उत्तर प्रदेश  *मेधावी छात्र श्री प्रद्युम्न वर्मा का चेक कैश नहीं हो पाया है, की सूचना का निदेशक ने लिया त्वरित संज्ञान*  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2019

उत्तर प्रदेश  *मेधावी छात्र श्री प्रद्युम्न वर्मा का चेक कैश नहीं हो पाया है, की सूचना का निदेशक ने लिया त्वरित संज्ञान* 

 *बैंक द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर श्री प्रद्युम्न वर्मा के खाते में पैसा किया गया आंतरित* 


*मेधावी छात्रों को प्रदान की गयी धनराशि में कोई व्यवधान नहीं* 
     -निदेशक माध्यमिक शिक्षा


लखनऊ: दिनांक: 11 सितम्बर, 2019


   जनपद-फर्रूखाबाद में कल प्रकाशित खबर मेधावी छात्र श्री प्रद्युम्न वर्मा का चेक कैश नहीं हो पाने का निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री विनय कुमार पाण्डेय द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच करायी गयी। जाँच में यह पाया गया कि खबर का भ्रामक दुष्प्रचार हो गया। जांच में पता चला कि जिला विद्यालय निरीक्षक, फर्रूखाबाद द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, फर्रूखाबाद में पदनाम से संचालित बैंक खाते में सिग्नेचर कार्ड को अपडेट करने के लिए दिनांक 03-07-2019 को नमूना हस्ताक्षर प्राप्त कराये गये थे, किन्तु बैंक द्वारा दिनांक 10-09-2019 तक सिग्नेचर कार्ड को अपडेट नहीं किया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक, फर्रूखाबाद के पदनाम से संचालित बैंक खाते में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध थी, किन्तु बैंक की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। सम्प्रति आज भारतीय स्टेट बैंक, फर्रूखाबाद द्वारा सिग्नेचर कार्ड अद्यतन करके सम्बन्धित छात्र श्री प्रद्युम्न वर्मा के खाते में धनराशि अन्तरित कर दी गयी है। 
निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा यह पुष्टि की गयी कि सभी जनपदों में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है तथा मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खाते में धनराशि अन्तरण में किसी प्रकार की समस्या नहीं है।
ज्ञातव्य है कि दिनांक 01 सितम्बर, 2019 को डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ स्थित डा0 आम्बेडकर सभागार में सम्पन्न मेधावी विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया था। 
सम्पर्क सूत्रः 


Post Top Ad