शाम की खबरेंप्रमुख 16 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 16, 2019

शाम की खबरेंप्रमुख 16 सितम्बर 2019*

📰 *बंगला न खाली करने वाले 80 सांसदों की मुश्किलें बढ़नी तय, आया नया कानून* - सरकारी बंगलों में अनधिकृत तौर पर काबिज लोगों की सरकारी आवासीय संपत्तियों से बेदखली के लिये हाल ही में संसद द्वारा पारित सख्त कानून रविवार से लागू होने के बाद उन पूर्व सांसदों की भी मुश्किलें बढ़ना तय है जिन्होंने लोकसभा चुनाव हारने के बाद अभी तक लुटियन दिल्ली में स्थित सरकारी बंगला खाली नहीं किया है। 


📰 *टेरर फंडिंगकेस: रिश्वत के दोषी पाए गए एनआईए के👉 3 अधिकारी, गृह मंत्रालय ने किया 👊सस्पेंड* - टेरर फंडिंग में रिश्वत लेने के मामले में एनआईए के तीन अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। तीनों ही अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एसपी विशाल गर्ग, निशांत सिंह और मिथिलेश कुमार को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले मामला सामने आने के बाद एनआईए ने तीनों अधिकारियों का तबादला कर दिया था। *


*👉एससी में अभी शामिल नहीं होंगी 17 ओबीसी जातियां, हाईकोर्ट का स्टे* - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के 17 ओबीसी जातियों को एससी में शामिल करने के फैसले पर रोक लगा दी है। 24 जून के यूपी सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए नोटिस भेजा है। साथ ही कोर्ट ने राज्य के समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह को हलफनामा दायर करने के निर्देश भी दिए हैं।                                          *मोदी के जन्मदिन पर काटा जाएगा 👉700 फुट लंबा और 7000 किलो वजन का केक* - पीएम मोदी के जन्मदिन को सूरत की एक बेकरी ने 7000 किलो का 700 फीट लंबा केक के साथ मनाने जा रही है। इसे 'केक अगेंस्ट करप्शन' नाम दिया गया है। *


📰 *करतारपुरकॉरिडोर 9 नवंबर से भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिये खोला जाएगा* - पाकिस्तान ने सोमवार को घोषणा की कि करतारपुर गलियारा (कॉरिडोर) नौ नवंबर को भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया जाएगा। पाकिस्तान ने यह एलान जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के भारत सरकार के फैसले के बाद नयी दिल्ली के साथ बीच उपजे विवाद के बीच किया है। 


*👉बीजेपी-शिवसेना में सबकुछ ठीक नहीं, उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से 🗣️कहा- सभी सीटों पर लड़ने के लिए तैयार रहें* - महाराष्ट्र में किसी भी समय विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी लेकिन बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच अब भी फंसा है।हालांकि दोनों ही पार्टियों के प्रमुख लगातार गठबंधन बरकरार रहने का दावा जरुर कर रहे हैं, लेकिन बंद कमरे में होने वाली बैठकों में दोनों ही पार्टी के नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं को अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करने के निर्देश भी दे रहे हैं। 


📰 *मुजफ्फरपुर बालिका-गृह कांड पीड़िता से बलात्कार: एनएचआरसी ने बिहार सरकार को जारी किया नोटिस* - बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड का मामला एक बार फिर तुल पकड़ लिया है। बालिका गृह में रह चुकी एक पीड़िता ने बेतिया में अपने साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। 


📰 *डीके शिवकुमार की जमानत याचिका का ईडी ने किया 🗣️विरोध, कहा- जेल में हो सकता है 👨‍⚕️इलाज* - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी ने कहा कि मेडिकल परीक्षण में ऐसी कोई चीज नहीं बताई गई है जिसका इलाज जेल के अस्पताल में नहीं किया जा सकता है। ईडी ने कहा कि पूछताछ में डीके शिवकुमार सहयोग नहीं कर रहे हैं। 


📰 *मोटर व्हीकल एकट- इस राज्य में जुर्माना नहीं लेगी पुलिस, देगी फ्री हेलमेट* - हैदराबाद की रजाकोंडा पुलिस ने रविवार से एक स्पेशल मुहिम शुरू की है, जिसके तहत उसने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की सहायता करने का फैसला किया है। अपनी इस मुहिम के तहत वहां की पुलिस जिन लोगों के पास हेलमेट नहीं है, उन्हें मुफ्त में ही हेलमेट दे रही है। 


📰 *चिदंबरम के पूर्व निजी सचिव को ईडी का समन, तीसरी बार करेगी 🗣️पूछताछ* - पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पूर्व निजी सचिव केवीके पेरुमल को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। ईडी ने 18 सितंबर को पेरुमल को पेश होने को कहा है। उनसे तीसरी बार ईडी पूछताछ करेगी। बता दें कि INX मीडिया मामले में चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 19 सितंबर को खत्म हो रही है। *                    - *वायुसेना की इस महिला अफसर ने रचा इतिहास, बनीं पहली सैन्यराजनयिक* - विंग कमांडर अंजलि सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं जो विदेश में भारतीय मिशन में एक सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होंगी।अंजलि सिंह को 10 सितंबर को रूस में भारतीय दूतावास में डिप्टी एयर अटैच के रूप में तैनात किया गया है. पाकिस्तान की नापाक हरकत: पुंछ में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, फायरिंग में 4 भारतीयजवान घायल* - कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान लगातार सीमापार से फायरिंग कर रहा है। आज पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान की सेना ने मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इसमें सेना के चार जवान घायल हो गए हैं। *                     -*👉पीएम मोदी से मिल सकती हैं ममताबनर्जी, प्रशासनिक मुद्दों पर होगी🗣️ चर्चा* - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात कर सकती हैं। पश्चिम बंगाल सचिवालय के सूत्रों ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है। सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। 


📰 *केजरीवालके सरकारी स्कूल ने पाई नंबर वन रैंकिंग, देशभर में बना अव्वल* - राजधानी दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका को देश का नंबर वन स्कूल चुना गया है। एजुकेशन वर्ल्ड नाम की शैक्षिक पोर्टल ने देश के सबसे अच्छे स्कूलों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें दिल्ली सरकार के इस स्कूल को पहला पायदान मिला है। 


Post Top Ad