शाम की खबरें प्रमुख 19 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 19, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 19 सितम्बर 2019*

📰 *जादवपुर 👉यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुलसुप्रियो के साथ धक्का-मुक्की* - पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव कर धक्का-मुक्की कर दी। उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। सुप्रियो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करने के लिए विश्वविद्यालय आए थे


📰 *अर्थव्यवस्था की सेहत को सुधारने की कवायद, वित्त मंत्री बोलीं- बैंक ज्यादा से ज्यादा कर्ज दें* - सरकार ने बैंकों से कहा कि वे मार्च, 2020 तक सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के दबाव वाले कर्ज को गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घोषित नहीं करें। साथ ही सरकार ने बैंकों से एमएसएमई के कर्ज के पुनर्गठन पर काम करने को कहा है। 


📰 *डेविड कैमरन ने किताब में किया खुलासा- मनमोहन सिंह ने पाक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की बात🗣️ कही थी* - ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 'संत पुरुष' बताया। इस दौरान कैमरन ने कहा कि मनमोहन सिंह ने उन्हें बताया था कि अगर मुंबई की तरह दूसरा आतंकवादी हमला हुआ तो पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी होगी।


📰 *🤜ओडिशा में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या मामले में दोषी को फांसी की सजा* - विशेष सरकारी वकील एके नायक ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं विशेष पोस्को अदालत की न्यायाधीश वंदना कार ने मोहम्मद मुश्ताक को धारा 302 (हत्या) और भादंसं की अन्य धाराओं तथा बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की धारा छह के तहत दोषी ठहराने के बाद उसे मृत्युदण्ड सुनाया है। 


📰 *दिल्‍ली के👉 चांदनी चौक के आप विधायक अलका लांबा अयोग्य घोषित* - चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक और हाल ही कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांगा को दिल्‍ली विधानसभा अध्‍यक्ष राम निवास गोयल ने अयोग्‍य घोषित कर दिया है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद से 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने अलका लांबा को अयोग्य घोषित करने की याचिका लगाई थी। 


📰 *वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया नए वायुसेना प्रमुख नियुक्त* - वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को नया वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को ये जानकारी दी है।


📰 *पंजाब 👉कैबिनेट ने युवाओं को स्मार्टफोन देने की योजना को दी मंजूरी* - पंजाब मंत्रिमंडल ने युवाओं को स्मार्टफोन बांटने की स्कीम को मंजूरी दे दी। इस योजना की शुरुआत इसी साल दिसंबर से होगी। पहले चरण में उन लड़कियों को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे जिन लड़कियों के पास स्मार्टफोन नहीं है और वे कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्रा हैं। *


📰 *एयर✈️ इंडिया के विनिवेश मुद्दे पर हुई मंत्री समूह की बैठक* - एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर गुरुवार को गृहमंत्रालय में मंत्रियों की समूह की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के बाद केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि मैं कोई भी घोषणा करने की स्थिति में नहीं हूं। हां, बैठक हुई थी, कृपया प्रक्रिया को आगे बढ़ने दें। बैठक काफी अहम थी इसमें सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है। 


📰 *दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई कम करने पर भड़कीं साध्वी प्रज्ञा* - मध्य प्रदेश में दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई कम करने के शासनादेश के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ऐतराज जताया। गुरुवार को प्रतिमा बनाने वालों से मुलाकात करने के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ताजिए पर भी आपत्ति उठाए, सिर्फ हिंदू त्योहारों को टारगेट करना बंद करे। 


📰 *टैक्स पर भी आर्थिक मंदी का बुरा असर, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आई भारी गिरावट* - साल 2019-2020 के पहले साढ़े पांच महीने में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन यानी कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।


 *👉पीएम मोदी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं ममता बनर्जी* - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। जबकि एक दिन पहले बुधवार को ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं थीं। 


*👉शुक्रवार से देश के 70 शहरों में स्कूली बच्चे करेंगे स्ट्राइक* - जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध ठोस ऐक्शन के लिये 20 सितंबर यानी शुक्रवार से पूरे देश के 70 जिलों में स्कूल बच्चे एक साथ स्‍ट्राइक शुरू करेंगे और अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखेंगे।


📰 *उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पलटा सरकार का फैसला, 👉दो से ज्यादा बच्चे वाले लड़ सकेंगे 🗳️पंचायत चुनाव* - उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने कहा कि अब राज्य में दो से अधिक बच्चे वाले भी अब पंचायत चुनाव लड़ सकेंगे।


📰 *राजीव कुमार और सीबीआई की अर्जियों पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला* - पश्चिम बंगाल के अलीपोर कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सीआईडी के एडीजी राजीव कुमार और सीबीआई की अर्जियों पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। सीबीआई ने कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने को लेकर अदालत में अर्जी दी है। वहीं राजीव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी दी है


Post Top Ad