शाम की खबरें प्रमुख 26 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 26, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 26 सितंबर 2019*

📰 *महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच सीटों पर फंसा पेंच खत्म! दोनों पार्टियों के बीच हुआ यह समझौता* - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों पर फंसा पेंच खत्म हो गया है। सूत्रों की मानें तो भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं, बीजेपी का 144 सीटों पर चुनाव लड़ना तय हुआ है। *


📰 *आर्मी चीफ बिपिन रावत संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी, बीएस धनोआ से लेगें सीसीएस की जिम्मेदारी* - आर्मी चीफ बिपिन रावत शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीसीएस) के चैयरमेन का पद संभालेंगे। वो मौजूदा भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ से ये पद लेंगे। ये आखिरी बार जब ये समारोह हो रहा है। *


📰 *पहलवान 🤼♂️योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी 🏑खिलाड़ी संदीप सिंह भाजपा 🌷्में्   शामिल* - पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। दोनों ने गुरुवार को पार्टी की सदस्यता ली। दोनों खिलाड़ियों को हरियाणा भाजपा के प्रमुख सुभाष भराला ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।


📰 *चुनाव🗳️ से पहले ईडी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर कसी लगाम* - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं में एनसीपी चीफ शरद पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं


📰 *संयुक्त राष्ट्र महासभा में कल शाम पहले मोदी, फिर इमरान 🗣️की स्पीच, भारत में अलर्ट* - संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के भाषण होंगे। जानकारी के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 7.50 बजे सभा को संबोधित करेंगे।


📰 *यूएन में 🗣️भारत ने पाक को चेताया, कहा- आतंकियों को सुरक्षित पनाह देने वाले देशों पर हो कार्रवाई* - पाकिस्तान पर स्पष्ट निशाना साधते हुए भारत ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने और सुरक्षित पनाह मुहैया कराने वाले देशों की पहचान कर उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


📰 *कैराना👉 सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी* - उत्तर प्रदेश के कैराना विधासनभा से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सपा विधायक के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।गिरफ्तारी के लिए 6 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है। विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश कर रही है।


📰 *गांधी की 👉150वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ने बनाया ये प्लान, राहुल और प्रियंका करेंगे ये काम* - दो अक्टूबर को कांग्रेस, महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रही है जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से लेकर जिलाध्यक्षों तक सबको इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में होने वाली पदयात्रा में शामिल होंगी तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वर्धा के गांधी आश्रम से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे


📰 *अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग छात्रों को पढ़ायाजाएगा गीता और वेद, डीएमके ने उठाए सवाल* - तमिलनाडु की अन्‍ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियर‍िंग के छात्र अब भगवद गीता, वेद और दूसरे कुछ दार्शनिकों को भी पढ़ेंगे। अन्‍ना यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिं छात्रों के ल‍िए भगवद गीता को नॉन-कम्‍पल्‍सरी कोर्स के रूप में ला रही है। चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी के इस फैसले का कुछ संगठनों ने स्वागत किया है। 


📰 *कर्नाटक में अयोग्य विधायकों पर फैसला होने🗳️ तक चुनाव आयोग ने उपचुनाव टाला* - कर्नाटक विधायकों के अयोग्य ठहराए जाने पर चल रही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने सभी 15 सीटों पर उपचुनाव टालने की बात कही। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट अयोग्य विधायकों पर फैसला नहीं दे देता, तब तक के लिए कर्नाटक उपचुनाव स्थगित किया जाता है


📰 *राजस्थान के 🕍मदरसे में मुस्लिमों ने लगाए 'बापू' के नारे, पूरा पोखरण हुआ हैरान* - पोखरण स्थित दारुल उलूम इस्लामिया मदरसे में एकाएक 'बापू' के नारे लगने लगे। आसपास के दुकानदार अपना कामकाज छोड़कर मदरसे में पहुंच गए। राहगीर भी कुछ देर के लिए वहीं ठहर गए। मदरसे के भीतर से नारों की तेज आवाजें आ रही थी। वहां बीएसएफ भी मौजूद थी। 


📰 *पीएमसी बैंक के ग्राहकों को आरबीआई से मिली बड़ी राहत, अब 10 हजार रुपये निकाल सकेंगे* - पीएमसी बैंक के ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक से राहत मिली है। अब इस बैंक के ग्राहक 6 महीने में 10 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे। पहले यह राशि 1 हजार रुपये थी, जिसे विरोध प्रदर्शन के बाद बढ़ाया गया है।


 *👉कश्मीर के सवाल पर विदेश मंत्री जयशंकर 🗣️बोले- 5 अगस्त से पहले काफी बुरे थे घाटी के हालात* - न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने से पहले कश्मीर 'बदहाल' स्थिति में था। जयशंकर ने कहा कि क्षेत्र में आर्थिक एवं सामाजिक परिदृश्य में बदलाव लाने के लिये कुछ बहुत अलग करने की कोशिश के तहत यह फैसला लिया गया। 


Post Top Ad