सावधान : Google पर भूलकर भी Search ना करें ये 10 बातें, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप बुधवारा 18 सितंबर, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 18, 2019

सावधान : Google पर भूलकर भी Search ना करें ये 10 बातें, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप बुधवारा 18 सितंबर, 2019


नई दिल्ली आज के समय में हर कोई व्यक्ति किसी भी तरह की कोई चीज खरीदने, जानकारी प्राप्त करने आदि हर तरह की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। हमारी आदत ही ऐसी बन गई है कि हम कुछ भी सर्च करने के लिए सीधा गूगल खोल लेते हैं। मगर हम कभी ये नहीं सोचते कि जो भी जानकारी हमें गूगल देता है उस कंटेट को वह खुद नहीं बनाता है, बल्कि ये सिर्फ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यहां यूज़र्स के सर्च के आधार पर अलग-अलग वेबसाइट की लिंक दिखाई देती है। तो ज़रूरी नहीं कि आप जो भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं वह सब सही और सटीक ही है। आइए हम आपको ऐसी 10 चीज़ों के बारे में बताते हैं, जिससे गूगल पर सर्च करने से हमेशा बचें रहेंगे।                    ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर सर्च





हम आपको बता दें कि कभी भी अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट को गूगल पर सर्च ना करें। ऐसा आप तभी करें जब तक आपको उसका सही URL ना पता हो। ऐसा इसलिए कि हो सकता है कि आप ऑफिशियल वेबसाइट की जगह अपने बैंक का लॉगइन पासवर्ड किसी फेक वेबसाइट पर डाल दें, जिससे हैकर्स आपकी डिटेल का गलत फायदा उठा सकते हैं। 


कोई भी कंपनी का customer care नंबर
जालसाज फेक बिज़नेस लिस्टिंग और गलत कस्टमर केयर नंबर बना कर यूज़र्स को चूना लगाते हैं। गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च सबसे आम स्कैम है।



ऐप्स व सॉफ्टवेयर डाउनलोड


मोबाइल ऐप्स के लिए हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर Google Play या ऐप स्टोर का इस्तेमाल करना चाहिए। गूगल पर ऐप्स और सॉफ्टवेयर सर्च करने पर आप मैलवेयर का शिकार हो सकते हैं।


दवा या बीमारी की जानकारी
बीमार होने पर कभी भी डॉक्टर को छोड़ गूगल पर इलाज ना सर्च करें। साथ ही कभी भी गूगल पर बीमारी से जुड़ी जानकारी के आधार पर दवा ना खरीदें। 


पर्सनल फाइनेंस और स्टॉक मार्केट की सलाह
गूगल पर कभी पर्सनल फाइनेंस और स्टॉक मार्केट की सलाह नहीं लेनी चाहिए। गूगल सर्च करने पर हमें कोई ऑथेंटिक सोर्स नहीं मिलता है। ऐसे में हमें लेन-देन से जुड़ा चूना लग सकता है।


सरकारी वेबसाइट
स्कैमर्स सबसे ज़्यादा सरकारी वेसबाइट, जैसे बैंकिंग की, म्युनिसिपैलिटी या फिर अस्पताल की वेबसाइट को निशाना बनाते हैं। इसलिए ये जानने कि ओरिजनल वेबसाइट की पहचान करना मुश्किल होता है।


सोशल मीडिया लॉगइन पेज
सोशल मीडिया एक्सेस करने के लिए हमेशा डायरेक्ट उसका URL लिखें। गूगल पर किसी भी सोशल मीडिया का login पेज सर्च करना खतरा हो सकता है।


ई-कॉमर्स वेबसाइट ऑफर्स
गूगल पर e-commerce वेबसाइट के ऑफर्स के फेक पेज की भरमार है। स्पैमर्स लोगों मैलिशियल वेबसाइट से यूज़र्स की बैंकिंग डिटेल चुरा लेते हैं।


फ्री में एंटी-वायरस
गूगल पर एंटी-वायरस ऐप्स और सॉफ्टवेयर सर्च करने से बचें। ऐसे में ओरिजिनल ऐप्स को पहचानना मुशकिल होता है और इससे आपकी डिवाइस में वायरस आने का खतरा रहता है।


कूपन कोड
अगर आपको शॉपिंग के लिए कूपन कोड मिलता है तो ठीक है। लेकिन कभी भी गूगल पर कूपन कोड सर्च ना करें, क्योंकि कई बार फेक वेबसाइट सस्ते कूपन्स बेचकर आपको लुभा सकती है। इससे आपकी बैंकिग डिटेल चोरी होने का खतरा रहता है।




Post Top Ad