शाम की खबरें प्रमुख 14 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 14, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 14 सितंबर 2019*

📰 *दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ाई 30 करोड़ की ड्रग्स 👈* - नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये तीनों नागरिक अफगानिस्तान के कंधार से अपने पेट में हेरोइन छुपा कर लाए थे


📰 *मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नीरज सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त* - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईआरएस नीरज सिंह और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत 6 जगहों पर छापेमारी की। इनमें कोलकाता, मुंबई और पटना में 2-2 जगहों पर छापेमारी की गई। वहीं ईडी ने इस दौरान कई संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक खाते और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। *


📰 *एक🗣️साल में इतना काम किया है उतना चुनी हुई सरकारें भी नहीं करती : सत्‍यपाल मलिक* - जम्मू- कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि देशवासियों को लगता है कि राज्यपाल एक ऐसा व्यक्ति होता है जो गोल्फ खेलता है और लोगों के लिए कुछ नहीं करता। वह अपने कार्यकाल के दौरान केवल आराम करता है। 


 *👉पंजाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर बनेरहेंगे ये नेता, पार्टी ने इस्तीफा कियानामंजूर* - ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को सुनील जाखड़ का इस्तीफा नामंजूर कर लिया। उन्होंने तीन महीने पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-YT71)*


📰 *हिंदी पर काटजू और कुमार विश्वास में ट्विटर पर 'जंग', कहा- व्याधि पीड़ित* - हिंदी दिवस पर जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक लेख लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदी आम आदमी की भाषा नहीं है। उन्होंने अपने लेख में लिखा कि हिंदी को अंग्रेजों ने भारतीय लोगों को बांटने के लिए बनाया था। काटजू ने अपने लेख को आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास समेत कई दिग्गज हस्तियों को टैग करके पोस्ट किया। 


📰 *महाराष्ट्र में सीटों पर अनबन के बीच शिवसेना का सरकार पर🗣️ हमला* - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बटवारें के अनबन के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मौजूदा मोदी सरकार की आर्थित नीतियों को लेकर निशाना साधा है। सामना के संपादकीय में 'हेडलाइन्स मैनेजमेंट' को लेकर एक लिखा गया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह की बातों पर गौर करने की सलाह दी गई है


📰 *महाराष्ट्र विधानसभा 🗳️चुनावः कांग्रेस सीईसी की बैठक में 50 उम्मीदवारों के नाम तय* - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं कांग्रेस ने करीब 50 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। कांग्रेस की ओर से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इस बात पर फैसला हुआ। बैठक के दौरान पार्टी ने तय किया कि ज्यादातर विधायकों को इस बार भी टिकट दिया जाएगा। 


📰 *हाउसिंग 👉सेक्टर को 10 हजार करोड़ और एक्सपोर्ट को 50 हजार करोड़ की मदद का 🗣️ऐलान* - देश की मंद पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार अलग-अलग सेक्टरों को बूस्टर डोज दे रही है। इसी क्रम में शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हाउसिंग क्षेत्र को गति देने के लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का फंड 60 प्रतिशत तक पूरे हो गए लटके प्रॉजेक्ट को देने की घोषणा की है।


📰 *सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस निराशाजनक, अर्थव्यवस्था संकट से बेखबर हैं वित्त मंत्री : 🗣️कांग्रेस* - अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संवाददाता सम्मेलन को 'निराशाजनक और नीरस' करार देते हुए कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि निर्मला इस संकट को लेकर बेखबर हैं और इससे उबरने के लिये सरकार के पास कोई दृष्टि नहीं है।


📰 *अमित शाहके बयान पर अब पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी 🗣️ने किया विरोध* - गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा हिंदी भाषा पर दिए गए बयान का भारी विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने भी अमित शाह के बयान का विरोध किया है। उन्होंने अमित शाह के बयान पर एक ट्वीट किया है।


Post Top Ad