ट्रैफिक नियमों को लेकर ये मामूली बातें नहीं जानते तो भी कट सकता है चालान 10:24 am Sep 18, 2019 | - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 18, 2019

ट्रैफिक नियमों को लेकर ये मामूली बातें नहीं जानते तो भी कट सकता है चालान 10:24 am Sep 18, 2019 |


नई दिल्ली  नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर अभी भी लोगों को कई ऐसी बातें नहीं पता जो उनके लिए मुसीबत बन सकती हैं। यानी सारे कागजात होने के बाद भी इन मामूली बातों पर आपको ट्रैफिक जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। सड़क पर चलते हुए कई बार आप ऐसी गलतियां करते हैं, जो आपको मालूम भी नहीं होतीं लेकिन इन पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।





आपको बता दें कि कई ऐसे जुर्माने हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। जैसे अगर जेब्रा क्रासिंग पार करें तो क्या होगा। फुटपाथ पर गाड़ी लेकर चलें तो कितना जुर्माना होगा। यहां तक कि गलत ओवर टेकिंग और वाइपर का नहीं होना भी आपको जुर्माने का कसूरवार बना देता है।
अक्सर लोग जब रेड लाइट सिग्नल पर रुकते हैं तो लापरवाही से अपने वाहन को जेब्रा क्रासिंग के ऊपर ले आते हैं। जेब्रा क्रासिंग वो जगह होती है, जहां सिग्नल से पहले कुछ आड़ी समानांतर लाइनें सफेद पेंट से बनी हुई होती हैं, जिन्हें जेब्रा क्रासिंग कहते हैं। ये आमतौर पर रेड लाइट होने की सूरत में पैदल यात्रियों के इस्तेमाल के लिए होती हैं।अगर आप रेड लाइट होने की सूरत में अपने वाहन को जेब्रा क्रासिंग के ऊपर ले आते हैं या उस पर हल्की सी भी गाड़ी चढ़ा देते हैं तो माना जाता है कि आपने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है। ये माना जाता है कि आपके इस कदम से सड़क पर पैदल चलने वालों को दिक्कत होती है। इसलिए हमेशा खयाल रखें कि आपका वाहन रेड लाइट होने पर जेब्रा क्रासिंग से पीछे ही रहें।अगर आपने जेब्रा क्रासिंग पर गाड़ी चढ़ाई तो नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार आप पर कम से कम सौ रुपये की पेनल्टी लग सकती है, लेकिन अगर आपने अपने गाड़ी काफी आगे तक जेब्रा क्रासिंग पर चढा दी और उसे पीछे नहीं कर सके तो माना जाएगा कि आप खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे हैं। तब आपके ऊपर कई तरह की पेनल्टी लग सकती हैं, जिसमें खतरनाक ड्राइविंग का क्लाज भी लागू होगा।
विदेशों में वाहन चालकों को अपने वाहन जेब्रा क्रासिंग के खासे पीछे रखने होते हैं। ऐसा नहीं करने पर मोटा जुर्माना लगता है। इंग्लैंड में जेब्रा क्रासिंग जुर्माना 100 पौंड यानी करीब आठ हजार रुपये है, जिसमें बढोतरी की भी गुंजाइश रहती है। अगर आप सही जगह हार्न का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या आपकी गाड़ी में हॉर्न नहीं है तो आप पर 100 रुपये का जुर्माना लग सकता है।


अगर आपने हॉर्न कुछ ज्यादा बजाया और अनावश्यक तौर पर बजाया तो जुर्माने से नहीं बच सकते। ये भी सौ रुपये होगा। अगर आप अपने गाड़ी को फुटपॉथ पर चलाते हैं तो कम से कम सौ रुपये का जुर्माना लग सकता है। साथ ही अगर यह माना गया कि आप खतरनाक तरीके से फुटपाथ पर ड्राइव कर रहे हैं तो मोटे जुर्माने के लिए तैयार रहिए।अगर आप ओवरटेकिंग कर रहे हैं तो भी सावधान रहिए। अन्यथा खतरनाक ओवरटेकिंग या रांग ओवरटेकिंग करने पर आप पर पेनल्टी लग सकती है।
यही नहीं, अगर आप रास्ते में ओवरटेकिंग कर रहे हैं और ये खतरनाक तरीके से कर रहे हैं तो भी आपके ऊपर पेनल्टी लगेगी, जो 100 रुपये तक हो सकती है। अगर आप रांग साइड यानी लेफ्ट साइड से ओवरटेक करते हैं तो भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं। अगर आप कार या वाहन ड्राइव कर रहे हों और साथ म्यूजिक सुन रहे हों या कार में लगा रेडियो ऊंची आवाज में बज रहा हो तो भी आप ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं। इसके लिए भी आप सौ रुपये की पेनल्टी के हकदार हो जाते हैं। अगर आपकी कार में वाइपर नहीं है या आप साइड मिरर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी पेनल्टी के पात्र हो सकते हैं।
अगर आपके वाहन में वाइपर नहीं लगा है तो यकीनन आप पर जुर्माना हो जाएगा। ये सौ रुपये का होगा। अगर वाहन में साइड मिरर नहीं है या आपने उसका इस्तेमाल नहीं किया तो भी आप पर 100 रुपये का जुर्माना होगा।


खराब टायर पर भी हो सकता है जुर्माना
अगर वाहन के टायर खराब हालत में हैं तो आप पर जुर्माना लग सकता है। जो कम से कम सौ रुपये होगा, क्योंकि माना जाता है कि खराब टायर होने की सूरत में आपके वाहन से दुर्घटना हो सकती है




Post Top Ad