*🌆शाम की खबरें 📰प्रमुख मंगलवार 17 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 17, 2019

*🌆शाम की खबरें 📰प्रमुख मंगलवार 17 सितंबर 2019*

📰 *जेएनयू 👉छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट का दबदबा, चारों पदों पर जीते उम्मीदवार* - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के हाल में संपन्न चुनावों में चारों पदों पर वामपंथी छात्र संगठनों एआईएसए, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चे के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। चुनाव समिति ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की


📰 *न्यायिक⛓️ हिरासत में डीके शिवकुमार, मेडिकल के बाद तय होगा तिहाड़ जाएंगे या नहीं* - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को मनी लांड्रिंग के मामले में 14 दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि डीके शिवकुमार को जेल भेजने से पहले कोर्ट ने उनका पूरा मेडिकल कराने के आदेश दिए हैं


📰 *जन्मदिन 🎂पर पीएम मोदी ने मां के पैर छूकर लियाआशीर्वाद* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 69वें जन्मदिन पर गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। तस्वीरों में प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर मां का अभिवादन करते और मां अपने बेटे को आशीर्वाद देती नजर आयीं। 


📰 *पीएम मोदी का फोटो स्टैंड 1 करोड़ में हुआ नीलाम* - पीएम मोदी के उपहारों के लिए 1-1 करोड़ रुपए की बोली लग रही है।कलश के अलावा एक और वस्तु जो 1 करोड़ रुपये में बिकी वह था प्रधानमंत्री मोदी का फोटो स्टैंड। *


 *👉एस जयशंकर ने गिनाई विदेश मंत्रालय की 100 दिन की 👌उपलब्धियां* - विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में विदेश मंत्रालय की उपलब्धियों को गिनाया है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर उन्होंने कहा कि दुनियार में भारत की साख लगातार मजबूत हुई है। भारत की आवाज अब वैश्विक मंच पर कहीं ज्यादा सुनी जा रही है, चाहे वह जी-20 हो या जलवायु सम्मेलन


📰 *राजनाथ 🗣️बोले- भारत 2030-32 तक 10 ट्रिलियन 💵डॉलर की अर्थव्यवस्था होने की आकांक्षा रखता है* - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत 2030-32 तक 10 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था होने की आकांक्षा रखता है, जिसके लिए रक्षा क्षेत्र का योगदान महत्वपूर्ण है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत का रक्षा उद्योग का प्रदर्शन अतीत में अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं रहा है। 


📰 *सारदा स्कैम: स्पेशल कोर्ट से राजीव कुमार को झटका, खोजने के लिए🕵️ सीबीआई ने गठित की स्पेशल टीम* - सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को खोजने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। जिन्होंने कथित तौर पर सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए जारी नोटिस को इग्नोर किया है। बता दें कि सारदा घोटाला मामले में सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ करना चाहती है


📰 *एलओसी👉 के पास बहुत बड़ी संख्या में दिखे पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो, सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ाई* - पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बहुत बड़ी संख्या में पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो की मौजूदगी नजर आने के बाद भारतीय सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उच्च रक्षा सूत्रों ने एलओसी के पास एएसजी कमांडो के जमावड़े को चिंता का कारण माना है। 


📰 *🤜ओवैसी ने फिर साधा निशाना, 🗣️कहा- एक पार्टी का वर्चस्व चाहते हैं शाह* - ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साथा है। ओवैसी ने कहा है कि शाह पूरे देश में एक विश्वास, एक भाषा, एक पहचान और एक पार्टी का वर्चस्व चाहते हैं। 


 *👉कोलकाता में नड्डा की मौजूदगी में 80 कार्यकर्ताओं का पिंडदान करेगी बीजेपी* - पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गर्माने जा रही है। बीजेपी ने अपने मारे गए कार्यकताओं का पिंडदान करने का फैसला किया है। 28 सितंबर को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी पदाधिकारियों ने मारे गए 80 बीजेपी कार्यकर्ताओं का कोलकाता के बाबूघाट में पिंडदान करने की योजना बनाई है


 *👉फिर से एनबीए के अध्यक्ष चुने गएइंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा* - रजत शर्मा न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन यानी एनबीए के दोबारा अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। रजत शर्मा इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ हैं। एनबीए की एनुअल जनरल मीटिंग यानी एजीएम के ठीक बाद हुई एनबीए की बोर्ड मीटिंग में एनबीए बोर्ड के अन्य सदस्यों का भी चुनाव हुआ। 


📰 *जयप्रदा का मुलायम पर तंज, भीख मांगकर यूनिवर्सिटी नहीं सिर्फ छोटे कमरे बनते हैं* - पूर्व सांसद और बीजेपी नेता जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि भीख मांग कर छोटे-छोटे कमरे तो बनाये जा सकते है लेकिन इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी नहीं, जो हजारों एकड़ में फैली हुई है। 


📰 *त्योहारों में घर आने वाले यात्रियों के लिए राहत, रेलवे ने कन्फर्म टिकट के लिए उठाया बड़ा कदम* - त्योहारों के समय ट्रेनों में बहुत भीड़ रहती है, कई लोग कंफर्म टिकट ना मिलने पर भी वेटिंग टिकट लेकर त्योहार के समय अपने घर जाते हैं। रेलवे स्टेशन पर इस दौरान भारी भीड़ उमड़ती है। यात्रियों को होने वाली इसी परेशानी को देखते हुए अगले महीने 20 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है। 


📰 *मुजफ्फरपुर बालिका-गृह कांड पीड़िता से 👉बलात्कार मामले में बिहार एडीजी ने किए कई 🗣️खुलासे* - मंगलवार को बिहार पुलिस के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता को आश्रय गृह से हटा दिया गया था और इस सब के बीच यह घटना हुई। जो कि बिल्कुल झूठ है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है


*👉कर्नाटक के ओबीसी बहुल गांव में स्थानीय दलित भाजपा एमपी को नहीं दिया प्रवेश* - कर्नाटक के चित्रदुर्ग से सांसद ए नारायणस्वामी को उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र के एक गांव में सिर्फ इसलिए घुसने नहीं दिया गया, क्योंकि वे दलित हैं। बीजेपी सांसद ए नारायणस्वामी जिस गांव में पहुंचे थे वह गोल्ला समुदाय का गांव है, जो ओबीसी है। 


Post Top Ad