सहयोग विकास समिति द्वाराआदरणीय श्री आशुतोष टंडनजी ( नगर विकास मंत्री ) को सम्मानित किया गया मंगलवार 10 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 10, 2019

सहयोग विकास समिति द्वाराआदरणीय श्री आशुतोष टंडनजी ( नगर विकास मंत्री ) को सम्मानित किया गया मंगलवार 10 सितंबर 2019


लखनऊ। (उत्तर प्रदेश )आज सहयोग विकास समिति द्वारा आदरणीय श्री आशुतोष टंडन जी ( नगर विकास मंत्री ) को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सहयोग गौरव सम्मान प्रदान किया गया ।इंदिरानगर क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न समस्याओं जल भराव, साफ-सफाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इंदिरानगर ब्लाक ई डब्ल्यू एस कालोनी, पुराना पिकनिक स्पाट रोड और सटे मुंशी पुरवा गाॅव ,इन्दिरा नगर, लखनऊ में 15 वर्षों से जल भराव की गम्भीर समस्या बनी हुई हैं ।सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार ने बताया बरसात में यहां चार -चार फुट सीवर और नाले का पानी भर जाता है । जिससे चारों ओर गंदगी और बदबू फैल जाती है । लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते है । रात रात भर जागकर घरो से पानी निकालते हैं ।बहुत से लोग परेशान होकर घर बेच चुके हैं, और कुछ पलायन को मजबूर हैं । बरसात इस क्षेत्र में गंदगी और मच्छरों का काल लेकर आती हैं ।पिछले कई वर्षों में यहां डेंगू बुखार और मलेरिया से दसियों युवा और बच्चों की अकाल मृत्यु हो चुकी हैं ।शासन और स्थानीय नेताओं, नगर आयुक्त को सैकड़ों बार अवगत कराया गया, और प्राथना पत्र दिया गया है । परंतु केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है ।नाले की सफाई बहुत कहने पर केवल खानापूर्ति के रूप में हुई है । अभी भी बहुत जगह कूड़ा भरा हुआ है । रसूखदार लोगों ने नाले पर निर्माण करा लिया है, उनके कहने पर अधिकारी नालों की सफाई भी ढंग से नहीं करते हैं ।मोहल्ले की समस्या की गम्भीरता को देखते हुए इसे तत्काल हल किया जाए ।




इस अवसर पर सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार, संरक्षक जगदीश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी,उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, महासचिव सुनील रावत,संगठन सचिव नागेश प्रजापति, सह मीडिया प्रभारी सूरज कुमार, गोविंद कश्यप आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे ।



Post Top Ad