उज्ज्वला योजनाः 8 करोड़वां मुफ्त एलपीजी कनेक्शन कल देंगे पीएम मोदी, तय समय से 7 माह पहले टारगेट पूरा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 6, 2019

उज्ज्वला योजनाः 8 करोड़वां मुफ्त एलपीजी कनेक्शन कल देंगे पीएम मोदी, तय समय से 7 माह पहले टारगेट पूरा


शुक्रवार 6 सितंबर 2019 नई दिल्ली- गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार की तरफ से शुरू की गई उज्ज्वला योजना सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है। योजना का 8 करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे।।        मार्च 2020 तक 8 करोड़ कनेक्शन बांटने का टारगेट था। सरकार टारगेट अवधि के 7 माह पहले ही टारगेट पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में PMUY के तहत 8 करोड़वां कनेक्शन सौपेंगे।' सरकार ने रसोई घरों में चूल्हे की जगह एलपीजी सिलिंडर को प्रोत्साहित किया। 2014 में 55 फीसदी जनसंख्या की पहुंच एलपीजी तक थी जो अब बढ़कर 95 फीसदी हो गई है। इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को दिये जाने वाले हर एलपीजी कनेक्शन के लिए सरकारी ईंधन कंपनियों को 1,600 रुपये की सब्सिडी देती है। सिलेंडर की सिक्योरिटी फीस और फिटिंग से जुड़े खर्चे के लिए यह सब्सिडी दी जाती है।                              बयान में कहा गया है कि सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस योजना को देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मिशन मोड में चलाया। इसी का परिणाम है कि इस योजना के तहत तय लक्ष्य (मार्च, 2019) को लगभग सात माह पहले हासिल करने में सफलता मिली है।





 




Post Top Ad