सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर जाने का फैसला बदला, कहा- ‘पार्टी हर स्‍तर पर आजम के साथ’ ! - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 9, 2019

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर जाने का फैसला बदला, कहा- ‘पार्टी हर स्‍तर पर आजम के साथ’ !

सोमवार 9 सितंबर 2019समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को ने आज और कल का अपना दो दिन का रामपुर दौरा टाल दिया है. वह आज सपा सांसद आजम खान के समर्थन करने के लिए रामपुर पहुंच जा रहे थे. अब वह और सपा कार्यकर्ता 13 व 14 सितंबर को रामपुर जाएंगे.



लखनऊ में सोमवार को उन्‍होंने प्रेस कॉंन्‍फ्रेंस करके यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि प्रशासन ने मेरे कार्यक्रम की मिनट टू मिनट जानकारी मांगी थी. हम लोगों की ओर से यह जानकारी दी गई, लेकिन प्रशासन की ओर से हमें दौरे की अनुमति नहीं दी गई. हमने 8 सितंबर को प्रशासन को सारी जानकारी दी थी. लेकिन फिर भी अनुम‍ति नहीं मिली.


उन्‍होंने कहा कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में बच्‍चों का भविष्‍य बन रहा है. इसी यूनिवर्सिटी के कारण उन पर केस किए गए हैं. पार्टी हर स्‍तर पर आजम खान के साथ हैं. रामपुर जिलाधिकारी ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने उनको आने से मना नहीं किया है. वो जेड प्लस सिक्योरिटी रखते हैं. हमने उनको पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में रुकने की अनुमति नहीं दी है. क्योंकि वो बहुत व्यस्त जगह पर है और जब कार्यकर्ता वहां जाएंगे तो वहां दिक्कत हो सकती है. बाकी उन्होंने अपना कोई प्रोग्राम डिटेल्स नहीं भेजे हैं तो हमें ज्ञात नहीं है कि वो प्रदर्शन करेंगे या नहीं. बाकी उनके आने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. 


सपा सांसद आजम खान का समर्थन करने के लिए रामपुर पहुंच रहे थे. इसके मद्देनजर रामपुर के जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखा था. पत्र में मांग की गई थी कि रामपुर में अखिलेश यादव के दौरे पर रोक लगाई जाए. वहीं 10 सितंबर को मुहर्रम के चलते जिले में धारा 144 लागू की गई है. इसके चलते प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं को यहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है.                                 गौरतलब है कि रामपुर में आजम खान के भूमाफिया घोषित होने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनके समर्थन में खुलकर सामने आए थे. मुलायम सिंह यादव ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्याथ से भी बात करने की बात कही थी. इसके बाद अब अखिलेश यादव ने मोर्चा संभालने का निर्णय लिया है. भूमाफिया आजम खान के समर्थन में समाजवादी पार्टी सोमवार को सड़कों पर उतरेगी.


Post Top Ad