शाम की खबरें प्रमुख 21 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 21 सितंबर 2019*

📰 *अमित पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता ऐतिहासिक 🥈सिल्वर, फाइनल में नहीं मिली जीत* - बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल फाइनल मुकाबले में हार गए लेकिन उन्होंने ऐतिहासिक सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में पंघाल का सामना उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव से था जिन्होंने 5-0 से जीत हासिल की


📰 *भाजपा सांसदों से मुखातिब हुए 🗣️शाह, रोजाना 15 किमी चलने की दी सलाह* - केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को पार्टी सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मद्देनजर पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा सांसदों को रोजाना 5 से 15 किलोमीटर चलने की सलाह भी दी।


📰 *पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए 👉जोर-शोर से हो रही तैयारियां, देखें रिहर्सल👀* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए अमेरिका में जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। इसका प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश भाषा में किया जाएगा। समारोह साढ़े 12 बजे तक चलेगा। *


📰 *इसरो चीफ के सिवन🗣️ बोले- दिसंबर 2021 तक अंतरिक्ष में मानव भेजेगा भारत* - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष के. सिवन ने शनिवार को कहा कि देश दिसंबर 2021 तक मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रहा है


 *👉तमिलनाडू में एनआईए ने दो जगह की छापेमारी, एक संदिग्ध⛓️ गिरफ्तार* - तमिलनाडू में आईएसआईएस मॉड्यूल के ठिकानों कापता लगाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) ने तिरुनेलवेली जिले के दो ठिकानों पर छापा मारा। जहां एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शख्स की पहचान दीवान मुजीबुर के रूप में हुई है। 


📰 *कांग्रेस-भाजपा में अंतर नहीं, मोदी✍️सबसे खराब पीएम, प्रकाश अंबेडकर बोले* - दलित नेता और डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने कहा देश के इतिहास में अब तक के सबसे खराब पीएम नरेंद्र मोदी हैं। वो देश को खत्म कर रहे हैं , वो देश की एकता को तोड़ रहे हैं। 


📰 *राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा* - कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। पश्चिम बंगाल के अलीपुर कोर्ट में राजीव कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। चिटफंड मामले में सीबीआई कई बार राजीव कुमार को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी कर चुकी है लेकिन वे अभी तक सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए हैं।


📰 *ईडी ने 3 चिंपांजी🦍 और 4 बंदरों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में किया अटैच* - प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी तरह के पहले मामले में कारवाई करते हुए तीन चिंपांजी और चार मरमोसेट यानी छोटे बंदरों को को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कारवाई करते हुए अटैच किया है। ये बंदर दक्षिणी अमेरिका में पाए जाते हैं। दरअसल, ये पूरा मामला जानवरों की तस्करी से जुड़ा हुआ है। 


📰 *यमुना🛣️ एक्सप्रेस-वेः 9 महीने में 357 हादसे, 150 से ज्यादा लोगों की मौत* - उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसों में इस साल अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साल 2012 में एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद हुई मौतों में इस साल सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। आरटीआई से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे के दिल्ली-आगरा रूट पर 31 जुलाई तक 357 हादसे हुए। 


📰 *एंकर से राजनेता बनी सुप्रिया को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी* - कांग्रेस पार्टी ने टीवी पत्रकार से राजनेता बनीं सुप्रिया श्रीनेत को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता नियुक्त किया है। सुप्रिया श्रीनेत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था। 


📰 *टीडीपी के पूर्व सांसद एन शिवा प्रसाद का निधन* - टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद एन शिवा प्रसाद का शनिवार को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में देहांत हो गया। पूर्व सांसद अस्पताल में किडनी संबंधित बीमारियों का इलाज करा रहे थे। वरिष्ठ नेता एन शिवा प्रसाद का जन्म 11 जुलाई 1951 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के एक गांव मे हुआ था।


📰 *यशवंत सिन्‍हा का मोदी सरकार पर बड़ा 🗣️आरोप, कहा किसी आतंकी की तरह हुआ बर्ताव* - पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्‍हा को पिछले दिनों श्रीनगर एयरपोर्ट से जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन से वापस जाने को कह दिया। मंगलवार को हुई इस घटना से यशवंत सिन्‍हा काफी गुस्‍से में हैं। उनका कहना है कि उनके साथ जो बर्ताव हुआ है वह बिल्‍कुल वैसा ही है जैसा किसी आतंकी या फिर हाइजैकर कि साथ होता है। 


📰 *कैब ड्राइवर के पास कंडोम नहीं होने पर क्या दिल्ली में होगा चालान* - राजधानी दिल्ली में कैब ड्राइवरों के फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम ना होने पर चालान काटे जाने की बात को ट्रैफिक पुलिस ने गलत बताया है। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) ताज हसन ने कहा है कि नए मोटर व्हीकल कानून में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है कि ड्राइवर को कंडोम रखना जरूरी होगा। 


Post Top Ad