संगरूर में खेल मंत्री की गाड़ी का घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज-कई महिला टीचर घायल , शनिवार 14 सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 14, 2019

संगरूर में खेल मंत्री की गाड़ी का घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज-कई महिला टीचर घायल , शनिवार 14 सितंबर 2019 


संगरूर- लंबे समय से अपनी मांगों के समर्थन में धरना -प्रदर्शन पर उतारू पंजाब के अध्यापकों को तितर बितर करने के लिये पुलिस को उस समय लाठीचार्ज करना पड़ा जब ये शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के घर का घेराव करने जा रहे थे और सामने से आते खेल मंत्री गुरमीत राणा सोढी की गाड़ी को घेरकर नारेबाजी कर रहे थे।किसी को कुछ समझ नहीं आया और पुलिस भी हक्की बक्की रह गई।  सोढी यहां एथलीट मीट का उद्घाटन करने आए थे। कई टीचर्स यूनियन मिलकर धरने रोष प्रदर्शन कर रही हैं। सभी ने मिलकर राणा की गाड़ी का घेराव किया तो वे नीचे उतर आये और सहानुभूतिपूर्वक उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया कि वो उनकी मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे । इससे पहले नारेबाजी के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कई टीचर्स घायल हो गए। इनमें महिला अध्यापक ज्यादा हैं।यूनियन के अध्यक्ष दविंदर सिंह का कहना है कि अब चाहे लाठी खानी पड़ें या गोलियां ,संघर्ष तो मांगें माने जाने तक जारी रहेगा। सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है । खेल मंत्री ने अध्यापकों की मांगों को सुना। उन्होंने अध्यापकों को उनकी मांगें कैप्टन अमरिंदर सिंह के ध्यान में लाने व इनका जल्द समाधान करवाने का भरोसा दिलाया।



Post Top Ad