फेस्टिव सीजन से पहले 6 करोड़ पीएफ धारकों को तोहफा, मिलेगा 8.65 फीसदी ब्याज  मंगलवार 17 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 17, 2019

फेस्टिव सीजन से पहले 6 करोड़ पीएफ धारकों को तोहफा, मिलेगा 8.65 फीसदी ब्याज  मंगलवार 17 सितंबर 2019


नई दिल्ली ईपीएफओ के 6 करोड़ अंशधारकों के लिए खुशखबरी है। वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने फरवरी में इस ब्याज दर को प्रवानगी दे दी थी और प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था। आज श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब  2018-19 के लिए पीएफ धारकों को जमा अंशदान पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा। 2017-18 के लिए ब्याज दर 8.55 फीसदी थी।पीएफ के ब्याज पर लंबे समय से वित्त मंत्रालय और श्रम मंत्रालय के बीच सहमति नहीं बन पाई थी। श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार और वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने पिछले महीने ही इस मुद्दे को लेकर बैठक की थी। इसी बैठक में श्रम और वित्त मंत्रालय के बीच सहमति बनी थी। अब संतोष कुमार गंगवार का कहना है कि त्योहारी सीजन से पहले ही सभी खाताधारकों के खाते में ब्याज की रकम क्रेडिट कर दी जाएगी।



Post Top Ad