उबर यात्रियों को पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देगी बृहस्पतिवार 26, सितंबर 2019 • - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 26, 2019

उबर यात्रियों को पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देगी बृहस्पतिवार 26, सितंबर 2019 •

नईदिल्ली,25 सितंबर 2019-- अब कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर ने यात्रा के दौरान अपने यात्रियों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता के लिए बीमा राशि पांच लाख रुपये होगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में दो लाख रुपये और ओपीडी लाभ के लिए 50,000 रुपये तक का बीमा होगा। उबर की सेवाएं भारत के 40 शहरों में हैं। उबर ने कार यात्रियों को बीमा सुविधा के लिए भारती एक्सा से करार किया है। आटो और मोटरसाइकिल यात्रियों को बीमा कवर के लिए कंपनी ने टाटा एआईजी से करार किया है।


उबर के भारत और दक्षिण एशिया के लिए केंद्रीय परिचालन प्रमुख (राइड्स) पवन वैश्य ने पीटीआई भाषा से कहा, ''हम अपने यात्रियों से नजदीकी संबंध रखते हैं। हमारा ध्यान उन्हें सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव उपलब्ध कराना है। हम अपने ड्राइवर भागीदारों को पहले से बीमा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। अब यात्रियों को बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे यात्रियों का उबर के प्रति भरोसा बढ़ेगा।''



Post Top Ad