सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी पर ड्रोन अटैक, लगी भीषण आग     शनिवार 14 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 15, 2019

सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी पर ड्रोन अटैक, लगी भीषण आग     शनिवार 14 सितंबर 2019

सऊदी अरब स्थित दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी के दो संयंत्रों पर ड्रोन अटैक हुआ है. इसके बाद वहां भयंकर आग लग गई. इस घटना के एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमले वाले इलाके से आग की लपटें और धुंए का जबरदस्त गुबार उठ रहा है. इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. दरअसल, सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि शनिवार तड़के सुबह तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हमला हुआ है. ये दोनों तेल संयंत्र अब्कैक और खुरैस इलाके में स्थित हैं. बताया जा रहा है कि हमले में दस के आसपास ड्रोन भेजे गए थे. 






न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी ने बताया, 'अरामको के औद्योगिक सुरक्षा दलों ने अब्कैक और खुरैस संयंत्रों में ड्रोन हमले के कारण लगी आग से निपटना शुरू किया और आग पर काबू पा लिया गया है.'




 


अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमले में कितने लोग घायल हुए हैं और इससे किस तरह निपटा गया है. संयत्रों में लगी आग के बाद का एक वीडियो जरूर वायरल हो रहा है लेकिन उसमें सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है. दोनों संयंत्रों में आग की घटना ड्रोन हमले के बाद हुई है. 

 

 









قناة أحرار@QanatAhrar




 





سحب الدخان تغطي سماء والإحتلال السعودي عاجز عن التعامل مع تداعيات ما بعد الغارات اليمنية كما كان عاجزاً في التصدي لها.












قناة أحرار@QanatAhrar




 

سحب الدخان تغطي سماء والإحتلال السعودي عاجز عن التعامل مع تداعيات ما بعد الغارات اليمنية كما كان عاجزاً في التصدي لها.2



 






 


40 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


इस हमले के बाद सऊदी अरब की तेल कंपनी और उसके समझौते को लेकर कुछ देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. अरामको सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी है और राजस्व के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है.








पिछले कुछ महीनों में हूती विद्रोही संगठन ने सऊदी अरब के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमलों से कई बार हमला किया है. इतना ही नहीं पिछले महीने तेल कंपनी अरामको के प्राकृतिक गैस के सेंटर पर भी हमला हुआ था. यह हमला भी हूती संगठन ने ही किया था. 


Post Top Ad