उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ संक्षिप्त खबरें गुरुवार 12 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 12, 2019

उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ संक्षिप्त खबरें गुरुवार 12 सितंबर 2019

हज़रतगंज कोतवाली के गेट पर बाइक सवार को पीछे से पकड़ने का मामला,


देखिये किस तरह सीसीटीवी फुटेज में महिला कांस्टेबल सीलम गिरकर हुई घायल,


थाने के गेट पर लगी चेकिंग के दौरान एकाकक सामने आई महिला कांस्टेबल को देख भागा चालक।
👍 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान


वैज्ञानिकों के साथ किसानों की बात एक कार्यक्रम चलाया गया था


महिला वैज्ञानिक महिला किसानों को राशि के बारे में बताया


खरीफ की फसलों में रोग नियंत्रण पर किसानों से बात हुई


महिला किसानों को दूध के रोजगार के बारे में जानकारी दी गई


स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कई कृषि व्यापार कर रहे हैं


किसानों ने वैज्ञानिकों से तमाम विषय पर जानकारी हासिल की


इस पूरे कार्यक्रम को देश और दुनिया ने देखा ..शाही


आज के कार्यक्रम को प्रदेश के तमाम किसानों ने सुना..शाही


किसान के अंदर ही दोगुना करने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं


कृषि विभाग लगातार किसानों को जागरूक कर रहा है..शाही


 एनआईसी सेंटर पर किसान भाइयों को बुलाया गया था..शाही


फिरोजाबाद सेंटर में सबसे ज्यादा महिलाएं खेती के बारे में जानना चाहती थी ..शाही


तमाम किसानों ने नेट के माध्यम से वे जानकारी हासिल की..शाही


जिला कृषि कार्यालय में यह देखने की व्यवस्था की गई थी


पुआल जलाने से नुकसान के बारे में बताया गया
आगरा जेल में stf के पकड़े कैदी ने की आत्महत्या 


यूपी एसटीएफ ने 5 सितंबर को किया था जाली नोट बनाने में गिरफ्तार 


जाली नोट बनाने के मास्टरमाइंड ओंकार झा ने जेल में की आत्महत्या


 लैपटॉप और कलर प्रिंटर की मदद से ₹100 के पुराने नोट छापने का था मास्टरमाइंड 


 ₹10 के स्टांप पेपर की सिलवर थ्रेड निकाल कर चिपका देता था ₹100 के नोट पर


 यूपी एसटीएफ ने 6 सितंबर को आगरा के सदर बाजार से भेजा था जेल


गिरफ्तार गैंग के मास्टरमाइंड के तौर पर ओंकार झा की भी हुई थी गिरफ्तारी 


ओंकार झा के ही ठिकानों पर छापे जाते थे ₹100 के नकली नोट


जेल जाने के पांचवे दिन ही गैंग के मास्टरमाइंड ने कर ली जेल में आत्महत्या
👍निगोहां थाना क्षेत्र में  अवैध शराब का कारोबार करने वाला अवधेश कुमार चढा पुलिस के हत्थे,


पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर 100 लीटर शराब की बरामद,


साथ ही सैकड़ों कुंतल लहन किया नष्ट,


थाना प्रभारी जगदीश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।
👍: *स्वास्थ्य विभाग की चली तबादला एक्सप्रेस*


*h19 CMO सहित 66 के तबादले*


*निदेशक और अपर निदेशक के तबादले*


राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ नेगी का तबादला, अब सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर बने डॉ नेगी


*19 CMO -----*


डॉक्टर प्रभाकर राय-  देवरिया


डॉक्टर राजेन्द्र कुमार - फिरोजाबाद


डॉक्टर कौशल किशोर सिंह-  झांसी 


डॉक्टर रमेश चन्द्र पांडेय- मुरादाबाद


डॉक्टर पीके सिंह - सोनभद्र


डॉक्टर जय सिंह राणा-श्रावस्ती


डॉक्टर मधु गैरोला- गोंडा


डॉक्टर-विजय कुमार यादव-  बिजनोर


डॉ आनन्द ओझा- बाँदा


डॉ सुनील शर्मा-  बदायूं


डॉ अनूप कुमार - जौनपुर


डॉ दीपक सेठ-  फतेहपुर


डॉ परवीन चोपड़ा- चित्रकूट


डॉ सफल कुमार- सहारनपुर


 डॉआलोक पांडेय- सिद्धार्थनगर


डॉ गिरीश चन्द्र नोउगाई- कुशीनगर


डॉ राम प्रताप सिंह -  लखीमपुर खीरी


डॉ राकेश कुमार ढल-  एटा 


डॉ वीर बहादुर ढाका-  संभल के बने CMO
👍विकास: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  जेपी नड्डा कल 12 सितम्बर को दोपहर 2ः30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहंुचेगें।  नड्डा वहां से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह  नड्डा के साथ कानपुर पहुंचेगें।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  जेपी नड्डा एवं उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सायं 4 बजे नौबस्ता चैराहा के पास मौरंग मण्डी, कानपुर में भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन करेगें तथा जिला कार्यालयों के शिलापटों का अनावरण करेेंगे। इसके पश्चात् सभा को सम्बोधित करेेेंगे।  
👍 दिल्ली-प्रधानमंत्री मोदी आज रांची से किसानों के लिए पीएम किसान मानधन योजना की शुरूआत करेंगे, साथ ही नई झारखंड विधानसभा और कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन..? उन्नाव अपडेट


 👍लखनऊ कानपुर रूट की सभी ट्रेने रोकी गयी
HP गैस के प्लांट में आग लगने से रोकी  गई ट्रेनें
कानपुर लखनऊ को जाने वाले सभी ट्रेने रीको गयी
अप-डाउन लाइन की ट्रेने रोकी गयी। कानपुर में शताब्दी रोकी गयी, गंगाघाट में झांसी पैसेंजर, उन्नाव में LTT, अजगैन, सोनिक में भी ट्रेने खड़ी, उन्नाव में HP प्लांट पर DM SP पँहुचे
उन्नाव से लेकर डीजीपी मुख्यालय तक हड़कम्प 
डीजीपी ऑफिस के अधिकारी लगातार उन्नाव मामलों में बनाए हुए नज़र
👍: प्रयागराज


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर,
पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का कार्यक्रम घोषित,
16 सितंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेंगे इंटरव्यू,
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को इंटरव्यू का कार्यक्रम कि जारी,
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी की गई सूचना,
ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं डाउनलोड करने संबंधी पूरी प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।


टैक्सी गाड़ियों की लूट कर ड्राइवर की हत्या करने वाला गैंग पकड़ा गया 


लखनऊ क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता


 गैंग के 3 मेंबर अरेस्ट सरगना बलिया जेल में पहले से है बन्द


 26 अगस्त को पॉलिटेक्निक से महिंद्रा टीयूवी गाड़ी बदमाशों ने लूटी थी 


15 जुलाई को सरोजनी नगर एयरपोर्ट रोड से लूटी थी होंडा अमेज


 लखनऊ एयरपोर्ट से बुकिंग पर ले जाई गई होंडा अमेज गाड़ी के ड्राइवर की कर दी हत्या


 बदमाशों ने लग्जरी कार लूटकर ड्राइवर की लाश इंदिरा नहर में फेंकी


 लखनऊ क्राइम ब्रांच ने पॉलिटेक्निक से टैक्सी गाड़ियों को निशाना बनाने वाले लुटेरे गैंग को दबोचा


 तीन गिरफ्तार ,2 फरार। 2 लक्ज़री कार बरामद, सरगना बलिया जेल में बंद


Post Top Ad