शाम की खबरें प्रमुख 11 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 11 सितंबर 2019*

📰 *भारत ने दिखाई ताकत, पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का किया सफल परीक्षण* - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में फायरिंग रेंज से मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण है, जिसे भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए विकसित किया जा रहा है


 *👉गुजरात के बाद अब केरल कम करेगा ट्रैफिक चालानों की रकम* - केरल के राज्य के परिवहन मंत्री एके ससीन्द्रन ने बुधवार को कहा कि, केरल सरकार ने यह जांच करना शुरू कर दिया है कि हाल ही में बढ़े हुए ट्रैफ़िक जुर्माना को कैसे कम किया जा सकता है। मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं


📰 *वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाला: कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ी* - दिल्ली की अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत को बुधवार को पांच दिन के लिए और बढ़ा दिया है। 


📰 *महाराष्ट्र में एनसीपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री गणेश नाईक बीजेपी में हुए शामिल* - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गणेश नाइक ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहे


📰 *गाय पर गरमाई सियासत: पीएम मोदी के 🗣️बयान पर लेफ्ट, कांग्रेस और ओवैसी का पलटवार* - गाय को केंद्र में रखकर हुए विवादों और बहस पर मोदी ने कहा था कि 'ॐ' शब्द सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं जबकि कुछ लोगों के कान में 'गाय' शब्द सुनाई देता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं। 


📰 *अब प्राइवेट चैनलों पर सांकेतिक भाषा में भी होगा समाचार बुलेटिन का प्रसारण* - केंद्र की मोदी सरकार ने दिव्यांगों (विशेष रूप से विकलांग व्यक्ति) को लेकर एक नई पहल करने जा रही है। सरकार ने निर्यण लिया है कि, अब देश के सभी प्राइवेट न्यूज चैनलों को सप्ताह में एक दिन सांकेतिक भाषा में समाचार बुलेटिन जारी करना होगा


📰 *तिहाड़ ⛓️जेल से चिदंबरम ने कराया ट्वीट, मुझे अर्थव्यवस्था की गहरी चिंता* - आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। चिंदबरम के ट्विटर हैंडल से इसको लेकर ट्वीट किया गया है। इसमें चिदंबरम की ओर से कहा गया है कि उन्होंने अपने परिवार को अपनी तरफ से ट्वीट करने को कहा है।


📰 *🤜दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अब नहीं मिलेगी वीआईपी सुविधा* - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों से वीआईपी कल्चर खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के स्वास्थ विभाग को सरकारी अस्पतालों में वीआईपी कल्चर खत्म करने का आदेश दिया है


*👉मोटर व्हीकल एक्ट खिलाफ सड़क पर उतरी युवा कांग्रेस* - संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस (आइवाईसी) ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 


 *👉नेशनल इंटेलीजेंस ग्रिड को मिलेगा अब घरेलू यात्रियों का डेटा* - नेशनल इंटेलीजेंस ग्रिड (नेटग्रिड) ने विमानन मंत्रालय और उद्योग नियामक से कहा है कि वे भारतीय विमानों में उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों का डेटा दे। इसका मकसद विशिष्ट घरेलू मार्गों पर उड़ान भरने वाले स्थानीय निवासियों के लिए एक व्यापक डेटाबेस तक केंद्रीय पहुंच बनाना है। 


📰 *नैफेड किसानों से सीधे खरीदेगा 5500 करोड़ रुपए के कश्मीरी सेब* - जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत सरकार कश्मीर घाटी के विकास में तेजी से लग गई है। पर्यटन के बाद कश्मीरियों की आमदनी के सबसे बड़े स्रोत कश्मीरी सेब की खरीदारी के लिए सरकार ने मिशन एप्पल के तहत नैफेड को कश्मीरी सेब की खरीदारी जिम्मेदारी सौंपी है। नैफेड न्यूनतम समर्थन मूल्य से 10 रुपए अधिक मूल्य पर सेब खरीदेगा


📰 *जयंती विशेष: भूदान तथा सर्वोदय आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे करे गांधीजी ने बताया🗣️ था पहला सत्याग्रही* - भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, महान विचारक तथा प्रसिद्ध गांधीवादी नेता आचार्य विनोबा भावे की आज जयंती है। उनका मूल नाम विनायक नरहरी भावे था। आचार्य विनोबा भावे की ख्याति भारत में भूदान तथा सर्वोदय आंदोलन के प्रणेता के रूप में रही है। वह गांधीजी की तरह ही अहिंसा के पुजारी थे।


Post Top Ad