शाम की खबरें प्रमुख 23 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 23, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 23 सितंबर 2019*

📰 *त्योहारों पर आतंकी साया, 60 से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ की खबर* - अब से कुछ दिनों बाद भारत में त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है। इसके साथ ही इन त्योहारों पर आतंकी हमलों का खतरा बढ़ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो महीने में 60 से ज्यादा आतंकियों ने घुसपैठ की है। दावा है कि अगले तीन-चार दिन में घुसपैठ की कोशिशें और तेज हो सकती हैं।


📰 *बातचीत🗣️ का समय खत्म⏱️, अब दुनिया को करना होगा काम✊- पीएम मोदी* - पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में जलवायु परिवर्तन पर यूएनएसजी के शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत आज यहां सिर्फ इस गंभीर मुद्दे पर बात करने के लिए नहीं है, बल्कि एक व्यावहारिक दृष्टिकोण भी प्रस्तुत कर रहा है। 


📰 *अरब सागर में पैदा हुआ🌊 'हिक्का' चक्रवात, गुजरात के कई इलाकों में ⛈️बारिश की संभावना* - अरब सागर में निम्नदाब बनने के चलते पैदा हुए 'हिक्का' चक्रवात कारण गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गुजरात के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि, खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है।


📰 *महाराष्ट्र🗳️ चुनाव: आप के 8 उम्मीदवारों की पहली📄 लिस्ट जारी* - महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। यहां 21 अक्टूबर को मतदान है और 24 को नतीजे आएंगे। ब्रह्मपुरी, जोगेश्वरी ईस्ट, करवीर, नंदगांव, कोठरूद, चांदीवली, डिंडोशी और परवती विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।


📰 *यूपीएससी ने 🗣️पूछा, क्या धर्मनिरपेक्षता ने संस्कृति को कमजोर किया? लोगों ने उठाए सवाल❓* - यूपीएससी की परीक्षा में धर्मनिरपेता को लेकर पूछे गए एक सवाल को लेकर विवाद पैदा हो गया है। जिस सवाल को लेकर यह विवाद हुआ, वह था- धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हमारे सांस्कृतिक दस्तूर के सामने क्या चुनौतियां पैदा हुई है


📰 *👉बंगाल में एनआरसी को लेकर भय पैदा करने वाली भाजपा पर धिक्कार👊 है: ममता बनर्जी* - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि एनआरसी को लेकर उसने भय का माहौल बनाया है। सोमवार को बनर्जी ने दावा किया कि इस वजह से राज्य में छह लोगों की मौत हो गई। तृणमूल सुप्रीमो ने यहां व्यापार संघों की बैठक को संबोधित किया। 


📰 *मायावती की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान में 🐘बसपा कार्यकारिणी को किया भंग* - बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान की पूरी बीएसपी कार्यकारिणी को भंग कर दिया। अभी हाल में वहां बीएसपी के छह विधायकों ने एक झटके में पाला बदला था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे


📰 *आप में 😲सब ठीक नहीं, सिसोदिया छोड़ सकते हैं पार्टी: मनोज तिवारी* - दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी में सब ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में नंबर दो कहे जाने वाले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया किसी भी दिन आप छोड़ सकते हैं। 


 *👉निपटा लें अपने सभी जरूरी काम, 26 से 29 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक* - सितंबर महीने के आखिर में 26 से लेकर 29 सितंबर तक बैंक बंद रहेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों की चार यूनियनों ने 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा के विरोध में 26 और 27 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे. 


📰 *आर्थिक 💴भगोड़ा घोषित होगा जाकिर नाइक, ईडी ने मुंबई कोर्ट में डाली📄 याचिका* - भारत से फरार और मलेशिया में शरण लिए इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. 


📰 *यूपी में नए एमबीबीएस डॉक्टरों को दो साल गांव में काम करना होगा जरूरी* - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले हर डॉक्टर के लिए गांवों में दो साल काम करना होगा। इसके लिए इन डॉक्टरों से बॉन्ड भरवाया जा रहा है। 


Post Top Ad