शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा: सेंसेक्स 550 और निफ्टी 150 अंक नीचे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 3, 2019

शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा: सेंसेक्स 550 और निफ्टी 150 अंक नीचे


मंगलवार 03, सितंबर 2019                   मुंबई चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के सात साल के निचले स्तर पर पहुंच जाने और जुलाई में आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक में मात्र 2.1 प्रतिशत की निराशाजनक बढ़ोतरी के समाचारों से देश के शेयर बाजार मंगलवार को औंधे मुंह नीचे आ गए। अपराह्न के कारोबार में मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक करीब 550 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150 अंक से अधिक टूट गए।





शेयर बाजारों में गणेश चतुर्थी महोत्सव के प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में सोमवार को अवकाश रहा था। आज कारोबारी की शुरुआत से सूचकांकों पर दवाब दिखा। संवेदी सूचकांक शुक्रवार 37332.79 अंक की तुलना में आज 37181.76 अंक पर नीचे खुला और बिकवाली के दबाव में नीचे में 36734.49 अंक तक लुढ़का। अपराह्न के कारोबार में सूचकांक ऊंचे में 37188.38 अंक तक गया और वर्तमान में करीब 543 अंक नीचे 36789.25 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 10865.75 अंक पर 157.50 अंक नीचे है।




Post Top Ad