्धि कर दी है जो कि आम आदमी की जेब पर बुरी तरह से असर डाल रहा है। चारों ओर मंहगाई से हाहाकार मचा है। किसान परेशान है और आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहा है। आये दिन बिजली मूल्य बढ़ने से किसान एवं आम आदमी परेशान है।
       श्री तिवारी ने बताया कि आज के हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से अजय श्रीवास्तव, हनुमान गौतम, सचिन मिश्र, सलमान, आदित्य सिंह, शिवांश, प्रमोद कुमार, सलमान आदि तमाम कांग्रेसजन सहित आम जनता ने भाग लिया।
      श्री तिवारी ने बताया कि बढ़ी हुई बिजली की दरों के खिलाफ कुर्सी रोड एवं अन्य क्षेत्रों में यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।



Post Top Ad