पाकिस्तानी प्रमोटर का न्यौता कबूलने पर विवादों में आए दिलजीत दोसांझ ! बुधवार 11 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2019

पाकिस्तानी प्रमोटर का न्यौता कबूलने पर विवादों में आए दिलजीत दोसांझ ! बुधवार 11 सितंबर 2019

पाकिस्तान में परफॉर्म करने के बाद गायक मीका सिंह का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और गायक-अभिनेता मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने विदेश मंत्रालय से दिलजीत दोसांझ का वीजा रद्द करने की मांग की है। पाकिस्तानी प्रमोटर रेहान सिद्दीकी के निमंत्रण पर दिलजीत दोसांझ 21 सितंबर को अमेरिका में परफॉर्म करने वाले हैं। जिसके बाद दिलजीत का ये फैसला एफडब्ल्यूआईसीई को रास नहीं आया।                        एफडब्ल्यूआईसीई ने विदेश मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी जिसमें कहा गया है कि 'दिलजीत दोसांझ एक अच्छे गायक और कलाकार हैं लेकिन पाकिस्तान के रहने वाले रेहान सिद्दीकी के निमंत्रण को स्वीकार करने का यह सही समय नहीं है। ऐसे में हम मांग करते हैं कि उनका वीजा रद्द किया जाए।'


एफडब्ल्यूआईसीई के मुख्य सलाहकार और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा कि 'अगर एक-दो दिन में दिलजीत कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो हम उन्हें सहयोग नहीं करने के लिए नोटिस भेजेंगे। फेडरेशन ने पहले ही कहा है कि किसी भी पाकिस्तानी के लिए काम नहीं करना है ऐसे में दिलजीत क्यों लोगों की भावनाएं आहत करना चाहते हैं?'


इससे पहले मीका सिंह ने परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां कराची में 8 अगस्त को परफॉर्म किया था। इसके बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने मीका पर बैन लगा दिया गया था। उनके माफी मांगने के बाद ये बैन हटाया गया।

मीका ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मैं इसके लिए सबसे माफी मांगता हूं और आगे से ये गलती कभी नहीं होगी। उन्होंने कहा था कि अगर किसी को वीजा मिलेगा तो, कोई भी जाएगा। आपको मिलेगा तो आप भी जाएंगे। मुझे मिल गया था मैं चला गया।' मीका ने बताया कि वो बहुत पहले अपने आयोजकों से वादा कर चुके थे।



Post Top Ad