शाम की खबरें प्रमुख 20 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 20, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 20 सितंबर 2019*

*👉वायुसेना को मिला पहला राफेल फाइटर✈️ जेट* - भारतीय वायुसेना को फ्रांस की ओर से पहला राफेल फाइटर जेट औपचारिक तौर पर सौंप दिया गया है। गुरुवार, 19 सितंबर को आखिरकार एयरफोर्स का इंतजार खत्म हो गया और राफेल की डिलीवरी की प्रक्रिया शुरु हो गई।


📰 *वर्ल्ड चैंपियनशिपः बजरंग-रवि ने जीता 🥉ब्रॉन्ज,भारत के हुए 3 मेडल* - नूर सुल्तान में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। शुक्रवार 20 सितंबरको 65 किलो वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में बजरंग का सामना हुआ मंगोलिया के टुमुर ओचिर से। बजरंग ने टुमुर को 8-7 से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरी बार मेडल जीत लिया।


 *👉अमित पंघल ने रचा इतिहास, बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह* - भारत के अमित पंघल ने इतिहास रचते हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। अमित पंघल वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं। भारत के अमित पंघल मुक्केबाजी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं


📰 *राजीव कुमार की खोज में जुटी सीबीआई 🕵️ने कई जगहों पर ली तलाशी* - कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, सारदा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार की सुबह भी सीबीआई के कार्यालय में नहीं पहुंचे। जिसके बाद एजेंसी ने कई जगहों पर उनकी तलाश की। इस बीच राजीव कुमार ने अलीपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है जिस पर शनिवार को सुनवाई होने की संभावना है।


 *👉आर्टिकल-370 हटने के 46 दिन बाद अचानकऐक्टिव हुआ महबूबा मुफ्ती का ट्विटर अकाउंट* - जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद पहली बार पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती का ट्विटर अकाउंट ऐक्टिव हुआ है। महबूबा पिछले 5 अगस्त से श्रीनगर के सरकारी गेस्ट हाउस में नजरबंद हैं और उनके कहीं भी आने-जाने पर पाबंदी लगी हुई है। यही नहीं जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर समेत कई इलाकों में अभी इंटरनेट सेवा भी बाधित हैं। 


📰 *बीजेपी🌷 ने हरियाणा में चुनाव के ऐलान से पहले मारी बाजी, विपक्ष में खाई हुई चौड़ी* - हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों से पहले ही विपक्ष बिखरता नजर आ रहा है। बीजेपी के लिए चुनावों से पहले ये बड़ी बढ़त है। कांग्रेस ने बीएसपी और आईएनएलडी के साथ गठबंधन तोड़ने की बात कही है, वहीं बीएसपी का जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन टूट गया है।


📰 *देहरादून में जहरीली🥃 शराब पीने से 6 की मौत, पुलिस जांच में जुटी* - उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। सभी मृतक पथरिया पीर देहरादून के हैं।


📰 *सीबीआई🕵️ ने चिदंबरम की जमानत का हाईकोर्ट में किया विरोध* - काग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका का केंद्रीय जांच एजेंसी(सीबीआई) ने दिल्ली हाईकोर्ट में विरोध किया। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इस जमानत याचिका का सीबीआई ने विरोध किया। 


📰 *चंद्रमा की सतह पर बढ़ने लगा अंधेरा, अब लैंडर 🛰️'विक्रम' के साथ संपर्क साधने की उम्मीदें बेहद कम* - चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर शाम ढलते-ढलते अब अंधेरा बढ़ने लगा है। इसी के साथ अब लैंडर 'विक्रम' के साथ संपर्क साधने की उम्मीदें भी बेहद कम होती जा रही हैं। अंधेरे के साथ ही चंद्रमा की सतह पर तापमान माइनस 180 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 


 *👉अगले 9 महीने में कश्मीर में विधानसभा चुनाव🗳️ की सिफारिश कर सकती है सरकार- सूत्र* - जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले के बाद मोदी सरकार ने वादा किया था कि वहां जल्द ही विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे। सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक सरकार वहां अगले नौ महीनों के भीतर वहां विधानसभा चुनाव के लिए सिफारिश कर सकती है।


📰 *रासायनिक🔫 हथियारों के खतरे को लेकर डीआरडीई अधिकारियों के साथ रक्षा मंत्री ने की बैठक* - राजनाथ सिंह ने रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खतरे पर कहा कि बायोलॉजिकल और कैमिकल टेररिज्म के खतरे की आशंकाएं है। टेररिस्ट अब किसी भी तरह का हमला कर सकते है, हमारे पड़ोसी देश को सब जानते है। इसलिए हर तरह के अटैक से निपटने के लिए हमें तैयार रहना है। 


📰 *👉एनएसडबल्यू में अब अगले साल से पढ़ाया जाएगा हिंदी और तमिल* - 


📰 *पश्चिम बंगाल: हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स यूनिट में लगी आग, 10 से ज्यादा लोग घायल* - पश्चिम बंगाल के हल्दिया में स्थित पेट्रोकेमिकल्स की नेफ्था क्रैकर यूनिट में आग लगने की वजह से 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि यूनिट में यह आग कैसे लगी। 


📰 *शोरूम से नई 🛵स्कूटी लेकर निकला शख्स, पुलिस ने काट दिया 1 लाख का💴 चालान* - नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लगातार लोगों के चालान कट रहे हैं। इन चालानों की कीमत हजारों में हैं। ओडिशा में भारी जुर्माने का ऐसा ही मामला सामने आया है। कटक ट्रांसपोर्ट ऑफिस ने नई नवेली एक्टिवा पर बिना रजिस्ट्रेशन पेपर के ड्राइव करने पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है


Post Top Ad